Bihar Ration Card Nam Add Online 2023-बिहार राशन कार्ड नए सदस्य का नाम ऑनलाइन जोड़ना शुरू जल्द ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

Table of Contents

Bihar Ration Card Nam Add Online 2023- बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा सभी राशन कार्ड धारकों के लिए एक अच्छी खबर है। इसके अनुसार अब बिहार में राशन कार्ड में छूटे हुए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार में नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन पहले से ही लिए जा रहे थे, लेकिन अब राशन में सुधार के साथ न्यू सदस्य का नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन लिंक भी शुरू किया गया है.

Bihar Ration Card Nam Add Online 2023– अगर आप भी एक राशन कार्ड धारक हैं और अपने राशन कार्ड में एक नया सदस्य जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें। इस पोस्ट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन, महत्वपूर्ण दस्तावेज और राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया है। अब नए सदस्य का नाम अपने राशन में जोड़ने के लिए प्रखंड कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Read Also-Bihar Ration Card Online Apply Kaise Kare- बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन- मात्र 30 दिन में बनाये राशन कार्ड खुद से करे ऑनलाइन अप्लाई

Bihar Ration Card Nam Add Online 2023-बिहार राशन कार्ड नए सदस्य का नाम ऑनलाइन जोड़ना शुरू जल्द ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

Post NameBihar Ration Card Nam Add Online 2023-बिहार राशन कार्ड नए सदस्य का नाम ऑनलाइन जोड़ना शुरू जल्द ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
Post Date25-01-2023
Post TypeSarkari Yojana/ Govt Schemes/ सरकारी योजना
Card NameBihar Ration card | बिहार राशन कार्ड
DepartmentsFood & Consumer Protection Departments Of Bihar
Official Websitehttp://epds.bihar.gov.in/
Apply ModeOnline
कार्य दिवस30 दिन
फायेदेRation Card Food & Consumer Departments के द्वारा जारी एक कार्ड होता है. इस कार्ड के माध्यम से सरकार आपको बहुत ही कम दरों पर राशन देती है
Helpline Number1800- 3456-194 एवं 1967 पर शिकायत करें
Short Info..Bihar Ration Card Nam Add Online 2023- बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा सभी राशन कार्ड धारकों के लिए एक अच्छी खबर है। इसके अनुसार अब बिहार में राशन कार्ड में छूटे हुए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार में नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन पहले से ही लिए जा रहे थे, लेकिन अब राशन में सुधार के साथ न्यू सदस्य का नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन लिंक भी शुरू किया गया है.

Bihar Ration Card Nam Add Online 2023-बिहार राशन कार्ड क्या है- Ration Card Kya Hai

Bihar Ration Card Nam Add Online 2023 –राशन कार्ड खाद्य और उपभोक्ता विभागों द्वारा जारी किया जाने वाला कार्ड है। इस कार्ड के जरिए सरकार आपको बेहद कम दरों पर राशन देती है। मूल रूप से राश कार्ड उन्हीं लोगों को जारी किया जाता है जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं और इस कार्ड से आपको और भी कई फायदे समय-समय पर देखने को मिलते हैं। राशन कार्ड एड्रेस प्रूफ के तौर पर काम करने के साथ-साथ व्यक्ति की आर्थिक स्थिति का भी संकेत देता है। राशन कार्ड ऑनलाइन बनाने की प्रक्रिया हम आपको नीचे बता रहे हैं, आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

Bihar Ration Card Nam Add Online 2023 – यह भारतीय नागरिकों के लिए बहुत उपयोगी दस्तावेज है। राशन कार्ड की मदद से लोग आवश्यक वस्तुओं को रियायती दरों पर खरीदकर पैसे बचा सकते हैं। इसके साथ ही आजकल यह व्यक्ति की पहचान का भी एक आवश्यक साध बन गया है। राशन कार्ड का उपयोग आप अन्य दस्तावेजों जैसे निवास के प्रमाण, मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने आदि के लिए आवेदन करते समय पहचान के प्रमाण के रूप में राशन कार्ड की फोटोकॉपी दिखा सकते हैं।

