Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana | 12वी पास स्टूडेंट्स को रोजगार खोजने के किये मिले हर महीने एक हजार रूपए ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana:- दोस्तों अगर अभी बिहार बोर्ड से inter पास करके बेरोजगार है और रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बिहार सरकार के 7 nischay yojana तरफ से एक बहुत ही बढ़िया योजना निकल कर आ रही है. जिसका नाम है बिहार स्वयं सहायता भत्ता योजना जो की शिक्षा विभाग,योजना एवं विकास एवं श्रम संसाधन विभाग – MNSSBY के द्वारा चलाई गई योजना है. इस योजना के अंतगर्त 12वी पास स्टूडेंट्स जिनकी उम्र 20 से 25 के बिच ने है उन्हें हर महीने ₹1000 की स्वयं सहायता भत्ता दी जाएगी. जिसके 12th स्टूडेंट ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे बिहार स्वयं सहायता भत्ता योजना क्या है? बिहार स्वयं सहायता भत्ता योजना लिए योगिता क्या रखे गए हैं? और किस तरह से स्टूडेंट को 1000 और महीने दी जाएगी. संपूर्णजानकारी इस पोस्ट के माध्यम बताया गया है पोस्ट अच्छा लगे तो इस शेयरकरें और आपके मन में कोई सवाल है नीचे हमें कमेंट्स समय कमेंट करके जरुर बताएं..

ये भी पढ़े:- Indian Army Agniveer Online form 2022 | अग्निवीर आर्मी ऑनलाइन आवेदन इस दिन से शुरू Official Notification हुआ जारी

Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana Overviews

Article NameBihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana | 12वी पास स्टूडेंट्स को रोजगार खोजने के किये मिले हर महीने एक हजार रूपए ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Post Date21-06-2022
Post TypeBihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana
Scheme NameBihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana (बिहार स्वयं सहायता भत्ता योजना)
Departmentsशिक्षा विभाग,योजना एवं विकास एवं श्रम संसाधन विभाग – MNSSBY
Portal Benefit हर महीने ₹1000 की स्वयं सहायता भत्ता दो सालो तक दी जाएगी
Apply ModeOnline
Who Can Apply?Bihar Board 12th Pass Students
उद्देश्यइंटर पास बेरोजगार स्टूडेंट को रोजगार खोजने हेतु भत्ता प्रदान करना
Official Websitehttps://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/
Age Limit 20 to 25 Years
Short Info..Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana:- Friends, if you are unemployed after passing the 12th from Bihar Board and are looking for employment, then a very good scheme is coming out for you from 7 nishchay yojana side of Bihar government. Whose name is Bihar Self Help Allowance Scheme which is a scheme run by Education Department, Planning and Development and Labor Resource Department – MNSSBY. Under this scheme, 12th pass students whose age is between 20 to 25 will be given a self-help allowance of ₹ 1000 every month. Whose 12th student can apply online. Through this post of today, we will tell you what is Bihar Self Help Allowance Scheme? What are the yogis kept for Bihar Self Help Allowance Scheme? And how will the student be given 1000 more months. Complete information has been told through this post, if you like the post, then share it and if you have any question in your mind, please tell us by commenting below at the time of comment..

Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana kya hai | बिहार स्वयं सहायता भत्ता योजना क्या है?

Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana यानि की कि बेरोजगारी भत्ता योजना शिक्षा विभाग,योजना एवं विकास एवं श्रम संसाधन विभाग – MNSSBY के द्वारा चलाई गई योजना है. इस योजना के अंतगर्त 12वी पास स्टूडेंट्स जिनकी उम्र 20 से 25 के बिच ने है उन्हें हर महीने ₹1000 की स्वयं सहायता भत्ता दी जाएगी. इसका लाभ वैसे स्टूडेंट ले सकते हैं जो बिहार के अस्थाई निवासी है और 12वीं तक पढ़ाई करके छोड़ दिए हैं. इसके लिए घर बैठे हैं आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिसकी संपूर्ण जानकारी नीचे आपको बताया गया है..इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे बिहार स्वयं सहायता भत्ता योजना क्या है? बिहार स्वयं सहायता भत्ता योजना लिए योगिता क्या रखे गए हैं? और किस तरह से स्टूडेंट को 1000 और महीने दी जाएगी

ये भी पढ़े:- Bihar School Teacher Bharti 2022 | बड़ी अपडेट | बिहार में इस होगी 1.80 लाख स्कूली शिक्षकों पदों बम्पर भर्ती जाने पूरी प्रक्रिया

Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana Eligibility | बिहार स्वयं सहायता भत्ता योजना योग्यता

आवेदक कम से कम बिहार बोर्ड से 12वी पास होना चाहिए

आवेदक का उम्र 20 से 25 साल के बिच में होना चाहिए

आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए

आवेदक के पास किसी भी तरह का नौकरी और रोजगार नही होना चाहिए

ध्यान दे केवल 12वी पास करके पढाई छोड़ दिए ही आवेदक आवेदन के लिए पात्र है.

