Bihar Study Kit & Tool Kit Yojana 2024: श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा बिहार के विद्यार्थियों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई है इस योजना का नाम ” स्टडी किट योजना और टूल किट योजना ” है, इस योजना के तहत सरकार के तरफ से उम्मीदवारों को अलग-अलग प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए स्टडी किट और अलग-अलग प्रकार के ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त युवाओ को टूल किट प्रदान की जाएगी, इसके तहत लाभ किस प्रकार से मिलेगा, इसकी पूरी जानकारी आपको निचे विस्तार से बताई गई है.
Bihar Study Kit & Tool Kit Yojana 2024: तो अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है, तो इसके लिए आवेदन कैसे करना है, इस योजना के तहत क्या- क्या लाभ दिया जायेगा, इसकी पूरी जानकारी निचे विस्तार से बताई गई है, इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी केलिए निचे दिए गये लिंक का भी इस्तेमाल कर सकते है.
Bihar Study Kit & Tool Kit Yojana 2024: Overviews
Post Type | Sarkari Yojana/ सरकारी योजना |
Scheme Name | Study Kit Yojana & Tool Kit Yojana |
Departments | श्रम संसाधन विभाग |
Apply Mode | Offline |
Official Website | https://state.bihar.gov.in/labour/CitizenHome.html |
Bihar Study Kit & Tool Kit Yojana 2024
Bihar Study Kit & Tool Kit Yojana 2024: इस योजना की शुरुआत बिहार श्रम विभाग द्वारा की गई है, इस योजना के तहत दो प्रकार के युवाओं को लाभ दिया जाएगा, जो युवा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें स्टडी किट योजना के तहत लाभ दिया जाएगा, इसके साथ ही जिन युवाओं ने राज्य सरकार / केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से विभिन्न प्रकार के ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त किया है उन्हें टूल किट योजना के तहत लाभ दिया जाएगा.
योजना का उददेश :- इस योजना का उद्देश्य युवाओं की आर्थिक मदद करना है। क्योंकि पैसे की कमी के कारण कई युवा अपनी परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाते हैं या अपना खुद का व्यवसाय शुरू नहीं कर पाते हैं, इसलिए उन्हें इस योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जिससे उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने में मदद मिलेगी.
Bihar Study Kit & Tool Kit Yojana 2024: इसके तहत मिलने वाले लाभ
इसके तहत दोनों योजनाओं के लिए अलग-अलग लाभ तय किए गए हैं। स्टडी किट योजना के तहत लाभ लेने वाले छात्रों को अधिकतम 5000 रुपये की स्टडी किट प्रदान की जाएगी, अगर युवा टूल किट योजना के तहत लाभ लेते हैं तो उन्हें 15,000 रुपये की टूल किट प्रदान की जाएगी, स्टडी किट और टूल किट में क्या-क्या चीजें होंगी, इसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है.
स्टडी किट में शामिल होगी ये सभी चीजें :-
- स्टडी किट में किताबें, स्टडी मटेरियल दिया जायेगा, लगभग 5000 रुपये की किताबें और स्टडी किट दिया जता है.
टूल किट में शामिल होगी ये सभी चीजें :-
- टूल किट में ब्यूटिशियन के पार्लर खोलने , प्लंबर फिटर , सिलाई मशीन और एसी, फ्रिज के लिए यंत्र और जरुरी सामान दिया जाता है, टूल किट में 15,000 रुपये तक का लाभ दिया जाता है.
Bihar Study Kit & Tool Kit Yojana 2024: योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्रता
Bihar Study Kit Yojana के तहत लाभ के लिए पात्रता :-
- नियोजनालय में न्यूनतम छह माह पूर्व का निबंधन.
- बिहार राज्य के मूल निवासी हो.
- लाभुक /अभ्यर्थी की वार्षिक पारिवारिक आय रु. 1,80,000/- से कम हो.
