Table of Contents
Bihar Physical Teacher New Vacancy 2022:- बिहार के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में पहली बार शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य प्रशिक्षक की भर्ती में करीब 5000 पद रिक्त रहने की संभावना है. यह नियुक्ति 8386 पदों के लिए चल रही थी, लेकिन 2019 में बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित पात्रता परीक्षा में केवल 3523 को ही योग्य घोषित किया गया था। इनमें से सैकड़ों पात्रों को इसकी प्रक्रिया की जटिलता और नियोजन इकाइयों की कमी के कारण भर्ती किए जाने की भी सूचना है। बड़ी संख्या में योग्य शिक्षकों के रोजगार से वंचित होने की आशंका के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण के बाद रिक्त पदों को जिलों की वेबसाइट (एनआईसी) पर प्रकाशित करने का निर्देश दिया है. और साथ ही साथ 5 हजार बिहार शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक पद पर भारती हेतु जुलाई तक बोर्ड द्वारा आयोजित पात्रता परीक्षा लेकर भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने का निर्देष भी दिए है. अगर आप भी बिहार में Bihar Physical Teacher 2022 बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरुर पढ़े.
Bihar Physical Teacher New Vacancy 2022 Overviews
Article Name | Bihar Physical Teacher New Vacancy 2022 | बिहार शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक 5000 पदों न्यू भर्ती 2022 | जाने सभी जानकरी |
Post Date | 30-06-2022 |
Post Type | Bihar Physical Teacher New Bharti 2022 | Physical Teacher New Vacancy in Bihar 2022 | बिहार शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक 5000 पदों न्यू भर्ती 2022 |
Post Name | Physical Education & Health Instructor (शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक) |
Department | Education Department – Government of Bihar |
Eligibility Criteria | 12th + D.P. Ed Or Graduation/ B.P. Ed |
Total Post | 5000+ |
Official Website | Education Department – Government of Bihar |
Notification Download | Update Soon |
Short Info. | Bihar Physical Teacher New Vacancy 2022:- For the first time in the government secondary schools of Bihar, about 5000 posts are expected to remain vacant in the recruitment of Physical Education cum Health Instructor. This appointment was going on for 8386 posts but in 2019 only 3523 were declared qualified in the eligibility test conducted by Bihar Board. Hundreds of these characters are also reported to be recruited due to the complexity of its process and the lack of planning units. In view of the apprehension that a large number of qualified teachers will be deprived of employment, the Education Department has directed all the District Education Officers to publish the vacant posts on the website of the districts (NIC) after distribution of appointment letters. Along with this, instructions have also been given to complete the recruitment process by taking the eligibility test conducted by the board soon for the recruitment to the post of 5 thousand Bihar Physical Education and Health Instructor. If you also want to make Bihar Physical Teacher 2022 in Bihar, then definitely read this post from beginning to end. |
Bihar Physical Teacher New Vacancy 2022 Jobs Profile (स्वास्थ्य अनुदेशक क्या होता है?)
बिहार शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक का पद एक तरह एक फिजिकल टीचर का होता है. जैसे कि स्कूल में योगा, फिटनेस, स्वास्थ्य या फिर Arts से रिलेटेड जानकारियां बच्चों को देना ही काम स्वास्थ्य अनुदेशक का होता है. ऐसे में सरकार की तरफ से कहा गया है कि बिहार के हर प्राथमिक विद्यालय में एक-एक शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक रखे जाएंगे. जिसके लिए 2019 में ही शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के 8386 पदों पर एग्जाम लिए गए थे. जिसमें से लगभग 3523 अभ्यर्थी ही इस एग्जाम को पास कर पाए थे. इनमें से सैकड़ों पात्रों को इसकी प्रक्रिया की जटिलता और नियोजन इकाइयों की कमी के कारण भर्ती किए जाने की भी सूचना है. बड़ी संख्या में योग्य शिक्षकों के रोजगार से वंचित होने की आशंका के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण के बाद रिक्त पदों को जिलों की वेबसाइट (एनआईसी) पर प्रकाशित करने का निर्देश दिया है. और साथ ही साथ 5 हजार बिहार शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक पद पर भारती हेतु जुलाई तक बोर्ड द्वारा आयोजित पात्रता परीक्षा लेकर भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने का निर्देष भी दिए है
Bihar Physical Teacher New Vacancy 2022 Post Details
Post Name | Educational Qualification | Total Post |
Physical Education & Health Instructor (शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक) | 12th + D.P. Ed (Diploma In Physical Education) Or Graduation+ B.P. Ed (Bachelor in Physical Education) | 5000+ |
Bihar Physical Teacher New Vacancy 2022 Salary & Age Limit
Post Name | Salary | Age Limit |
Physical Education & Health Instructor (शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक) | Rs. 8000 Par Month + 200 रुपये वार्षिक वेतन वृद्धि | 21 to 42 years |
Bihar Physical Teacher New Vacancy 2022 कब तक होगी बहाली
बिहार शारीरिक एवं स्वास्थ्य प्रशिक्षक की भर्ती Bihar Physical Teacher New Vacancy 2022 के संबंध में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि जल्द ही जुलाई तक शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य प्रशिक्षक की ₹5000 की भर्ती की जाएगी. इसके लिए अभी कोई डिटेल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। इस बारे में कहा गया है। अगर आप में भी काबिलियत है तो तैयारी शुरू कर दें। जल्द ही भर्ती होने वाली है। तो आपको इस पोस्ट के माध्यम से एक अपडेट दिया जाएगा। वैसे आप हिंदुस्तान या प्रभात के कागज की कटिंग से देख सकते हैं कि उसमें साफ तौर पर जिक्र किया गया है.
Bihar Physical Teacher New Vacancy 2022 कैसे होती है बहाली
बिहार हेल्थ एंड इंस्ट्रक्टर भर्ती में शामिल होने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं/ स्नातक के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा/ शारीरिक शिक्षा में स्नातक होना चाहिए।बिहार शारीरिक एवं स्वास्थ्य प्रशिक्षक भर्ती के लिए आपको पात्रता के लिए एक फॉर्म भरना होगा। उसके बाद आपको शारीरिक शिक्षक की पात्रता परीक्षा देनी होगी। पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले आवेदक योग्यता के आधार पर बिहार फिजिकल एवं इंस्ट्रक्टर के पद पर कार्य करेंगे।
Bihar Physical Teacher New Vacancy 2022Links
Apply Online | Coming Soon |
Notification | Coming Soon |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Twiiter | Click Here |
Click Here |