Kushal Yuva Program Bihar सरकार से फ्री में करे कंप्यूटर कोर्सेज | ऑनलाइन करे ऐसे रजिस्ट्रेशन

kushal yuva program bihar:- बिहार सरकार द्वारा 7nishchay के तहत तीन तरह की स्कीम चलाई जाती है जिसमें से दो स्कीम के बारे में मैंने आपको अपनी पिछली पोस्ट में जानकारी दिया है. आज के इस पोस्ट में कुशल युवा प्रोग्राम (kushal yuva program in hindi) यानि कि केवाईपी KYP Course के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आप भी पढ़ाई के साथ साथ कंप्यूटर का कोर्स सरकार से फ्री में करना चाहते हैं तो इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ( KYP Online Apply) कर सकते हैं, और फ्री में सरकार की तरफ से कंप्यूटर का कोर्स कर सकते हैं. हम सब जानेंगे कुशल युवा प्रोग्राम क्या है? (kushal yuva program kya hai) इसमें कौन लोग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, क्या डॉक्यूमेंट लगेगा और कैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिएगा और आपके मन में कोई भी सवाल है तो नीचे हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा.

Post NameKushal Yuva Program in Hindi सरकार से फ्री में करे कंप्यूटर कोर्सेज | ऑनलाइन ऐसे करे रजिस्ट्रेशन
Post Date17-09-2021
Post Update Date
Short Info…We all will know what is the Skilled Youth Program? (kushal yuva program kya hai) Who can register in this, what documents will be required and how can online registration be done. If you like the post, then share it with your friends and if you have any question then you will definitely tell us by commenting below.

Kushal Yuva Program Bihar (KYP) क्या है?

KYP full form होता है कुशल युवा प्रोग्राम, यह बिहार सरकार के द्वारा से 7nishchay Yojana के तहत चलाया गया एक योजना है, जिसके अंतर्गत कंप्यूटर कोर्स छात्र/छात्राओं को फ्री में सरकार के द्वारा कराया जाता है. यह एक 3 महिना का कंप्यूटर कोर्से होता है. जिसमे आपको कंप्यूटर की बेसिक ज्ञान से लेकर अधिक ज्ञान भी पढाया जाता है. अभी पढ़ाई कर रहे हैं याफिर पढ़ाई करके छोड़ दिए हैं और कंप्यूटर कोर्स करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो आप इस योजना का लाभ उठाकर फ्री में कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं. साथ ही साथ यहां पर अच्छी खासी जॉब (KYP Jobs) भी आपको मिल सकती है क्योंकि इसमें कैंपस सिलेक्शन का भी सरकार आपको व्यवस्था कराती है.

Kushal Yuva Program Bihar (KYP) पात्रता

  • बिहार का निवासी होना चाहिए
  • 10th पास होना चाहए
  • 10th बिहार बोर्ड से पास होना चाहिए

Kushal Yuva Program Bihar (KYP) Online Registration हेतु डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • 10th मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • ईमेल आईडी

Kushal Yuva Program Bihar (KYP) Admission हेतु डाक्यूमेंट्स

  • पावती रसीद
  • 10th मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • 1000 रूपए ( ये kyp कोर्से कम्पलीट होने बाद रजिस्ट्रेशन करते समय दिये गए अकाउंट नंबर में रिफंड कर दिया जाता है)

Kushal Yuva Program Bihar (KYP) Course Details

BS-CIT. BIHAR STATE CERTIFICATE IN INFORMATION TECHNOLOGY

कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज दिया जाता है. जैसे कि एमएस ऑफिस या फिर और भी कोई सॉफ्टवेयर पर कैसे काम करते हैं और कंप्यूटर का जो बेसिक नॉलेज होता है उसके बारे में जानकारी दिया जाता है

BS-CLS. BIHAR STATE CERTIFICATE IN LANGUAGE SKILL

सेल्फ कॉन्फिडेंस और कम्युनिकेशन स्किल के साथ-साथ इंग्लिश का बेसिक नॉलेज दिया जाता है जिससे आप अपने पर्सनालिटी को डेवलपमेंट कर सकते हैं

BS-CSS. BIHAR STATE CERTIFICATE IN SOFT SKILL

Soft skill के बारे में बताया जाता है. सॉफ्ट स्किल एक व्यापक क्षेत्र है जिसमें सम्प्रेषण कौशल, श्रवण कौशल, टीम कौशल, नेतृत्व के गुण, सृजनात्मकता और तर्कसंगति, समस्या निवारण कौशल तथा परिवर्तनशीलता आदि सम्मिलित हैं। सॉफ्ट स्किल सामान्यतः गुण बस्वरुप होते हैं और इन्हें पुस्तकों से नहीं सीखा जा सकता

Kushal Yuva Program Bihar (KYP) Online Registration कैसे करे

  • KYP Online Registration करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके 7nishchay के ऑफिशल वेबसाइट पर आपको जाना होगा. जिसका लिंक नीचे लिंग सेक्शन में दिया गया है.
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन का बटन मिलेगा जहां पर क्लिक करके आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करते समय आप से पूछा जाएगा कि आप कौन सा स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं. उसमें आपको केवाईपी सिलेक्ट करके रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद अब आपको दिए गए यूजरनेम पासवर्ड से लॉगिन करके अपनी सारी जानकारी भरकर फॉर्म को फिल करना होगा.
  • फॉर्म को फिल करने के बाद दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट करे.
  • अब दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी डाक्यूमेंट्स लगा कर आपके जिले में बनाए गए डीआरसीसी ऑफिस में वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा डीआरसीसी ऑफिस का लिस्ट नीचे लिंक सेक्मेंशन में दिया गया है जहां पर क्लिक करके आप अपना drcc ऑफिस का एड्रेस देख सकते हैं.
  • डीआरसीसी ऑफिस से वेरिफिकेशन होने के बाद आपको एक पावती रसीद दिया जाता है जिसे संभाल कर अपने पास रखे
  • अब अपने नजदीकी क्षेत्र में कही भी जाकर जहां पर केवाईपी सेंटर चलाए जाते हैं. वहां पर जाकर एडमिशन ले सकते हैं
  • जैसे ही आप केवाईपी कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं तो सरकार की तरफ से कुछ कंपनी सेंटर पर आती है और वहां से कुछ लड़कों को और लड़कियों को कैंपस सिलेक्शन के माध्यम से कहीं ना कहीं जब देती है

Kushal Yuva Program Bihar (KYP) Important Links

Mobile AppDownload
Bihar student credit card yojanaClick Here
बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनClick Here
Video LinksClick Here
DRCC Office ListClick Here
Application StatusClick Here
Apply OnlineRegistration || Login
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

3 thoughts on “Kushal Yuva Program Bihar सरकार से फ्री में करे कंप्यूटर कोर्सेज | ऑनलाइन करे ऐसे रजिस्ट्रेशन”

Leave a Comment