Read Also-Gramin Sauchalay Online Form 2023- ग्रामीण शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023- घरेलू शौचालय उपलब्ध कराने के लिए आवेदन शुरू मिलेगा 12 हजार

Bihar Ration Card Nam Add Online 2023-बिहार राशन कार्ड नए सदस्य का नाम ऑनलाइन जोड़ना शुरू

Bihar Ration Card Nam Add Online 2023- बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा सभी राशन कार्ड धारकों के लिए एक अच्छी खबर है। इसके अनुसार अब बिहार में राशन कार्ड में छूटे हुए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार में नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन पहले से ही लिए जा रहे थे, लेकिन अब राशन में सुधार के साथ न्यू सदस्य का नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन लिंक भी शुरू किया गया है.

Bihar Ration Card Nam Add Online 2023-बिहार राशन कार्ड से मिलने वाले लाभ

परिवारों / लाभुकों की श्रेणीगेहूँचावलकुल
अन्त्योदय श्रेणी (AAY)/ प्रति परिवार14Kg.16Kg.35Kg
पूर्विकताप्राप्त श्रेणी (PHH) / प्रति लाभार्थी2Kg3Kg5Kg
दर प्रति Kg.रू02/-रू03/-
01 जनवरी से 31 दिसम्बर 2023 यानि की एक साल राशन फ्री दिया जायेगा

पोर्टेबिलिटी के तहत लाभुकों को यह स्वतंत्रता है कि वे अपनी सुविधा से किसी भी जन वितरण प्रणाली की दुकान से खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं.
यदि किसी उचित मूल्य विक्रेता द्वारा उक्त निर्णय के अनुसार मुफ्त खाद्यान्न नहीं दिया जाता है, तो निकटवर्ती अनुमंडल पदाधिकारी से या विभागीय टॉल फ्री सं0-1800- 3456-194 एवं 1967 पर शिकायत करें]

Read Also-KCC Loan 2023 Kaise Apply Karen- किसान क्रेडिट कार्ड योजना मेगा शिविर का आयोजन अब सभी मिलेगा लाभ

Bihar Ration Card Nam Add Online 2023-हार राशन कार्ड नए सदस्य का नाम ऑनलाइन जोड़ने के लिए योग्यता

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • आवेदक पहले से ही राशन कार्ड धारी होना चाहिए
  • आवेदक गरीबी रेखा से निचे होना चाहिए
  • आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए
  • परिवार के किसी भी सदस्य का माशिक आय 10 हजार से आधिक नही होनी चाहिए
  • आवेदक के पास तिन पहिया, चार पहिया वाहन, वाशिंग मशीन और फ्रिज नहीं होनी चाहिए
  • आवेदक के पास तिन कमरे से अधिक का पक्का माकन नही होना चाहिए

Bihar Ration Card Nam Add Online 2023-बिहार राशन कार्ड नए सदस्य का नाम ऑनलाइन जोड़ने के लिए मत्वपूर्ण दस्तावेज

  • पुराना वाला राशन कार्ड नंबर
  • आधार कार्ड की छायाप्रति ( Self Attested आवेदक )
  • निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति ( Self Attested आवेदक)
  • आय प्रमाण पत्र छायाप्रति ( Self Attested आवेदक)
  • जाती प्रमाण पत्र छायाप्रति ( Self Attested नुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग से आने वालो आवेदकों को)
  • बैंक अकाउंट पासबुक की छायाप्रति ( Self Attested आवेदक)
  • राशन कार्ड में जितने भी सदस्य का नाम जोड़ना है उन सभी का आधार कार्ड का नंबर और छायाप्रति Self Attested के साथ)
  • सभी परिवार का एक साथ में फॅमिली फोटो छायाप्रति
  • आवेदक का सिग्नेचर (अगर आवेदक पढ़ा लिखा नही है तो निशान)
  • अगर आवेदक विकलांक है तो विकलांकता प्रमाणपत्र की छायाप्रति
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

Bihar Ration Card Nam Add Online 2023-बिहार राशन कार्ड नए सदस्य का नाम ऑनलाइन जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

