Bihar Scholarship Online 2021:- बिहार सरकार की तरफ से बहुत बड़ी अपडेट निकल कर आ रही है कि अब जो भी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (Post matric scholarship) होता है उसके लिए आपको नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (national scholarship portal) से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. क्युकी बिहार सरकार खुद अपने बिहार के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप बिहार 2021 का pmsonline bih nic in पोर्टल का शुभारंभ किया है. जिसमें Apply for Academic Year 2019-20, 2020-21, 2021-22 तक के इंटर, डिप्लोमा ,आईटीआई और ग्रेजुएशन के अनुसूचित जाती अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन (post matric scholarship bihar apply online) आवेदन कर सकते हैं. इस पोस्ट के माध्यम से pmsonline bihar nic in पोर्टल के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको दिया जाएगा. जैसे कि बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (Post matric scholarship bihar 2021) पोर्टल क्या है (bihar post matric portal kya hai in hindi) , बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप कैसे अप्लाई करें और इसमें कितना लाभ किस छात्रों को मिलता है संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको बताया गया है. पोस्ट अच्छा लगे तो दोस्तों के साथ शेयर करे और आपके पास कोई सवाल है निचे कमेट करके जरुर पूछ ले.
Post Name | Bihar Scholarship Online 2021 | Post matric scholarship bihar 2021:- pmsonline bih nic in Portal लांच ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन |
Post Date | 28-008-2021 |
Post Update Date | 26-10-2021 |
Short Info. | A big update is coming out from the Bihar government that you do not need to apply from the National Scholarship Portal for whatever post matric scholarship is there. Because Bihar government itself has launched pmsonline bih nic for its Bihar students in the portal of Post Matric Scholarship Bihar 2021. In which SC, ST, Backward Classes and Most Backward Classes Inter, Diploma, ITI and Undergraduate students from the academic year 2019-20, 2020-21, 2021-22 can apply online for the scholarship. |
Important Dates & Application fee
Important Dates | Application fee |
Online Start Date:- 27-08-2021 Online Last Date:- 29-09-2021 Last Date Extended:- 31-12-2021 | Na |
Bihar Scholarship Online 2021 | pmsonline bih nic in Portal क्या है
जैसे की हम सब जानते हैं कि भारत के कोई भी छात्र अगर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप Post Matric Scholarship का लाभ लेना चाहता है तो वह नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करके लाभ ले सकता है. लेकिन बिहार के छात्नेर को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से अप्लाई करने के बाद बहुत समय लग जाता था. ऐसे में जो भी छात्र हैं उनको समय से स्लाकालरशिप का लाभ नहीं मिल पाता था. इसी को देखते हुए बिहार सरकार pmsonline bih nic in पोर्टल को लॉन्च किया है.
अब बिहार के छात्र जो पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप Bihar Scholarship Online 2021 का लाभ लेना चाहते हैं वह इस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उनके आवेदन के अंतर्गत 15 से 30 दिनों के अंदर ऑनलाइन सत्यापन कर के जो भी स्कॉलरशिप का लाभ है. उनको दिया जाएगा. pmsonline bih nic in Portal पोर्टल बहुत ही बढ़िया है जिसे NIC के द्वारा बनाया है. बिहार के छात्र इस पोर्टल पर Post matric scholarship bihar 2021( Academic Year 2019-20, 2020-21, 2021-22) आवेदन कर सकते हैं.
Bihar Scholarship Online 2021 | pmsonline bih nic in Portal योग्यता
- विधार्थी बिहार का निवासी होना चाहिए
- विधार्थी अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अंतगर्त होना जरुरी
- Academic Year 2019-20, 2020-21, 2021-22 के विधार्थी आवेदन कर सकते है
- यह छात्रवृत्ति राशि उन छात्रों को दी जाएगी जो पिछली कक्षा में 50% से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं और उनके माता-पिता या अभिभावक के साथ, कुल स्रोत से वार्षिक आय कितना होनी चाहिए निचे दिया गया है
- इसके लिए 11वीं, 12वीं और पॉलिटेक्निक आईटीआई और अन्य कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रम कर रहे हैं, उन सभी को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है
- एक छात्र को केवल एक शैक्षणिक वर्ष के लिए केवल एक बार आवेदन करने की आवश्यकता है अन्यथा उसका आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा
Student Annual family Income from all sources should not exceed as per following
Bihar Scholarship Online 2021 Document Required
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन के लिए आवेदन करने के लिए 2019-20, 2020-21, 2021-22 के लिए मान्य निम्नलिखित दस्तावेज अनिवार्य हैं:
- आधार कार्ड
- बिहार का आवासीय प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- सरकार के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र। बिहार के
- आय प्रमाण पत्र [2019-20, 2020-21, 2021-22]
- संस्थान से शुल्क रसीद
- Bonafide Certificate (जैसा लागू हो)
- अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र (प्रथम वर्ष के मामले में अंतिम डिग्री प्रमाण पत्र और लगातार वर्षों के मामले में द्वितीय, तीसरा, चौथा वर्ष आदि)
- अंतिम डिग्री उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
- पाठ्यक्रम परीक्षा उत्तीर्ण अंकपत्र
Bihar Scholarship Online 2021 Form कैसे भरे
- Bihar Scholarship Online 2021 Form भरने के लिए सबसे पहले बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया पोर्टल pmsonline bih nic in पर जाये जिसका लिंक निचे लिंक सेक्शन में दिया गया है
- अब सबसे पहले दिए गए Apply for Academic Year 2019-20, 2020-21, 2021-22 only लिंक पर क्लिक करे
- अब दिए गए SC & ST और BC & EBC Students click here to apply Post Matric Scholarship लिंक पर क्लीक करे
- अब दिए New Students Registration लिंक पर क्लीक करके मांगे गए सभी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करे
- अब दिए गए यूजर नेम और पासवर्ड से login करके मांगे गए सभी जानकरी के साथ सभी डाक्यूमेंट्स को उपलोड करे.
