Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana:- दोस्तों अगर अभी बिहार बोर्ड से inter पास करके बेरोजगार है और रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बिहार सरकार के 7 nischay yojana तरफ से एक बहुत ही बढ़िया योजना निकल कर आ रही है. जिसका नाम है बिहार स्वयं सहायता भत्ता योजना जो की शिक्षा विभाग,योजना एवं विकास एवं श्रम संसाधन विभाग – MNSSBY के द्वारा चलाई गई योजना है. इस योजना के अंतगर्त 12वी पास स्टूडेंट्स जिनकी उम्र 20 से 25 के बिच ने है उन्हें हर महीने ₹1000 की स्वयं सहायता भत्ता दी जाएगी.
जिसके 12th स्टूडेंट ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे बिहार स्वयं सहायता भत्ता योजना क्या है? बिहार स्वयं सहायता भत्ता योजना लिए योगिता क्या रखे गए हैं? और किस तरह से स्टूडेंट को 1000 और महीने दी जाएगी. संपूर्णजानकारी इस पोस्ट के माध्यम बताया गया है पोस्ट अच्छा लगे तो इस शेयरकरें और आपके मन में कोई सवाल है नीचे हमें कमेंट्स समय कमेंट करके जरुर बताएं..
Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana Overviews
Article Name | Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana | 12वी पास स्टूडेंट्स को रोजगार खोजने के किये मिले हर महीने एक हजार रूपए ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन |
Post Type | Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana |
Scheme Name | Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana (बिहार स्वयं सहायता भत्ता योजना) |
Departments | शिक्षा विभाग,योजना एवं विकास एवं श्रम संसाधन विभाग – MNSSBY |
Portal Benefit | हर महीने ₹1000 की स्वयं सहायता भत्ता दो सालो तक दी जाएगी |
Apply Mode | Online |
Who Can Apply? | Bihar Board 12th Pass Students |
उद्देश्य | इंटर पास बेरोजगार स्टूडेंट को रोजगार खोजने हेतु भत्ता प्रदान करना |
Official Website | https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ |
Age Limit | 20 to 25 Years |
Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana kya hai (बिहार स्वयं सहायता भत्ता योजना क्या है?)
Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana यानि की कि बेरोजगारी भत्ता योजना शिक्षा विभाग,योजना एवं विकास एवं श्रम संसाधन विभाग – MNSSBY के द्वारा चलाई गई योजना है. इस योजना के अंतगर्त 12वी पास स्टूडेंट्स जिनकी उम्र 20 से 25 के बिच ने है उन्हें हर महीने ₹1000 की स्वयं सहायता भत्ता दी जाएगी. इसका लाभ वैसे स्टूडेंट ले सकते हैं जो बिहार के अस्थाई निवासी है और 12वीं तक पढ़ाई करके छोड़ दिए हैं. इसके लिए घर बैठे हैं आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिसकी संपूर्ण जानकारी नीचे आपको बताया गया है..इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे बिहार स्वयं सहायता भत्ता योजना क्या है? बिहार स्वयं सहायता भत्ता योजना लिए योगिता क्या रखे गए हैं? और किस तरह से स्टूडेंट को 1000 और महीने दी जाएगी
Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana Eligibility (बिहार स्वयं सहायता भत्ता योजना योग्यता)
आवेदक कम से कम बिहार बोर्ड से 12वी पास होना चाहिए
आवेदक का उम्र 20 से 25 साल के बिच में होना चाहिए
आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
आवेदक के पास किसी भी तरह का नौकरी और रोजगार नही होना चाहिए
ध्यान दे केवल 12वी पास करके पढाई छोड़ दिए ही आवेदक आवेदन के लिए पात्र है.