आवेदक किसी अन्य प्रकार कर भत्ता, स्कालरशिप, स्टूडेंट्स क्रेडिट का लाभ प्राप्त नही हो

ये भी पढ़े:- 10 वी पास स्टूडेंट्स इंटर 2022 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म ऐसे भरे | जाने पूरी प्रक्रिया | Bihar Board 11th Admission 2022

Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana Documents Required | बिहार स्वयं सहायता भत्ता योजना कागजात

12वीं कक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण संबंधी प्रमाण पत्र

12 का CLC (कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट)

दसवीं या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण संबंधी प्रमाण पत्र जिसमें आवेदक की जन्मतिथि अंकित हो

निवास प्रमाण पत्र यानी कि आवासीय प्रमाण पत्र

किसी अनुसूचित बैंक में आवेदक के नाम से संधारित बैंक खाता संस्था तथा बैंक प्रथम बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति जिसमें आवेदक का नाम पता बैंक का खाता संख्या तथा संबंधित बैंक शाखा का आईएफसी कोड स्पष्ट रूप से अंकित हो

आधार कार्ड

बिहार सरकार DRCC काउंटर पर प्राप्त अभिप्रमाणित आवेदन पत्र एवं आवश्यक कागजातों की छाया प्रति अभिलेख के रूप में रख ली जाएगी एवं कंप्यूटर में सॉफ्ट कॉपी में संधारित आवेदन एवं उसके साथ एस्केन कर जोड़े गए मूल्य का जादू को ऑनलाइन ही केंद्र में चिन्हित सहायक प्रबंधक को अंतरित यानी कि ट्रांसफर कर दिया जाएगा. सभी स्तरों पर आवेदन किए और प्रसारण निष्पादन हेतु समय अवधि निर्धारित की जाएगी तथा इसका अनुपालन भी सुनिश्चित कराया जाएगा.

डीआरसीसी केंद्र के प्रवेश द्वार पर मे आई हेल्प यू काफी काउंटर रहेगा. जहां आवेदक को सहयोग एवं उनकी प्रॉब्लम का समाधान किया जाएगा

ये भी पढ़े:- Dealer Vacancy in Bihar 2022 | बिहार राशन डीलर की आई न्यू भर्ती मेट्रिक पास करे जल्द ऐसे अप्लाई | Ration Dealer Bahali 2022

Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana Online Form | बिहार स्वयं सहायता भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना यानी कि बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको से 7 nischay yojna के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा

अब दिए गए New Applicant Registration के के आप्शन पर क्लिक करे और रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप भर कर रजिस्ट्रेशन करे ले

रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगइन करना है, लोगिन करने के बाद मांगे सभी जानकारी को आपको स्टेप बाय स्टेप फील करना है और फॉर्म को फाइनल सबमिट करना है

अब आपको एक हार्ड कॉपी दिया जाएगा जो भी अपने फॉर्म फिल अप किया है उसके अकॉर्डिंग. उसको आपको अपने जिला में बनाए गए डीआरसीसी ऑफिस DRCC office लेकर वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा

वेरीफिकेशन के समय जाते समय यह सारे डॉक्यूमेंट आपको लेकर जाने होंगे. जो आपको ऊपर बताया गया है. और साथ ही साथ आपका जो ओरिजिनल 12 का CLC कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट) होता है यानी कि कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट वह भी ओरिजिनल लेकर जाना होगा. क्योंकि वहां पर वेरिफिकेशन के समय आपसे मांगा जाएगा

DRCC office से वेरिफिकेशन होने के बाद इस योजना के अंतर्गत आप रजिस्टर हो जाएंगे और आपको हर महीने ₹1000 की सहायता राशि 2 सालो तक आपके दिए गए अकाउंट में प्रदान किया जाएगा जिससे आप रोजगार ढूंढ सकते हैं या फिर किसी भी तरह का रोजगार के अंतर्गत हमको फील कर सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर महीने की पहली से लेकर 11 तारीख तक आपको जो है एक मैसेज करना होता है उसके बाद आपका जो पैसा है आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है

इस योजना के अंतर्गत लगभग 2 सालों तक लगातार आपको ₹1000 की सहायता राशि हर महीने प्रदान की जाती है

ये भी पढ़े:- Kushal Yuva Program Bihar सरकार से फ्री में करे कंप्यूटर कोर्सेज | ऑनलाइन करे ऐसे रजिस्ट्रेशन

Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana मिलनी वाली लाभ

इस योजना के अंतगर्त 12वी पास स्टूडेंट्स जिनकी उम्र 20 से 25 के बिच में है उन्हें हर महीने ₹1000 की स्वयं सहायता भत्ता दो सालो तक दी जाएगी.

अगर आवेदक को दो सालो के अंदर कही रोजगार मिल जाये तो इस बंद जरुर करवा दे. अन्यथा जचोप्रांत करवाई भी की जा सकती है

Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana के लाभ ले रहे सभी आवेदक को KYP कुशल युवा प्रोग्राम करना अनिवार्य है.

Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana के तहत मिलाने वाली बेरोजगारी भत्ता से आवदेक को रोजगार खोलने में मदद मिलेगी

Bihar Swayam Sahayata Bhatta Application Status (आवेदन की स्तिथि)

मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना यानी कि बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत Application Status ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले  7 nischay yojna के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा

अब दिए गए Application Status के आप्शन पर क्लिकर करके Application Number डालकर एप्लीकेशन की स्तिथि चेक कर सकते है

ये भी पढ़े:- Kisan Suvidha Portal Registration | किसानो के लिए अच्छी ये पोर्टल सभी काम करे एक ही जगह से | किसान सुविधा पोर्टल

नोट- ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर दिए गए अधिसूचना को जरुर पढ़े

Bihar Swayam Sahayata Bhatta Links

DRCC Office ListClick Here
Application StatusClick Here
Bihar Student Credit Card Yojana Online ApplyClick Here
Apply OnlineRegistration || Login
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment