Bihar Mid Day Meal Rasoiya Vacancy 2023: बिहार में बंपर बहाली, बिहार मिड मील रसोईया के 40 हजार पदों भर्ती, जल्दी देखें

Bihar Mid Day Meal Rasoiya Vacancy 2023: बिहार में मध्याह्न भोजन योजना के तहत बड़ी संख्या में भर्ती को लेकर बिहार सरकार के द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी दी गई है. यह भर्ती 40 हजार पदों पर की जाएगी. यह भर्ती बिहार में बिहार मिड मील रसोईया के पदों पर की जाएगी।बिहार में मध्याह्न भोजन योजना बिहार सरकार जल्द ही इन पदों के संबंध में आधिकारिक सूचना जारी कर आवेदन शुरू करेगी। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता काफी कम रखी जाएगी.

Bihar Mid Day Meal Rasoiya Vacancy 2023: इन पदों पर ऐसे महिलाएं जो कि 5वीं/8वीं/10वीं पास हैं उनके लिए बहुत अच्छा मौका है। इन पदों के लिए आवेदन कैसे लिए जाएंगे, इन पदों पर बहाली कैसे की जाएगी इसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है. तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी जरूर पढ़ें। इन पदों पर आवेदन करने और इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

Bihar Mid Day Meal Rasoiya Vacancy 2023: Overviews

Article NameBihar Mid Day Meal Cook Vacancy 2023: बिहार में बंपर बहाली, बिहार मिड मील रसोईया के 40 हजार पदों भर्ती, जल्दी देखें
Post TypeJobs Vacancyजॉब्स भर्ती
Post Name मिड मील रसोईया
Departmentशिक्षा विभाग, बिहार सरकार
Official Websitehttps://state.bihar.gov.in/educationbihar/CitizenHome.html
Total Post40,000+ Post
Apply ModeComing Soon
Apply Start FromUpdate Soon
Apply Last DateUpdate Soon
Short Info..Bihar Mid Day Meal Cook Vacancy 2023: बिहार में मध्याह्न भोजन योजना के तहत बड़ी संख्या में भर्ती को लेकर बिहार सरकार के द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी दी गई है. यह भर्ती 40 हजार पदों पर की जाएगी. यह भर्ती बिहार में बिहार मिड मील रसोईया के पदों पर की जाएगी।बिहार में मध्याह्न भोजन योजना बिहार सरकार जल्द ही इन पदों के संबंध में आधिकारिक सूचना जारी कर आवेदन शुरू करेगी। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता काफी कम रखी जाएगी.

Bihar Rasoiya Bharti Latest news 2023:

Bihar Mid Day Meal Cook Vacancy 2023: बिहार में मध्याह्न भोजन बनाने के लिए रसोइयों की कमी को देखते हुए बिहार मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय द्वारा 40 हजार रसोइयों की बहाली की जायेगी. आपको बता दें कि फिलहाल यह संख्या अनुमन्य है। बिहार मिड मील कुक भर्ती 2023 के लिए सभी जिला मध्याह्न भोजन योजना अधिकारियों से रिक्तियों की जानकारी मांगी गई है। अधिकारियों को 7 जुलाई तक इसकी रिपोर्ट देनी है.

आपको बता दें कि 2016 के बाद रसोइयों को इस योजना के तहत नहीं रखा गया है. फिलहाल राज्य के 30 से 35 फीसदी स्कूलों में नियमानुसार रसोइया नहीं हैं, जिसके कारण मध्याह्न भोजन में दिक्कत आ रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

Bihar Mid Day Meal Cook Vacancy 2023: Post Details

Bihar Mid Day Meal Cook Vacancy 2023: बिहार में मिड डे मील रसोईया की भर्ती को लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी दी गई है. समाचार पत्रों के माध्यम से आई जानकारी के अनुसार बिहार में रसोइयों की लगभग 40000 पदों पर भर्ती की जाएगी. यह भर्ती शिक्षा विभाग करेगा. अभी इसके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है बट इसके बारे में जानकारी सामने आई हुई है तो आपको उसी जानकारी के बिहाव पर जानकारी दी जा रही है

पद का नाम कुल रिक्त पद
मिड मील रसोईया40,000+ Post

Bihar Mid Day Meal Rasoiya Vacancy 2023: बच्चों के अनुसार रसोइयों की होगी भर्ती

समाचार पत्रों के माध्यम से आई जानकारी के अनुसार बच्चे का अनुसार रसोईया के पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसकी सभी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है कि कितने बच्चे के अनुसार कितने रसोइयों की भर्ती की जाएगी

नोट:- बिहार मिड मील रसोइया भर्ती 2023 जिन विद्यालयों में कुल नामांकन पांच सौ से अधिक है, वहां अतिरिक्त तीन सौ नामांकन पर एक अतिरिक्त रसोइया-सह-सहायक की नियुक्ति की जाएगी।

नामांकित बच्चेरसोईया की संख्या
एक से 2501
26 से 10002
101 से 20003
201 से 30004
301 से 40005
401 से 50006

Bihar Mid Day Meal Rasoiya Vacancy 2023: Educational Qualification

Bihar Mid Day Meal Rasoiya Vacancy 2023 पदों पर भर्ती को लेकर शैक्षणिक योग्यता के बारे में कोई जानकारी नहीं है. पुरानी भर्ती के मुताबिक बात करें तो इन पदों के लिए 5वीं या 8वीं पास योग्यता रखी जा सकती है। लेकिन आपको बता दें कि ये शैक्षणिक योग्यताएं पुरानी भर्ती के अनुसार ही दी गई हैं, निश्चित तौर पर इन पदों के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता रखी जाएगी इसकी जानकारी आधिकारिक सूचना जारी होने के बाद ही दी जा सकेगी।

मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय के मुताबिक अगर किसी रसोइया की काम के दौरान मौत हो जाती है तो उसे सरकार की ओर से चार लाख रुपये दिये जायेंगे. ऐसा करने वाला बिहार देश का एकमात्र राज्य है. अब तक 3076 रसोइयों को यह राशि दी जा चुकी है.

मिलने वाली सैलरी:- इस योजना के तहत रसोइया की नियुक्ति पर प्रत्येक रसोइया को प्रति माह 1650 रुपये का मानदेय मिलता है. वर्तमान में राज्य में दो लाख दो हजार रसोइया कार्यरत हैं.

Bihar Mid Day Meal Rasoiya Vacancy 2023: ऐसी होगी रसोइयों की बहाली

समाचार पत्रों से मिली जानकारी के अनुसारअनुसार बहाली की जाएगी। Bihar Mid Day Meal Rasoiya Vacancy 2023 के पद पर गांव या पंचायत की महिला को बहाल करना है. यह जिम्मेदारी विद्यालय शिक्षा समिति की है. रिक्तियां आने के बाद सभी जिला शिक्षा कार्यालय के आदेश पर विद्यालय शिक्षा समिति बहाली करेगी. 2016 के बाद इस योजना के तहत बहाली नहीं हुई है, इसलिए योजना के संचालन में दिक्कत आ रही है. बिहार मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय ने सभी जिलों से रसोइयों की जानकारी मांगी है

जैसे ही सभी जिलों का रिक्त पदों की जानकारी निकल कर आ जाएगी उसके बाद इन पदों पर आवेदन करने और भर्ती को लेकर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा जिसके माध्यम से जो भी लोग योग्य होंगे वह लोग आवेदन करेंगे उनकी इन पदों पर भर्ती की जाएगी

Bihar Mid Day Meal Rasoiya Vacancy 2023: Important Links

Apply OnlineComing Soon
Check News Paper NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here
लेखापाल सह आईटी सहायक भर्ती 2023Click Here
TelegramClick Here
TwiiterClick Here
InstagramClick Here

इन्हें भी पढ़ें:-

Latest Jobs

Bihar Jeevika Recruitment 2023: बिहार जीविका ने शुरू की कई तरह के पदों पर भर्तियां, ऑनलाइन आवेदन शुरू

Indian Railways Vacancy 2023: भारतीय रेलवे में मैट्रिक पास के लिए अच्छी भर्ती आवेदन शुरू

Bihar Block Panchayat Raj Officer Vacancy 2023: बिहार पंचायती राज विभाग नई भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar ITI Instructor Vacancy 2023: बिहार आईटीआई प्रशिक्षक (अनुदेशक) बहाली ऑनलाइन आवेदन शुरू, जल्द करें आवेदन

Bihar Jila Level Vacancy 2023: ऑफिस असिस्टेंट, आदेशपाल, कुक और अन्य पदों के लिए बिहार जिला स्तरीय बम्पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

Bihar Police Constable Vacancy 2023- बिहार पुलिस सिपाही 21,391 के पदों भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Bihar Panchayati Raj Clerk Vacancy 2023: बिहार पंचायती राज विभाग क्लर्क 675 पदों बहाली, सूचना जारी जल्दी देखें

AIIMS Patna Recruitment 2023: AIIMS पटना में नई भर्तियां, जल्द करें ऑनलाइन आवेदन

IBPS Clerk Recruitment 2023 Apply Online- IBPS Clerk Notification 2023: 6000 से ज्यादा पदों पर IBPS क्लर्क बंपर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Bihar WDC PMKSY 2.0 Vacancy 2023: बिहार के पंचायतों में कृषि सचिव के पदों पर नई भर्ती, जल्द करें आवेदन

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment