Bihar Ration Card Rad List 2022 | बिहार में 28 लाख 79 हजार राशन कार्ड रद्द जल्द आपना राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करे

बिहार राशन कार्ड रेड लिस्ट 2022:- बिहार में 28 लाख 79 हजार 116 राशन कार्ड रद्द कर दिए गए हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करने वाले राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड रद्द किए जा रहे हैं। इसके तहत बिहार के सभी 38 जिलों में बड़े पैमाने पर राशन कार्डों की जांच व निरस्तीकरण किया जा रहा है. वर्तमान में राज्य में 1 करोड़ 81 लाख राशन कार्ड धारक हैं। इसलिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम जानने की कौन से जिला में कितना राशन कार्ड रद्द किये है और आप पाने राशन कार्ड को कैसे बचा सकते है. पोस्ट अच्छा लगे तो प्लीज शेयर करे आपके मन में कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके जरुर बताए.

Bihar Ration Card Rad List 2022 Overviews

Post NameBihar Ration Card Rad List 2022 | बिहार में 28 लाख 79 हजार राशन कार्ड रद्द जाने किस जिला में कितना हुआ रद्द
Post Date20-05-2022
Post TypeRation card online Bihar 2022
Card NameRation card (राशन कार्ड)
DepartmentsFood & Consumer Protection Departments Of Bihar
Official Websitehttp://epds.bihar.gov.in/
Apply ModeOnline
Total Ration Card Blocked 28 लाख 79 हजार
Helpline Numberसं0-1800- 3456-194 एवं 1967 पर शिकायत करें
Short Info..Bihar Ration Card Rad List 2022:- 28 lakh 79 thousand 116 ration cards have been canceled in Bihar. Ration cards of ration card holders who do not meet the standards prescribed under the National Food Security Act are being canceled. Under this, ration cards are being checked and canceled on a large scale in all 38 districts of Bihar. At present there are 1 crore 81 lakh ration card holders in the state.

Ration Card New Guidelines 2022

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत अपात्र पाए जाने पर राशन कार्ड धारकों को इसे वापस करना होगा, जो इस प्रकार हैं –

परिवार के किसी भी सदस्य का माशिक आय 10 हजार से आधिक नही होनी चाहिए,

आवेदक के पास तिन पहिया, चार पहिया वाहन, वाशिंग मशीन और फ्रिज नहीं होनी चाहिए

यदि आपके पास 5 वाट से अधिक का एसी या जनरेटर है,

आवेदक के पास तिन कमरे से अधिक का पक्का माकन नही होना चाहिए

परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता है,

परिवार के सभी सदस्यों के पास कॉरपोरेट एरिया में 80 वर्ग मीटर आदि से अधिक जमीन है

परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नही होना चाहिए

अगर आप भी उपरोक्त श्रेणी में आते हैं तो आप जल्द से जल्द अपना राशन कार्ड वापस कर दें अन्यथा आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

31 मई तक चलेगा अभियान : खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव विनय कुमार ने सभी जिलों के डीएम को 31 मई तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में शामिल अपात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड रद्द करने का अभियान चलाने का निर्देश दिया है. . राशन कार्ड रद्द होने का सबसे ज्यादा असर उन परिवारों पर पड़ेगा जो छोटी-छोटी गलतियों के कारण सरकारी राशन से वंचित हो जाएंगे। वहीं इसका असर सरकारी कार्यालयों में ठेके पर काम करने वालों पर भी पड़ेगा।

दस हजार से अधिक आय होने पर रद्द होगा राशन कार्ड: विभागीय सूत्रों के अनुसार जिन व्यक्तियों की मासिक आय 10 हजार से अधिक है तो उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। विभाग के अनुसार जिन लोगों के पास चार पहिया वाहन, सरकारी नौकरी, इनकम टैक्स फाइलिंग, ढाई एकड़ सिंचित भूमि, सिंचाई उपकरण, पांच एकड़ सिंचित भूमि, व्यापार कर या अन्य संसाधन हैं, उन्हें इसका लाभ नहीं दिया जाना है. राशन कार्ड, लेकिन कई ऐसे परिवार भी हैं जो अपात्र होने के बावजूद योजना का लाभ उठा रहे हैं। ऐसे लोगों का राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। उधर, राशन कार्ड रद्द होने की सूचना पर अपात्र लाभार्थियों में हड़कंप मच गया है।

पटना में अब तक 31 हजार 490 राशन कार्ड रद्द : समस्तीपुर में एक दिन पहले तक सर्वाधिक 2 लाख 46 हजार 935 राशन कार्ड निरस्त किए गए. वहीं, पूर्वी चंपारण में 2 लाख 36 हजार 335 राशन कार्ड रद्द किए जा चुके हैं. मुजफ्फरपुर में 1 लाख 99 हजार 349 और पश्चिमी चंपारण में 1 लाख 55 हजार 889 राशन कार्ड रद्द किए गए हैं. पटना में अब तक 31 हजार 490 राशन कार्ड रद्द किए जा चुके हैं.

Bihar Ration Card Rad List 2022 किस जिले में कितने राशन कार्ड अबतक हुए रद्द

जिले का नाम रद्द राशन कार्ड की संख्या 
अररिया 66,000
अरवल13,783
औरंगाबाद 88,027
बांका 19,320
बेगूसराय1,36,167
भागलपुर86,604
भोजपुर 63,268
बक्सर 51,561
दरभंगा 1,08,983
गया 40,434
गोपालगंज 75,765
जमुई 25,991
जहानाबाद 45,505
कैमूर 15,134
कटिहार98,531
खगड़िया 42,340
किशनगंज 37,592
लखीसराय 24,160
मधेपुरा31,906
मधुबनी75,264
मुंगेर 31,492
मुजफ्फरपुर 1,99,349
नालंदा72,240
नवादा 70,531
पं चंपारण 1,55,889
पटना 31,490
पूर्वी चंपारण2,36,335
पूर्णिया 28,773
रोहतास 27,157
सहरसा 59,432
समस्तीपुर2,46,935
सारण 84,647
शेखपुरा 39,592
शिवहर 31,861
सीतामढ़ी 99,095
सीवान1,11,731
सुपौल56,501
वैशाली1,49,731

Bihar Ration Card रद्द हुआ है की नहीं कैसे चेक करे

राशन कार्ड रद्द हुआ है की नहीं चेक करने के लिए सबसे  epds bihar ऑफिसियल पोर्टल पर जाये

अब दिए गए RC Details के बटन पर क्लिक करके अपना जिला सेलेक्ट कर राशन कार्ड नंबर डालकर सर्च के बटन पर क्लीक करे

अगर आपका राशन कार्ड रद्द हो गया होगा तो Ration Card Found Disable लिख आएगा. इसका मतलब आपका राशन कार्ड रद्द हो गया है.

साथ साथ ही आप अपने नजदीकी डीलर के पास जाकर पोस मशीने में राशन कार्ड नंबर डालकर चेक करवा सकते है.

Bihar Ration Card लिस्ट में नाम कैसे चेक करे ऑनलाइन

Bihar Ration card List Online check करने के लिए सबसे पहले के epds bihar ऑफिसियल पोर्टल पर जाये

अब दिए गए RCMS Report के बटन पर क्लीक करे और आपना जिला , प्रखंड पंचायत से सेलेक्ट करे

आपने आपके सामने राशन कार्ड का लिस्ट आएगा जहा से आप चाहे तो अपने राशन कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है.

Bihar Ration Card Rate & Benefits in KG

परिवारों / लाभुकों की श्रेणीगेहूँचावलकुल
अन्त्योदय श्रेणी (AAY)/ प्रति परिवार14Kg.16Kg.35Kg
पूर्विकताप्राप्त श्रेणी (PHH) / प्रति लाभार्थी2Kg3Kg5Kg
दर प्रति Kg.रू02/-रू03/-

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित सभी लाभुकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न (PMGKAY) योजनान्तर्गत माह सितम्बर, 2021 में प्रति माह प्रति लाभुक 5 किलो खाद्यान्न (2 किलोग्राम गेहूँ एवं 3 किलोग्राम चावल) मुफ्त वितरित किया जा रहा है

पोर्टेबिलिटी के तहत लाभुकों को यह स्वतंत्रता है कि वे अपनी सुविधा से किसी भी जन वितरण प्रणाली की दुकान से खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं.
यदि किसी उचित मूल्य विक्रेता द्वारा उक्त निर्णय के अनुसार मुफ्त खाद्यान्न नहीं दिया जाता है, तो निकटवर्ती अनुमंडल पदाधिकारी से या विभागीय टॉल फ्री सं0-1800- 3456-194 एवं 1967 पर शिकायत करें]

Ration Card New Guidelines 2022 के तहत आने वाले राशन कार्ड अपने कार्ड का सरेंडर कैसे करे?

Rasan Card me Name Kaise Jode Bihar आवेदन प्रक्रिया

हम आपको बता दें कि राशन कार्ड डिलीट/ सरेंडर करने के लिए आपको “राशन कार्ड पपत्र ख” भरने की आवश्यकता पड़ती है. जो की पूरी तरह से ऑफलाइन प्रक्रिया है. राशन कार्ड पपत्र ख फॉर्म के अभी फ़िलहाल ऑनलाइन प्रकिया चालू नहीं हुआ है. ऐसे में राशन कार्ड पपत्र ख फॉर्म को आपको ऑफलाइन ही भरना होगा. कैसे भरना है आपको हम बताएंगे. लेकिन अगर आप नए सिरे से राशन कार्ड में आवेदन करना चाहते हैं, तो उसके लिए राशन कार्ड पपत्र ख फॉर्भ भरने की आवश्यकता होती है. जो की पूरी तरह से ऑनलाइन हो गया है. ऐसे में ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई कैसे किया जाता है. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप पढ़कर समझ सकते हैं कि बिहार में ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं..https://www.youtube.com/embed/xxF3V7hthMc?feature=oembed

सबसे पहले निचे लिंक सेक्शन में दिए गए लिंक से “राशन कार्ड पपत्र ख” फॉर्म को डाउनलोड कर फॉर्म को प्रिंट कर ले

अब फॉर्म में मांगे गए सभी जानकरी पुराने राशन कार्ड अनुसार भरे और ऊपर बताए गए सभी कागजात का फोटो कॉपी Self Attested करके लगा कर अपने ब्लाक के RTPS काउंटर पर जमा करा दे.

राशन कार्ड पपत्र ख” फॉर्म भरते समय ध्यान दें जिन आवेदक का राशन कार्ड डिलीट/ सरेंडर करना चाहते हैं, तो उनका भी आप जानकारी वहां पर भर सकते हैं. या फिर अप राशन कार्ड में किसी भी तरह का करेक्शन भी करना चाहते है जैसे की नाम, पता, उम्र etc. (सुधार) करना चाहते हैं जो भी जानकारी आप राशन कार्ड पपत्र खफॉर्म में भर सकते हैं..

Ration Card New Guidelines 2022 Links

राशन कार्ड पपत्र खDownload Now
Application StatusCheck Here
Ration Card list & DownloadClick Here
Ration Card New OnlineClick Here
TelegramFollow us
TwitterFollow us
Official WebsiteClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

1 thought on “Bihar Ration Card Rad List 2022 | बिहार में 28 लाख 79 हजार राशन कार्ड रद्द जल्द आपना राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करे”

Leave a Comment