- अभ्यर्थी द्वारा सरकारी सेवा संबंधी परीक्षा हेतु आवेदन का साक्ष्य प्रस्तुत करना होगा.
उम्र संबधित परीक्षा के मापदंड के अनुरूप. - लाभुको के चयन में दिव्यांगजन, Transgender, अनुसूचित जाति/ जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं महिला वर्ग को प्राथमिकता दी जाएगी.
Bihar Tool Kit Yojana के तहत लाभ के लिए पात्रता :-
- नियोजनालय में न्यूनतम 1 वर्ष का निबंधन होना चाहिए.
- प्रमुख जैसे की इलेक्ट्रीशियन /फिटर /मोबाइल रिपेयर/ब्यूटिशियन /प्लम्बर /इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर इत्यादि में राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संसथान से प्रशिक्षण होना चाहिए.
- बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए.
- उम्र 18 से 35 वर्ष होना चाहिए.
- पारिवारिक आय अधिकतम रुपये 1,80,000/- मात्र होना चाहिए.
Bihar Study Kit & Tool Kit Yojana 2024: यह योजना क्यों चलाई जाती है?
Bihar Study Kit & Tool Kit Yojana 2024: राज्य में कई छात्र ऐसे हैं जो सिर्फ इसलिए अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं क्योंकि उनके पास पैसे नहीं होते। इसके अलावा कई युवा प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपना व्यवसाय नहीं कर पाते हैं, जो कि पैसे के अभाव में एक महत्वपूर्ण कार्य माना जाता है, इसलिए इस योजना के माध्यम से सरकार युवाओं को स्टडी किट और टूल किट के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है.
Bihar Study Kit & Tool Kit Yojana 2024: आवेदन प्रक्रिया
इस योजना को बिहार के श्रम संसाधन विभाग के तरफ से चलाया गया है, इसलिए अगर आप इस योजना क लाभ लेना चाहते है तो इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको अपने संबंधी नियोजनालय से संपर्क कर सकते है, वहां जाकर आपको इस योजना के बारे में पता करना होगा इसके बाद आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है.
समाचार पत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत युवाओ को 5 दिसम्बर को स्टडी किट और टूल किट प्रदान की जाएगी, तो अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो श्रम संसाधन विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकते है.
Bihar Study Kit & Tool Kit Yojana 2024: Important Links
Check Official Notification (Study Kit) | Click Here |
Check Official Notification (Tool Kit) | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here |
Read Also:-
- Bihar Sauchalay Anudan Yojana 2024: Bihar Toilet Subsidy Online: बिहार शौचालय निर्माण योजना मिलेगा ₹12000 की सहायता राशि
- Voter Card Online Apply 2024: वोटर लिस्ट में नाम ऑनलाइन ऐसे जोड़े ऑनलाइन शुरू
- Bihar Voter Card List 2024: बिहार की नई फाइनल वोटर लिस्ट हो गई जारी, ऐसे करे डाउनलोड
- Kisan ID Card Apply Online 2024: Farmer ID Registration ऐसे करें ऑनलाइन घर बैठे
- Update Aadhar Card Online: अब आधार में फ्री में इस दिन तक करे डॉक्यूमेंट अपडेट (Last Date Extended)
- Bihar Social Media And Online Media Policy 2024: बिहार सोशल मीडिया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऐसे करे
- Bihar NMMSS Scholarship 2024-25: बिहार के छात्रों के लिए NMMSS स्कॉलरशिप अब मिलेगी 12,000 रुपये की सहायता
- Bihar Free Chhatrawas Yojana 2024: बिहार फ्री छात्रावास योजना 2024 रहना, खाना, वस्त्र,दवा सब मुफ्त, जाने पूरी रिपोर्ट
- Pan 2.0 Apply Online: पैन 2.0 हुआ लांच, केंद्र सरकार का फैसला अब सभी का बनेगा नया पैन कार्ड, जाने पूरी प्रक्रिया