Bihar Labour Card Kanya Vivah Yojana:- श्रम संसाधन बिहार सरकार के द्वारा Bihar Labour Card Kanya Vivah Yojana के अंतगर्त भवन निर्माण से जुडी सभी निबंधित पुरुष/ महिला कामगार को तिन वर्ष तक अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर उनके दो वयस्क पुत्रियों को अथवा खुद महिला सदस्यों को (लेकिन दूसरी शादी करने वाले श्रमिक इस योजना के हक़दार नही है) 50 हजार रूपए विवाह के लिए वितीय सहायता देती है.
इस योजना की शुरुआत श्रम संसाधन बिहार सरकार के द्वारा लेबर कार्ड धारियों को आर्थिक सहयता के उदेश्य से बनाया गया है. इस योजना के लाभ लेने के लिए श्रमिक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है. इस योजना की सभी जानकारी जैसे की योग्यता, कागजात ऑनलाइन प्रकिया के साथ ऑनलाइन अप्लाई का लिंक भी निचे दी गई है. श्रमिक इस योजना की लाभ लेने के लिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरुर पढ़े.
Bihar Labour Card Kanya Vivah Yojana Overviews
Post Type | Sarkari Yojana Bihar |
Scheme Name | Bihar Labour Card Kanya Vivah Yojana | बिहार श्रमिक कार्ड कन्या विवाह योजना |
Department | Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board |
Official Website | https://bocw.bihar.gov.in/ |
Apply Mode | Online |
Who Can Apply? | भवन निर्माण से जुडी सभी निबंधित पुरुष/ महिला कामगार को तिन वर्ष तक अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर उनके दो वयस्क पुत्रियों को अथवा खुद महिला सदस्यों |
Who is Eligible | भवन निर्माण से जुडी सभी निबंधित पुरुष/ महिला कामगार को तिन वर्ष तक अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर उनके दो वयस्क पुत्रियों को अथवा खुद महिला सदस्यों को (लेकिन दूसरी शादी करने वाले श्रमिक इस योजना के हक़दार नही है |
Benefits | इस योजना के अंतगर्त 50 हजार रूपए विवाह के लिए वितीय सहायता देती है |
Bihar Labour Card क्या है?
Lebour Card kya hai:- जैसा कि नाम से पता चलता है, यह एक लेबर कार्ड है, जिसे लेबर कार्ड के साथ-साथ श्रमिक कार्ड और मजदुर कार्ड भी कहा जाता है। यह कार्ड उन लोगों के लिए बनाया गया है जो बिहार भवन निर्माण से जुडी मजदूरी करते हैं, जैसे राजमिस्त्री, बढ़ई, लोहार, पेंटर, मजदूर या किसी भी तरह का श्रम, वे सभी लोग मजदूरी के दायरे में आते हैं। गरीब मजदूरों के विकास के लिए राज्य सरकारें बिहार आवेदन ऑनलाइन लेबर कार्ड बना रही हैं और विकसित कर रही हैं ताकि गरीब मजदूर के परिवार का विकास हो सके। इसके लिए बिहार या लगभग सभी राज्यों ने एक योजना शुरू की है।
Bihar Labour Card Kanya Vivah Yojana क्या है?