बिहार राशन कार्ड नए सदस्य का नाम ऑनलाइन जोड़ने के लिए सबसे पहले बिहार सरकार द्वारा जरी ऑफिसियल वेबसाइट Epds Bihar पर जाना होगा

http://epds.bihar.gov.in/ के होम पेज पर दिए गए Apply for Online RC के बटन पर क्लीक करे

अब आपके सामने एक jan Parichay पोर्टल ओपन होगा. अब राशन कार्ड आवेदक की नाम से जन परिचय की लॉग इन आईडी बनाने के लिए जन परिचय के पोर्टल पर दिए गए Sign Up के आप्शन पर क्लीक कर मांगे गए सभी जानकारी जैसे की आवेदक का नाम, Mobile नंबर, ईमेल आईडी के साथ यूजर आईडी और एक पासवर्ड बनाकर रजिस्टर करना होगा.

Successful रजिस्ट्रेशन होने के बाद बनाये ए यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा 

अब राशन कार्ड लाभार्थी का नाम, आधार संख्या और मोबाइल नंबर डालकर Epds पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करे

अब आपके सामने राशन कार्ड डैशबोर्ड आएगा जिसमे Ration Card Correction के आप्शन पर क्लीक कर राशन कार्ड नंबर डालकर Search के आप्शन पर क्लीक कर मांगे गए सभी जानकरी भरे

अब आपको निचे दिए गए 4 स्टेप में फॉर्म को भरना होगा

अब आवेदक का सम्पूर्ण जानकरी भरनी होगी (Add Applicant Details)

उसके बाद घर से सभी सदस्य की जानकारी भरनी होगी (Add Member Details)

उसके बाद संबधित सारी डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा (Upload Documents)

अब फाइनल सबमिट करना होगा. (Final Submit)

जिसके बाद आपका फॉर्म फाइनल सबमिट हो जायेगा. बनाये लगे लॉग इन आईडी से आप अपने राशन कार्ड आवदेन का स्थिति लॉग इन करके चेक कर सकते सकते है.

ऑनलाइन आवेदन कर देने के बाद आपका एप्लीकेशन SDO ऑफिस भेज दिया जायेगा जिसके बाद वेरिफिकेशन कर सभी डाक्यूमेंट्स सही पाए जाने के बाद राशन कार्डनाम में न्यू नाम जोड़ दिया जायेगा.

Read Also-Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2023-बिहार छत पर बागवानी योजना ऑनलाइन आवेदन – मिलेगा  25,000/- रूपये अनुदान

Bihar Ration Card Nam Add Online 2023-बिहार राशन कार्ड नए सदस्य का नाम ऑनलाइन जोड़ने के लिए ऑनलाइन के बाद कैसे और कितने दिन में जुड़ेगा न्यू नाम

Bihar Ration Card Nam Add Online 2023-जैसे ही आप बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन Application Form फील कर लेते हैं. उसके बाद आपका राशन कार्ड का Verification किया जाता है. वेरिफिकेशन का कार्य दिवस 30 दिन का होता है . राशन कार्ड ऑनलाइन करने के बाद आपका एप्लीकेशन अनुमंडल कार्यालय SDO Office में जाता है. अनुमंडल कार्यालय Sub Divisional Office से 7 दिनों के अंदर डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करके स्वीकृत कर आपके ब्लॉक Block Office में भेजा जाता है.

Bihar Ration Card Nam Add Online 2023-अब ब्लॉक के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) को एप्लीकेशन को फिजिकल/ Secc Data 2011 के तहत वेरिफिकेशन कर 15 दिन के अंदर फिर से अनुमंडल sdo office को वापस करना होता है. उसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी (Block development Officer) के स्टेटमेंट से आपका राशन कार्ड अनुमंडल कार्यालय से स्वीकृत Ration card accept आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जाता है. जिससे आप राशन और राशन कार्ड से मिलने वाले लाभ उठा सकते हैं.