आवेदक किसी अन्य प्रकार कर भत्ता, स्कालरशिप, स्टूडेंट्स क्रेडिट का लाभ प्राप्त नही हो
Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana Documents Required (बिहार स्वयं सहायता भत्ता योजना कागजात )
12वीं कक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण संबंधी प्रमाण पत्र
12 का CLC (कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट)
दसवीं या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण संबंधी प्रमाण पत्र जिसमें आवेदक की जन्मतिथि अंकित हो
निवास प्रमाण पत्र यानी कि आवासीय प्रमाण पत्र
किसी अनुसूचित बैंक में आवेदक के नाम से संधारित बैंक खाता संस्था तथा बैंक प्रथम बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति जिसमें आवेदक का नाम पता बैंक का खाता संख्या तथा संबंधित बैंक शाखा का आईएफसी कोड स्पष्ट रूप से अंकित हो
आधार कार्ड
बिहार सरकार DRCC काउंटर पर प्राप्त अभिप्रमाणित आवेदन पत्र एवं आवश्यक कागजातों की छाया प्रति अभिलेख के रूप में रख ली जाएगी एवं कंप्यूटर में सॉफ्ट कॉपी में संधारित आवेदन एवं उसके साथ एस्केन कर जोड़े गए मूल्य का जादू को ऑनलाइन ही केंद्र में चिन्हित सहायक प्रबंधक को अंतरित यानी कि ट्रांसफर कर दिया जाएगा. सभी स्तरों पर आवेदन किए और प्रसारण निष्पादन हेतु समय अवधि निर्धारित की जाएगी तथा इसका अनुपालन भी सुनिश्चित कराया जाएगा.
डीआरसीसी केंद्र के प्रवेश द्वार पर मे आई हेल्प यू काफी काउंटर रहेगा. जहां आवेदक को सहयोग एवं उनकी प्रॉब्लम का समाधान किया जाएगा
Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana Online Form (बिहार स्वयं सहायता भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे)
मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना यानी कि बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको से 7 nischay yojna के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
अब दिए गए New Applicant Registration के के आप्शन पर क्लिक करे और रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप भर कर रजिस्ट्रेशन करे ले
रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगइन करना है, लोगिन करने के बाद मांगे सभी जानकारी को आपको स्टेप बाय स्टेप फील करना है और फॉर्म को फाइनल सबमिट करना है
अब आपको एक हार्ड कॉपी दिया जाएगा जो भी अपने फॉर्म फिल अप किया है उसके अकॉर्डिंग. उसको आपको अपने जिला में बनाए गए डीआरसीसी ऑफिस DRCC office लेकर वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा
वेरीफिकेशन के समय जाते समय यह सारे डॉक्यूमेंट आपको लेकर जाने होंगे. जो आपको ऊपर बताया गया है. और साथ ही साथ आपका जो ओरिजिनल 12 का CLC कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट) होता है यानी कि कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट वह भी ओरिजिनल लेकर जाना होगा. क्योंकि वहां पर वेरिफिकेशन के समय आपसे मांगा जाएगा
DRCC office से वेरिफिकेशन होने के बाद इस योजना के अंतर्गत आप रजिस्टर हो जाएंगे और आपको हर महीने ₹1000 की सहायता राशि 2 सालो तक आपके दिए गए अकाउंट में प्रदान किया जाएगा जिससे आप रोजगार ढूंढ सकते हैं या फिर किसी भी तरह का रोजगार के अंतर्गत हमको फील कर सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर महीने की पहली से लेकर 11 तारीख तक आपको जो है एक मैसेज करना होता है उसके बाद आपका जो पैसा है आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है
इस योजना के अंतर्गत लगभग 2 सालों तक लगातार आपको ₹1000 की सहायता राशि हर महीने प्रदान की जाती है
Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana मिलनी वाली लाभ
इस योजना के अंतगर्त 12वी पास स्टूडेंट्स जिनकी उम्र 20 से 25 के बिच में है उन्हें हर महीने ₹1000 की स्वयं सहायता भत्ता दो सालो तक दी जाएगी.
अगर आवेदक को दो सालो के अंदर कही रोजगार मिल जाये तो इस बंद जरुर करवा दे. अन्यथा जचोप्रांत करवाई भी की जा सकती है
Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana के लाभ ले रहे सभी आवेदक को KYP कुशल युवा प्रोग्राम करना अनिवार्य है.
Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana के तहत मिलाने वाली बेरोजगारी भत्ता से आवदेक को रोजगार खोलने में मदद मिलेगी
Bihar Swayam Sahayata Bhatta Application Status (आवेदन की स्तिथि)
मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना यानी कि बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत Application Status ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले 7 nischay yojna के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
अब दिए गए Application Status के आप्शन पर क्लिकर करके Application Number डालकर एप्लीकेशन की स्तिथि चेक कर सकते है
नोट- ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर दिए गए अधिसूचना को जरुर पढ़े
Bihar Swayam Sahayata Bhatta Links
DRCC Office List | Click Here |
Application Status | Click Here |
Apply Online | Registration || Login |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |