Bihar Samuhik Nalkoop Yojana 2024: नलकूप और इलेक्ट्रिक सबमर्सिबल के लिए सरकार देगी अनुदान

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana 2024: Overviews

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana 2024 Kya Hai ?

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana 2024: Benefits (मिलने वाले लाभ)

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana 2024: इस योजना के तहत सरकार के तरफ से नलकूप के लिए अनुदान दिया जायेगा | इस योजना के तहत नलकूप छिद्रण हेतु 1200.00 (एक हजार दो सौ) रुपये प्रति मीटर का 80 प्रतिशत 960.00 रूपये प्रति मीटर की दर से अधिकतम 70 मीटर के लिए किसानो को अनुदान दिया जायेगा | इसके अतिरिक्त 5 HP का इलेक्ट्रिक सबमर्सिबल पम्प की अधिकतम मूल्य 30,000 रूपये या वास्तविक मूल्य, दोनों में से जो कम होगा, 80 प्रतिशत प्रति समूह अनुदान देय होगा |

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana 2024: Eligibility (लाभ के लिए पात्रता)

  • इस योजना के तहत बिहार राज्य के किसानो को लाभ दिया जायेगा |
  • इस योजना के तहत राज्य के सभी वर्गों के किसानो को लाभ दिया जायेगा |
  • इस योजना के तहत 2 या 2 से अधिक लघु एवं सीमांत किसानो को लाभ दिय जायेगा |
  • समूह का कोई सदस्य इस योजहना का लाभ सात साल के बाद ही दोबारा ले सकेगे |

Read Also:- PM Vishwakarma Silai Machine Yojana 2024: पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना 2024, योग्यता, लाभ, आवेदन प्रक्रिया सभी जानकारी

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana Online Apply 2024: ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • आवेदन करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा.
  • वहां जाने के बाद आपको Schemes के सेक्शन में सामूहिक नलकूप योजना का विकल्प देखने को मिलेगा.
  • जिसके निचे आवेदन करे के विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
  • जहाँ आपको ग्रुप के अध्यक्ष का DBT पंजीकरण संख्या डालकर सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामाने इसके लिए आवेदन करने का फॉर्म खुलकर आ जायेगा.
  • जिसके माध्यम से आप इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Read Also:- PM Kisan 17th Installment Date: PM Kisan Samman Nidhi 17th Installment Date, पीएम किसान 17th किस्त संभावित तिथि जारी

d लघु एवं सीमांत वर्ग के सभी कृषकों के द्वारा सामूहिक नलकूप योजना में आवेदन करने हेतु DBT में पंजीकृत एवं MI में आवेदित होना अनिवार्य है।

d सामूहिक नलकूप योजना का लाभ लेने वाले समूह के सभी कृषकों के पास कम से कम 0.5 एकड़ का रकवा होना अनिवार्य होगा।

d सभी कृषक के पास जमीन के साक्ष्य हेतु LPC अथवा ऑनलाइन/ऑफलाइन जमीन का रसीद संलग्न करना अनिवार्य होगा।

d सामूहिक नलकूप अधिष्ठापन स्थल पर विद्युत स्रोत का होना अनिवार्य होगा।

d विद्युत बिल का भुगतान समूह के द्वारा स्वयं किया जाएगा।

d सामूहिक नलकूप का लाभ लेने वाले समूह को कम से कम 7 वर्षो तक सूक्ष्म सिंचाई का उपयोग करना अनिवार्य होगा।

d नियमानुसार अनुदान का भुगतान संबंधित कंपनी/कृषक के बैंक खाते में किया जायेगा।

Note :- अभी इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन बंद कर दिए गये है | किन्तु कृषि विभाग के  तरफ से समय -समय पर इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाते है | 

Home PageClick Here
For Online ApplyClick Here
Check Application StatusClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
TwitterClick Here
InstagramClick Here

Read Also:-

आशिक कुमार पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखते हैं। आशिक बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। वे अपने अनुभव से EazytoNet.com पर लिखे गए सभी पोस्ट का संपादन के साथ लेख भी लिखते है.

Leave a Comment