इस योजना की शुरुआत श्रम संसाधन बिहार सरकार के द्वारा लेबर कार्ड धारियों को आर्थिक सहयता के उदेश्य से बनाया गया है. श्रम संसाधन बिहार सरकार के द्वारा Bihar Labour Card Kanya Vivah Yojana के अंतगर्त भवन निर्माण से जुडी सभी निबंधित पुरुष/ महिला कामगार को तिन वर्ष तक अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर उनके दो वयस्क पुत्रियों को अथवा खुद महिला सदस्यों को (लेकिन दूसरी शादी करने वाले श्रमिक इस योजना के हक़दार नही है) 50 हजार रूपए विवाह के लिए वितीय सहायता देती है. . इस योजना के लाभ लेने के लिए श्रमिक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने का प्रक्रिया निचे बताई गई है
Bihar Labour Card Kanya Vivah Yojana योग्यता
श्रमिक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
इस योजना के तहत केवल लेबर कार्ड धारको को ही लाभ दिया जाएगा
इस योजना का लाभ निबंधित पुरुष/ महिला कामगार को तिन वर्ष तक अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर उनके दो वयस्क पुत्रियों को अथवा खुद महिला सदस्यों को ही मिलता है
इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला कामगार व्यस्क होना चाहिए
दूसरी शादी करने वाले श्रमिक इस योजना के हक़दार नही है
यह योजना का लाभ बिहार अंतरजातीय योजना के अतिरिक्त दिया जाता है
Bihar Labour Card Kanya Vivah Yojana मिलाने वाले लाभ
इस योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा महिला मजदूरों/ मजदूर के पुत्रियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके तहत उन्हें शादी के लिए 50,000/- रुपये का लाभ दिया जाता है। इस योजना के तहत पंजीकृत मजदूरों को दो वयस्क पुत्रियों या स्वयं महिला सदस्य को लाभ दिया जाता है। लेकिन दूसरी बार शादी करने वाले श्रमिक इस योजना के पात्र नहीं हैं। यह योजना का लाभ बिहार अंतरजातीय योजना के अतिरिक्त दिया जाता है
Bihar Labour Card Kanya Vivah Yojana आवेदन प्रकिया
Bihar Labour Card Kanya Vivah Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे लेबर कार्ड की https://bocw.bihar.gov.in/ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
अब दिए गए Scheme Application लिंक पर क्लिक कर के Apply For Scheme के बटन पर क्लीक करे और लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर कर Show के बटन पर क्लिक करे
ब आपके सामने लेबर का सभी जानकारी दिखाई देगा. निचे आपको योजना का चयन करे का आप्शन दिखाई दे रहा होगा. योजना के बॉक्स से Financial assistance for Marriage सलेक्ट करे इसके बाद मांगे गए कुछ जरुरी दस्तावेजो को अपलोड करना कर ऑनलाइन अप्लाई करने हेतु Submit के बटन पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते है.
Bihar Labour Card धारको को और भी मिलने वाले योजना का नाम और लाभ
मातृत्व लाभ :- इस के अनुसार एक साल के सदस्यता पूरी होने पर निबंधित महिला निर्माण कामगार को प्रथम दो प्रसब के लिए प्रसब की तिथि को राज्य सरकार द्वारा अकुशल कामगार हेतु निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों के मजदूरी के समतुल्य राशि देय है. यह अनुदान स्वास्थ्य कल्याण और अन्य विभागो के अतिरिक्त है
शिक्षा के लिए वितिये सहायता :- न्यूनतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर निबंधित निर्माण मजदुर के पुत्र या पुत्री को सरकारी आई. टी .आई. या समकक्ष के लिए एकमुश्त रु.5000/-आई टी आई /आई.आई.एम . तथा आदि जैसे सरकारी उतक्रिस्ट संस्थानों में होने पर ट्यूशन फ़ीस
विवाह के लिए वितीये सहायता :- रु/- 50000/- तक निबंधित पुरुष /महिला कामगार को तीन बर्षो तक के लिए अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर उनके दो व्य्वस्क पुत्रियों को अथबा महिला सदस्य को लेकिन दूसरी शादी करने पर इस योजना के हक़दार नही है यह अंतररस्टये विवाह प्रोत्साहन योजना के अतिरिक्त है
साईकिल क्रय योजना :- न्यूनतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण करने के पश्चात साईकिल क्रय कने के उपरांत अदिकतम रु/- 3500 साईकिल क्रय का रसीद उपलब्ध कराने पर
