Bihar Niji Nalkup Yojana 2023- बिहार निजी नलकूप योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन- मिलेगा 80% अनुदान

Please Share on Social Media

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023- बिहार सरकार के कृषि विभाग ने कृषि सिंचाई में सुधार के लिए एक योजना शुरू की है। इस योजना का नाम बिहार निजी नलकूप योजना है। इस योजना के तहत बिहार के किसानों को सिंचाई के लिए निजी क्षेत्र में नलकूप लगाने के लिए सरकार द्वारा 67680 रूपए तक का अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ देने के लिए योजना वर्ष 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया जाएगा।

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023--इस योजना के तहत इस साल राज्य के 90 हजार किसानों को लाभ दिया जाएगा। तो अगर आप भी बिहार राज्य के एक किसान हैं और Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को देखे । इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Read Also-Bihar Board Matric Scholarship 2022 | किसको कितना पैसा मिलेगा देख लो ऑफिसियल सूचना जारी

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023- बिहार निजी नलकूप योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन

Post NameBihar Niji Nalkup Yojana 2023- बिहार निजी नलकूप योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन- मिलेगा 67680 रूपए अनुदान
Post Date12-05-2023
Post TypeBihar Sarkari Yojana
Scheme NameBihar Niji Nalkup Yojana 2023- बिहार निजी नलकूप योजना 2023
Departmentsकृषि विभाग, बिहार सरकार (जल लद्यु संसाधन विभाग, बिहार)
Benefit50 % to 80 % Subsidy 
Apply ModeOnline
Years2023
Online Start FromStarted
Official WebsiteClick Here
Short Info..Bihar Niji Nalkup Yojana 2023- बिहार सरकार के कृषि विभाग ने कृषि सिंचाई में सुधार के लिए एक योजना शुरू की है। इस योजना का नाम बिहार निजी नलकूप योजना है। इस योजना के तहत बिहार के किसानों को सिंचाई के लिए निजी क्षेत्र में नलकूप लगाने के लिए सरकार द्वारा 24 हजार तक का अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ देने के लिए योजना वर्ष 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया जाएगा।

What is Bihar Niji Nalkup Yojana- बिहार निजी नलकूप योजना क्या है?

What is Bihar Niji Nalkup Yojana- कृषि विभाग बिहार सरकार दे द्वारा बिहार निजी नलकूप योजना की शुरुआत किया गया है. इस योजना के तहत बिहार के किसानों को सिंचाई के लिए निजी क्षेत्र में नलकूप लगाने के किसानो को 50 % से 80 % तक अनुदान दिया जाता है। इस योजना का लाभ देने के लिए योजना वर्ष 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया जाएगा।

बिहार निजी नलकूप योजना क्या है?-इस योजना के तहत इस साल राज्य के 90 हजार किसानों को लाभ दिया जाएगा। तो अगर आप भी बिहार राज्य के एक किसान हैं और Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को देखे. इस योजना का लाभ केवल किसानो को दिया जायेगा. बिहार सरकार के कृषि विभाग ने कृषि सिंचाई में सुधार के लिए एक योजना शुरू की है

Read Also-Jeevan Pramaan Patra Online Kaise Kare 2022 | शुरू जल्द ऐसे बनाये Digital Life Certificate for Pensioners Online घर बैठे | पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023- मिलने वाले लाभ

कृषि विभाग, बिहार सरकार (जल लद्यु संसाधन विभाग, बिहार) के द्वारा इस साल बिहार निजी नलकूप योजना 2023 के अंतगर्त किसानों को 50% से 80% सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना के तहत किसानों को उनकी जाति यानि श्रेणी के अनुसार अलग-अलग अनुदान दिए जाएंगे। साथ ही बोरिंग कराने पर किसानों को मीटर के हिसाब से लाभ दिया जाएगा जो निम्नलिखित है-