- अब फॉर्म को FINALIZE करके सबमिट करे दे
- छात्र को आवेदन करने में सक्षम बनाने के लिए संस्थान को अनंतिम रूप से अनुमोदित किया जाएगा
- सरकार की विधिवत गठित समिति द्वारा भौतिक सत्यापन के बाद ही बिहार भुगतान जारी किया जाएगा
- सुनिश्चित करें कि छात्र बैंक खाता सक्रिय है और केवल छात्र के नाम पर है
- पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए छात्र आवेदनों का सत्यापन संस्थान के अधिकारियों और सरकार की विधिवत गठित समिति दोनों द्वारा किया जाएगा
- छात्र नाम, आधार संख्या, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आदि विवरण प्रदान करके पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं
- USERID और पासवर्ड सफल पंजीकरण के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा
- USERID और PASSWORD को किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा न करें
- USERID और PASSWORD प्राप्त करने के बाद पोर्टल पर लॉग इन करें और फॉर्म को पूरा करें और अंत में फॉर्म जमा करें
- फॉर्म के पूरा होने के बाद अंत में पोर्टल पर आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिंट करें
- फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने के बाद किसी भी बदलाव की अनुमति नहीं है
Bihar Scholarship Online 2021 Benefits
Bihar Scholarshi Bihar Scholarship Online 2021 | pmsonline bih nic in Portal जरुरी बाते
- यह पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल केवल बिहार राज्य के निवासी बीसी, ईबीसी एससी और एसटी छात्रों के लिए खुला है
- यह पोर्टल वर्तमान में केवल शैक्षणिक वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22 के लिए खुला है
- शिक्षा विभाग, सरकार के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के विज्ञापन के अनुसार पात्र छात्र बिहार के लिए आवेदन करने की जरूरत है
- एक छात्र को प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष के लिए केवल एक बार छात्रवृत्ति मिलेगी
- एक छात्र को केवल एक शैक्षणिक वर्ष के लिए केवल एक बार आवेदन करने की आवश्यकता है अन्यथा उसका आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा
- आवेदन करने से पहले संस्थानों की पंजीकृत सूची में अपने संस्थान का नाम जांचें
- छात्र को आवेदन करने में सक्षम बनाने के लिए संस्थान को अनंतिम रूप से अनुमोदित किया जाएगा.सरकार की विधिवत गठित समिति द्वारा भौतिक सत्यापन के बाद ही बिहार सरकार द्वारा भुगतान जारी किया जाएगा
- : सुनिश्चित करें कि छात्र बैंक खाता सक्रिय है और केवल छात्र के नाम पर है
- पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए छात्र आवेदनों का सत्यापन संस्थान के अधिकारियों और सरकार की विधिवत गठित समिति दोनों द्वारा किया जाएगा
- फॉर्म के पूरा होने के बाद अंत में पोर्टल पर आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिंट करें
- छात्र के आवेदन का संबंधित संस्थान द्वारा विधिवत सत्यापन किया जाएगा और सरकार की विधिवत गठित समिति द्वारा संस्थान के रिकॉर्ड से इसका भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा
- सरकार द्वारा निर्धारित उचित प्रक्रिया के बाद ही। बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति डीबीटी [पीएफएमएस] के माध्यम से छात्र के बैंक खाते में जारी की जाएगी
Bihar Scholarship Online 2021 Important Link
Ready For Payment List | Click Here |
Application Status | Click Here |
New Notice | Click Here |
Download Payments Notice | Click Here |
Verify Our Students Application Status | Click Here |
List of Finalized Students | Click Here |
Student’s Rejected Account List | Click Here |
Finalized List | Click Here |
Application Status | Click Here |
Total Application Form | Click Here |
Video Link | Click Here |
Download PMSonline App | Click Here |
Bonafide Certificate Sample Download | Click Here |
View Student List | Click Here |
View Institute List | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
jo log bihar se bahar addmission liya hai use v milega kya
जो विद्यार्थी BA part 2 में पढ़ाई करता है उसका आवेदन होगा सर जबकि 2019 IA किया था लेकिन रुपया नहीं मिला और 2019 में BA part 1 एडमिशन लिया है अभी Part 2 में हैं सर please Help Me
सर ये फॉर्म इंटर पास वाले को ही है न और सेशन क्या डाले जो 2020 में इंटर पास किया है
ye bihar ke neta lig chor ha ye sale choro deled ka payment abhi tk refund nhi kiya ha kis kis ka deled ka payment refund nhi hua ha
abhi date aage hoga ya off ho jayega
Oye don’t worry u send me phone nmbr
SARVICE PLUS ME TRACK APLICTION BAND HAI KYA SIR ISKO CHALU KARWAIYE
Sir date aage bhi badhega kya
Ki ab band ho jayega
sir plz extend the time atleast till nov27 2021
Nitish Kumar business Karna chahate ha Lon 2.00000 mudra loan
6303262544
Sir maine BSCC(Bihar Student Credit Card) ke liye apply kiya hain to kya main Post matric scholarship scheme ke liye apply kar sakte hai.
Sir ham iti scholarship from bhar diye h to 12th Or B.sc year 1 ke scholarship bhar shaktee hai ya nhi plz🙏
sir date will increase