औजार क्रय योजना :- अधिकतम रु/- 15000 निबंधित निर्माण कामगार को कौशल उन्नयन के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षनोप्रांत उनके प्रशीक्षण सम्बंधित ट्रेड का औजार
भवन मरमम्ती अनुदान योजना :- अधिकतम 20000/-तीन बर्षो की सदस्यता पूरी होने पर सिर्फ एक बार. लेकिन जिन्हें पूर्व में भवन /साईकिल या औजार के लिए राशि प्राप्त हो चूका है उन्हें यह लाभ नही दिया जाएगा
पेंशन :- न्यूनता पांच बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर तथा 60 बर्ष की आयु के पश्चात् रु- 1000 का प्रतिमाह पेंशन देय होगा. बशर्ते सामाजिक सुखा योजना के अंतर्गत पेंशन का लाभ न मिला हो
विकलांगता पेंशन :- स्थायी रूप से विकलांग आदमी को 1000/-
दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता :- रु/- 5000 निबंधित कामगार के आश्रित को
मृत्यु लाभ :- स्वाभविक मृत्यु में रु/. दो लाख /दुर्घटना मृत्यु में रु/- चार लाख यदि मृत्यु आपदा के समय होती है तो अगर अनुदान दिया गया है तो ऐसे में बोर्ड द्वारा मात्र रु/-एक लाख ही देय होगा
परिवार पेंशन :- पेंशनधारी की मृत्यु के पश्चात् पेंशनधारी को प्राप्त राशि का 50%या 100% में से जो अधिक हो
पितुत्व लाभ :- न्यूतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर पुरुष कामगार , जिनकी पत्नी बोर्ड में निबंधित नही हो , को उनकी पत्नी के प्रथम दो प्रसबो के लिए रु/- 6000 प्रति प्रसव की दर से देय होगा
नकद पुरस्कार :– न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता के पश्चात् निबंधित निर्माण मजदुर के अधिकतम दो बच्चे को बिहार राज्य के अधीन संचालीत किसी भी बोर्ड से 10th और 12th की परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 25हजार ,70%से 79.99 % तक अंक प्राप्त करने पर रु/-15000 और 60 से 69.99% तक अंक प्राप्त करने पर रु/- 10000 का लाभ प्रदान किया जाएगा
लाभार्थी को चिकित्सा सहायता:– वैसे कामगर जिन्होने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से राशी प्राप्त नही की है उन्हें असाध्य रोग की चिकित्सा हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा समतुल्य राशी
बार्षिक चिकित्सा सहायता योजना:– इसका लाभ सभी निबंघित पात्र निर्माण मजदुर को प्राप्त होगा , जिनके तहत प्रति वर्ष रु/-3000 की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अतिरित की जाएगी |
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना :- 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के निबंधित निर्माण श्रमिकों को इस योजना के अंतर्गत निर्धारित अंशदान की राशी का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा |
वार्षिक वस्त्र सहायता योजना :- इसका लाभ सभी निबंधित पात्र निर्माण श्रमिक को प्राप्त होगा | जिसके तहत प्रतिवर्ष रु. 2,500/- की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अंतरित की जाएगी |
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अयोग्य योजना :- इस योजना के अंतर्गत सामाजिक , आर्थिक एवं जातीय जनगणना , 2011 से अनाच्छिदत बोर्ड में निबंधित निर्माण श्रमिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों के चिकित्सा पर हुए वास्तविक खर्च का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा |
Bihar Labour Card Kanya Vivah Yojana आवेदन स्तिथि
Bihar Labour Card Kanya Vivah Yojana के तहत आवेदन की स्तिथि चेक करने के लिए सबसे लेबर कार्ड की https://bocw.bihar.gov.in/ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
अब दिए गए Check Scheme Application Status के आप्शन पर क्लीक Enter your Registration No./निबंधन संख्या डालकर स्तिथि चेक कर सकते है
Bihar Labour Card Kanya Vivah Yojana Apply Online Links
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Hare Rama chacha ki mil ke samne Patwa ward number 4
Labour card me online correction kaise kare
Please bataye