निजी नलकूपों के लिए बोरिंग और मोटर पंप सेट दोनों के लिए 50 प्रतिशत से 80 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है। बोरिंग की लागत 1200 प्रति मीटर रुपये है। सामान्य वर्ग के लिए रु. 600 (50 प्रतिशत), पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के लिए रु. 840 (70 प्रतिशत), जबकि एससी-एसटी वर्ग को यह अनुदान 960 रुपये (80 प्रतिशत) प्रति मीटर के हिसाब से दिया जाएगा। 2 एचपी, 3 एचपी और 5 एचपी के मोटर पंप सेट की लागत क्रमश: 20,000, 25,000 और 30 हजार रुपये, तीनों श्रेणियों के किसानों को श्रेणीवार 50, 70 और 80 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

अवयवलागत रूपयेसामान्य वर्ग (50 प्रतिशत)पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग (70 प्रतिशत)अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग (80 प्रतिशत)
बोरिंग (प्रति मी.)रु. 1200/-रु. 600/-रु. 840/-रु. 960/-
मोटर पम्प सेट (प्रति मोटर)2 H. P.रु. 20000/-रु. 10000/-रु. 14000/-रु. 16000/-
3 H. P.रु. 25000/-रु. 12500/-रु. 17500/-रु. 20000/-
5 H. P.रु.  30000/-रु.  15000/-रु.  21000/-रु. 24000/-

Note-एक मीटर बोरिंग पर सामान्य को 600, पिछड़ों अति पिछड़ों को 840 रुपये और अनुसूचित जाति-जनजाति को 960 रुपये दिये जायेंगे.

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023- योग्यता

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होनी चाहिए
  • आवेदक कृषि से सबंधित काम करने वाले किसान होना चाहिए
  • आवेदक के पास सिचाई के लिए जमीन होनी चाहिए
  • आवेदक के पास नलकूप लगाने के लिए निजी जमीन होना चाहिए

Read Also-Bihar Startup Policy 2022 New Portal लांच | बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी 2022 युवा उद्यमियों को 10 साल बिना ब्याज के 10 लाख ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023- कागजात

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आधार से लिंक आवेदक का बैंक खाता ,आईएफसी कोड के साथ
  • आरक्षित श्रेणी के कृषको को अनुमंडल पदाधिकारी से निर्गत जाति प्रमाण पत्र
  • प्लॉट पर पहले से कोई बोरिंग उपलब्ध नहीं है , से संबधित स्वघोषणा पत्र
  • आवेदन का भूमि सबंधित प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आदि

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 Online Apply कैसे करे

इस योजना के अंतर्गत अपने खेत में निजी नलकूप लगाने के के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे.

2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.

दिए गए निजी नलकूप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करके मांगे सभी जानकारी भरकर फॉर्म को फाइनल सबमिट करना होगा

इसके बाद अब को निजी नलकूप योजना के अंतर्गत निर्धारित अनुदान की राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी

Read Also-Inter Pass Scholarship 2022 Under CM Kanya Uthan Yojana | बड़ी अपडेट इंटर पास कन्या उत्थान योजना 2022 अब ऐसे मिलेगा पैसा जल्द चेक करे

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 इस प्रकार से किया जायेगा पंचायत का चुनाव

जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग और ऊर्जा विभाग ने संयुक्त रूप से पंचायत का सर्वे कर निजी नलकूप लगाने के लिए जगह चिन्हित कर ली है। तैयार प्रस्ताव के अनुसार एक नलकूप लगाने में अधिकतम 84 हजार 600 रुपये की लागत आएगी। किसान 70 मीटर तक बोरिंग कर अपनी पसंद के अनुसार दो, तीन या चार एचपी के मोटर पंप लगा सकते हैं।

Read Also-अब सभी राज्यों का Smart Ration Card Download ऑनलाइन शुर | जल्द ऑनलाइन ऐसे डाउनलोड करे अपना स्मार्ट राशन कार्ड

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 Online Apply Links

Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
TwiiterClick Here
InstagramClick Here

इन्हें भी देखें:-


Please Share on Social Media
Scroll to Top