Bihar LRC Amin Recruitment Online Form 2022: बिहार में सविंदा पर अमीनो की 8244 पदों पर भर्ती

Bihar LRC Amin Recruitment Online Form 2022:Bihar Rajaswa Bhumi Sudhar Vibhag Recruitment 2022: बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग भर्ती 2022 (Revenue and Land Reforms Department) की तरफ से अमीन के 8244 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों के लिए सविंदा पर बिना किसी परीक्षा के ही सीधी भर्ती  के लिए अधिसूचना जारी कर online आवेदन आमंत्रित किया गया. अगर आप भी बिहार में हो रहे भूमि सर्वेषण में अमीन के पद पर काम करना चाहते तो आपके लिए अच्छी खबर है. इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अक्टूबर से 16 नवम्बर में बिच भरा जायेगा.

Bihar Amin Recruitment 2022:- सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास धारकों के पास ऑनलाइन आवेदन करने का सुनहरा मौका है। आश्चर्यजनक बात यह है कि इन पदों पर भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी। चयन मेरिट सूची बनाकर मेट्रिक और सिविल इंजीनियरिंग में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इन पदों के लिए 31000 रुपये मानदेय दिया जाएगा। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में बताएं और अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर भी करें।

Bihar LRC Amin Recruitment Online Form 2022

Post TypeJob Vacancy | (Bihar Rajaswa Bhumi Sudhar Vibhag Recruitment 2022: बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग भर्ती 2022)
Post NameBihar LRC Amin | संविदा अमीन
Avdt No.07/2022
Salary Rs. 31000/- Per Month
DepartmentsRevenue and Land Reforms Department – Government of Bihar || बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
Total Post8244
Job TypeContract Base
Apply ModeOnline
Application Date21-10-2022 to 16-11-2022
Job LocationBihar

Bihar LRC Amin Recruitment Online Form 2022 Dates

Important DatesApplication Fee
Starting Date:-21-10-2022

Last Date:-Update 16-11-2022
Na

Bihar LRC Amin Recruitment Online Form 2022 Post Details

Post NameTotal Post
Amin (सविंदा अमीन)8244
Total Post: 8244

Bihar LRC Amin Recruitment Online Form 2022 Category Post Details

TotalGeneral (UR)EWSSCSTEBCBCBC (Female)
824435257221301751422917282

Bihar LRC Amin Recruitment Online Form 2022 Educational Qualification

Post NameEducational Qualification
Amin (सविंदा अमीन)सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

Bihar LRC Amin Recruitment Online Form 2022 Age Limit

  • Minimum age limit :- 18 years.
  • Maximum age limit General (Male) :- 37 years.
  • Maximum age limit General (Female) :- 40 years.
  • Maximum age limit BC/EBC (Male & Female) :- 40 years.
  • Maximum age limit SC/ST (Male & Female) :- 42 years.

Bihar LRC Amin Recruitment Online Form 2022 Pay Scale (Salary)

31,000/- प्रतिमाह (मानदेय 24202.50 EPF & ESI सरकार का अंशदान 2797.50 मोबाइल लैपटॉप व इन्टरनेट व्यय की प्रतिपूर्ति पर 4000 प्रतिमाह 1 वर्ष तक)

विशेष सर्वेक्षण अमीन के चयन के पश्चात स्वय का लैपटॉप मोबाइल एवं इंटरनेट होना अनिवार्य है. इस हेतु उक्त नियोजित संविदा कर्मियों को 1 वर्ष तक प्रतिमा ₹4000 का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा. उसके पश्चात आगे के वर्षों के लिए मात्र इंटरनेट पर होने वाले व्यय ₹400 प्रति माह तक ही प्रतिपूर्ति नियोजन अवधि तक दी जाएगी.

Bihar LRC Amin Recruitment Online Form 2022 आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन दिनांक 21 अक्टूबर 2022 से 16 नवंबर 2022 के अपराहन 12:00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको https://online.bih.nic.in/lrc/LRCREC/Default.aspx की ऑफिसर वेबसाइट पर जाना होगा.

वहां पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके 21 अक्टूबर 2022 से ऑनलाइन मोड में फॉर्म फिल करना होगा

फॉर्म को फील करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन का फाइनल प्रिंट निकालकर अपने पास रख लेंगे और भविष्य में किसी भी प्रकार की पत्राचार है उक्त पत्र में अंकित निबंधन संख्या उल्लेख करेंगे

Bihar LRC Amin Recruitment Online Form 2022 चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया:- मैट्रिक एवं डिप्लोमा के प्राप्त अंको के प्रतिशत के आधार पर किया जायेगा. मैट्रिक के लिए अधिकतम 10 अंक का वेटेज एवं डिप्लोमा में अधिकतम 90 अंक का वेटेज के आधार पर मेघा सूची का निर्माण कर चयन की कार्रवाई की जाएगी. इस उदाहरण से समझा जा सकता है यदि किसी अभ्यर्थी को मैट्रिक में 80% एवं डिप्लोमा में 70% अंक प्राप्त है. तो ऐसी स्थिति में मैट्रिक में वेटेज (80*10 /100 बराबर 8 अंक) एवं डिप्लोमा में वेटेज (70 * 90/ 100 यानी कि 63 अंक) देय होगा. इस प्रकार मेघा सूची के निर्माण में उसे कुल वेटेज 63 +8 यानि की 71 अंक दिया जाएगा.

नोट- इस सभी पदों पर भर्ती सविंदा पर 02 सालो के लिए ली जाएगी

नोट ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिसियल अधिसूचना जरुर पढ़े

Bihar LRC Amin Recruitment Online Form 2022 Links

Official WebsiteClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

1 thought on “Bihar LRC Amin Recruitment Online Form 2022: बिहार में सविंदा पर अमीनो की 8244 पदों पर भर्ती”

Leave a Comment