Read Also-New PVC Voter ID Card Online Kaise Mangaye- अब फ्री में मिलेगा नया स्मार्ट पीवीसी वोटर कार्ड, ऑनलाइन शुरू, ऐसे करें आवेदन

Bihar Ration Card Nam Add Online 2023-बिहार राशन कार्ड नए सदस्य का नाम ऑनलाइन जोड़ने के लिए ऑनलाइन Links

Bihar Ration Card Nam Add OnlineLogin || Registration
Ration Card Apply OnlineClick Here
Jan Parichay Id Kaise BanayeClick Here
Application Status Check VideoClick Here
Ration Card DownloadClick Here
Ration Card ListClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here

Bihar Ration Card Nam Add Online 2023-बिहार राशन कार्ड नए सदस्य का नाम ऑनलाइन जोड़ने के लिए ऑनलाइन Links

बिहार राशन कार्ड नए सदस्य का नाम ऑनलाइन जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

बिहार राशन कार्ड नए सदस्य का नाम ऑनलाइन जोड़ने के लिए सबसे पहले बिहार सरकार द्वारा जरी ऑफिसियल वेबसाइट Epds Bihar पर जाना होगा

बिहार राशन कार्ड नए सदस्य का नाम ऑनलाइन जोड़ने के लिए ऑनलाइन के बाद कैसे और कितने दिन में जुड़ेगा न्यू नाम ?

जैसे ही आप बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन Application Form फील कर लेते हैं. उसके बाद आपका राशन कार्ड का Verification किया जाता है. वेरिफिकेशन का कार्य दिवस 30 दिन का होता है . राशन कार्ड ऑनलाइन करने के बाद आपका एप्लीकेशन अनुमंडल कार्यालय SDO Office में जाता है. अनुमंडल कार्यालय Sub Divisional Office से 7 दिनों के अंदर डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करके स्वीकृत कर आपके ब्लॉक Block Office में भेजा जाता है.

बिहार राशन कार्ड क्या है?

बिहार राशन कार्ड खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जारी किए जाने वाला एक आधिकारिक दस्तावेज है जिसे बिहार प्रदेश में स्थाई रूप से निवास करने वाला कोई भी नागरिक बनवा सकता है।

क्या बिहार राशन कार्ड को ऑनलाइन माध्यम से बनवा सकते हैं?

जी हां! अब आप आप राशन कार्ड को बनवाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं जबकि कुछ समय पहले लोगों को राशन कार्ड के बनवाने के लिए विभाग से संबंधित कार्यालय में जाना होता था।

बिहार में नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले राशन कार्ड प्रबंधन प्रणाली के आधिकारिक पोर्टल यानी http://epds.bihar.gov.in/ पर जाएं, फिर होम पेज पर आपको महत्वपूर्ण लिंक का सेक्शन दिखाई देगा। उस सेक्शन के तहत अप्लाई ऑनलाइन फॉर आरसी के विकल्प पर क्लिक करें। और स्क्रीन पर एक लॉगिन पेज दिखाई देगा

बिहार में राशन कार्ड बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

  • आधार कार्ड की छायाप्रति ( Self Attested आवेदक और सभी मेम्बेर्स का भी)
  • निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति ( Self Attested आवेदक)
  • आय प्रमाण पत्र छायाप्रति ( Self Attested आवेदक)
  • जाती प्रमाण पत्र छायाप्रति ( Self Attested नुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग से आने वालो आवेदकों को)
  • बैंक अकाउंट पासबुक की छायाप्रति ( Self Attested आवेदक)
  • राशन कार्ड में जितने भी सदस्य का नाम जोड़ना है उन सभी का आधार कार्ड का नंबर और छायाप्रति Self Attested के साथ)
  • सभी परिवार का एक साथ में फॅमिली फोटो छायाप्रति
  • आवेदक का सिग्नेचर (अगर आवेदक पढ़ा लिखा नही है तो निशान)
  • अगर आवेदक विकलांक है तो विकलांकता प्रमाणपत्र की छायाप्रति
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

बिहार में राशन कार्ड के लिए कौन पात्र है?

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • आवेदक पहले से ही राशन कार्ड धारी ना हो
  • आवेदक गरीबी रेखा से निचे होना चाहिए
  • आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए
  • परिवार के किसी भी सदस्य का माशिक आय 10 हजार से आधिक नही होनी चाहिए
  • आवेदक के पास तिन पहिया, चार पहिया वाहन, वाशिंग मशीन और फ्रिज नहीं होनी चाहिए
  • आवेदक के पास तिन कमरे से अधिक का पक्का माकन नही होना चाहिए

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment