Bihar middle school teacher vacancy 2022:- अगर आप भी इंटरमीडिएट के बाद डीएलएड या फिर सीटीईटी या समकक्ष डिग्री इसके साथ ही टीईटी या सीटीईटी पास है और बिहार में स्कूली शिक्षक (Primary Teacher) के पद पर काम करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल के आई हुई है। शिक्षा विभाग बिहार सरकार की तरफ से अपडेट निकल कर आई है कि अगस्त तक लगभग बिहार में 80000 स्कूली शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। जिसमे लिए सेंट्रलाइज्ड तरीके से ऑनलाइन आवेदन लिए जायेगे. आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे बिहार में स्कूली शिक्षक बनने के लिए आपके पास क्या योग्यता होना चाहिए? कब से कब तक ऑनलाइन फॉर्म फील होगा? किस तरह से आप लोगों का सिलेक्शन होगा? सभी चीज इस पोस्ट के माध्यम से आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने जा रहे हैं. पोस्ट अच्छा लगे तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और आपके मन में कोई भी संदेह है सवाल है तो नीचे हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बता दें..
Post Name | Bihar middle school teacher vacancy 2022 | अगस्त तक 80 हजार स्कूली शिक्षको की होगी भर्ती | इंटर और DELED, Ctet पास कर सकेगे आवेदन |
Post Date | 23-01-2022 |
Post Update Date | |
Post Type | Vacancy |
Departments | Bihar Education Departments |
Apply Mode | Online |
Total Post | 80000 |
Official Website | https://state.bihar.gov.in/educationbihar/ |
Post | Primary Teacher |
Short Info.. | If you have passed Inter as well as D.El.Ed or CTET and want to work as a teacher in Bihar, then great news has come out for you. An update has come out from the Education Department of Bihar Government that by August, about 80000 school teachers will be recruited in Bihar. For which online applications will be taken in a centralized manner. Through today’s post, we will tell you what qualification you should have to become a school teacher in Bihar? When will the online form be filed? How will you guys get selected? Everything is going to give you step by step information through this post. If you like the post, then please share it with your friends and if you have any doubt in your mind, then definitely tell us by commenting in the comment section below. |
Bihar middle school teacher vacancy 2022:- Dates & Application Fee
Dates | Application Fee |
Application Start Date:- Not Declared Application Close Date:- Not Declared Notify August 2022 | Not Declared |
Bihar middle school teacher vacancy 2022 Post Details
Post Name | Educational Qualification | Total Post |
Primary Teacher | प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट के बाद डीएलएड या फिर सीटीईटी या समकक्ष डिग्री इसके साथ ही टीईटी या सीटीईटी पास आवश्यक। शिक्षक प्रशिक्षण के लिए राज्य में 66 सरकारी संस्थान है | 80000 |
Bihar middle school teacher vacancy 2022 जरुरी सुचना
सबसे पहले बात कर लेते हैं कि आखिर सरकार के तरफ से अपडेट क्या निकल गया हुआ है. पेपर के माध्यम से बताया गया है की राज्य के प्रारंभिक स्कूल में इस साल अगस्त से सातवें चरण के तहत लगभग 80 हजार से अधिक शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू होगी. छठे चरण की बहाली प्रक्रिया 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र विवरण के साथ ही समाप्त हो जाएगी. इसके बाद शिक्षा विभाग सातवें चरण की बहाली के लिए जिलों से रोस्टर के हिसाब से निकलेगा. छठे चरण में अभी 90762 प्राथमिक शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया चल रही है. इसमें दो फेज में काउंसलिंग के बाद 38000 अभ्यर्थी चयनित हो चुके हैं. तीसरे चरण में 28 जनवरी तक 1368 नियोजन इकाइयों में 12495 पदों के लिए काउंसिलिंग होनी है. 17 से 19 जनवरी तक नगर निकायों के अंदर नियोजन इकाइयों में 460 पदों के लिए काउंसलिंग हुई जिसमें 207 योग्य शिक्षक अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. कुल पद और चयन की स्थिति को देखकर साफ है कि छठे चरण में लगभग 47000 सीटें रिक्त पड़ जाएगी और 2019 तक लगभग 1 स्कूलों में शिक्षकों की गई थी. 19 दिसंबर 2019 के बाद स्कूलों में शिक्षकों के रिटायर होने के बाद की घटना होगी इसके साथ रहने वाले लगभग को जोड़ने के बाद अधिक होने की संभावना है..
Bihar middle school teacher vacancy 2022 कैसे होगा भर्ती
अगर हम बहाली की बात करें तो देख सकते हैं कि यहां पर साफ-साफ बताया गया है कि जैसे ही इसका रोस्टर तैयार कर लिया जाता है तो लगभग यहां पर 80000 पदों पर बहाली ली जाएगी. जिसके लिए जो भी अभ्यर्थी इंटरमीडिएट के बाद डीएलएड या फिर सीटीईटी या समकक्ष डिग्री इसके साथ ही टीईटी या सीटीईटी पास है तो उनसे ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे. आवेदन करने के बाद आपका काउंसलिंग किया जाएगा उसके बाद मेरिट बनाकर आपको टीचर के पद पर बहाल कर दिया जाएगा. अब आपके मन में सवाल होगा कि आखिर ऑनलाइन आवेदन कहां से होगा तो अभी इसके लिए कुछ भी क्लियर करके नहीं बताया गया है. जैसे ही क्लियर करके बताया जाता है तो आपको जो स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे दिया जाएगा कि आप को कहां से आवेदन करना है. ज्यादा जानकारी के लिए ऊपर दिए गए पेपर को पढ़ सकते हैं।
Bihar middle school teacher vacancy 2022 Important Links
Join us Twitter | Click Here |
Join us Telegram | Click Here |
Apply Online | Coming Soon (Link Active August) |
Notification | Coming Soon (Link Active August) |
Official Website | Click Here |
katak ayega sir middle school wala vacancy