Bihar Vikas Mitra Munger Vacancy 2023-बिहार विकास मित्र मुंगेर बहाली आवेदन शुरू सिर्फ मैट्रिक पास

Table of Contents

Bihar Vikas Mitra Munger Vacancy 2023- बिहार सरकार द्वारा महादलितों के विकास हेतु प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पंचायत (ग्रामीण) एवं वार्ड (शहरी) स्तर पर विकास मित्रों की जिलावार भर्ती निकाली जाती रहती है। अभी यह भर्ती मुंगेर जिले की कुछ पंचायत/ वार्ड के लिए निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन माध्यम से लिए जाते हैं। इस पदों पर आवेदन करने की योग्यता मैट्रिक पास है। अगर आप विकास मित्र के पद पर काम करना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ें।

Bihar Vikas Mitra Munger Vacancy 2023- पंचायत (ग्रामीण) एवं वार्ड (शहरी) स्तर पर विकास मित्र की बहाली से संबंधित समस्त जानकारी विस्तार से नीचे दी गई है। विकास मित्र के पदों पर आवेदन कैसे करें, इन पदों के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं, इससे जुड़ी सारी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। इस भर्ती स जुड़ी अधिक जानकारी और विकास मित्र के पदों के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

Read Also-Bihar Panchayat Ward Mitra Mitra Recruitment 2023- बिहार पंचायत/ वार्ड विकास मित्र बहाली सिर्फ मेट्रिक पास सीधी भर्ती

Bihar Vikas Mitra Munger Vacancy 2023-बिहार विकास मित्र मुंगेर बहाली आवेदन शुरू सिर्फ मैट्रिक पास

Article NameVikas Mitra Recruitment Bihar 2023-बिहार विकास मित्र न्यू बहाली 2023 सिर्फ मेट्रिक पास करे आवेदन सीधी भर्ती
Post Date03-02-2023
Post TypeJobs/ Vacancy
Post NameBihar Vikash Mitra
Official Websitehttps://madhepura.nic.in/
Apply ModeOffline
Official Notification03-02-2023
Application Start Date13-02-2023
Last Date17-02-2023
Job Locationअभी यह भर्ती मुंगेर जिले की कुछ पंचायत/ वार्ड के लिए निकाली गई है
Who Can Eligible10th Pass
Short INfo.Bihar Vikas Mitra Munger Vacancy 2023- बिहार सरकार द्वारा महादलितों के विकास हेतु प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पंचायत (ग्रामीण) एवं वार्ड (शहरी) स्तर पर विकास मित्रों की जिलावार भर्ती निकाली जाती रहती है। अभी यह भर्ती मुंगेर जिले की कुछ पंचायत/ वार्ड के लिए निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन माध्यम से लिए जाते हैं। इस पदों पर आवेदन करने की योग्यता मैट्रिक पास है। अगर आप विकास मित्र के पद पर काम करना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ें।

Bihar Vikas Mitra Munger Vacancy 2023-बिहार विकास मित्र मुंगेर बहाली क्या है?

Bihar Vikas Mitra Munger Vacancy 2023- यह भर्ती बिहार के प्रत्येक पंचायत (ग्रामीण) एवं वार्ड (शहरी) में महादलितों के विकास के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु की जाती है। विकास मित्र का चयन उस पंचायत और वार्ड समूह से किया जाता है जिसमें महादलित जाति बहुमत में है। विकास मित्रों के चयन में 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। विकास मित्र सरकार की विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्य कर रहे हैं।

Read Also-Bihar Board New Update 2023- 1983 के बाद इंटर मैट्रिक पास इन सभी लोगो रिजल्ट होगा कैंसल नोटिस जारी

Bihar Vikas Mitra Munger Vacancy 2023-बिहार विकास मित्र मुंगेर बहाली आवेदन तिथि

Official Notification Date03-02-2023
योग्य अभ्यर्थियों से नगर निगम /प्रखंड स्तर पर आवेदन प्राप्त करने की तिथि13-02-2023 to 17-02-2023
नियोजन इकाई द्वारा मेधासुची तैयार कर प्रकाशित करने की तिथि20-02-2023 to 23-02-2023
मेधासुची पर आपत्ति प्राप्त करने एवं निराकरण की तिथि24-02-2023 to 27-02-2023
अंतिम मेधासूची तैयार कर अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमोदित कराने की तिथि28-02-2023 to 04-03-2023
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा नियोजन पत्र वितरण करने की तिथि06-03-2023

Bihar Vikas Mitra Munger Vacancy 2023-बिहार विकास मित्र मुंगेर बहाली Post Details

अनुमंडल का नामप्रखंड का नामवार्ड/पंचायत का नाम
सदर मुंगेर
नगर निगम , मुंगेर


सदर प्रखंड , मुंगेर
02+ 03
12+13
14+15+ 16+17
20 24 42
कटरिया
हवेली खड़गपुरहवेली खड़गपुररमनकाबाद पश्चिमी
तारापुरसंग्रामपुर
कुसमार

कटियारी

Bihar Vikas Mitra Munger Vacancy 2023-बिहार विकास मित्र मुंगेर बहाली Educational Qualification

Bihar Vikas Mitra Munger Vacancy 2023:- इन पदों पर आवेदन करने लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या इसके समकक्ष होगी। गैर-मैट्रिक पास उम्मीदवारों के मामले में गैर-मैट्रिक, नौवीं पास, आठवीं पास, सातवीं पास, छठी पास और पांचवीं पास नियोजित किया जा सकता है। महिलाओं के लिए शैक्षणिक योग्यता न होने पर साक्षर होने पर भी उनका चयन किया जा सकता है। बशर्ते कि वे अक्षर आँचल योजना और स्वयं सहायता समूहों से जुड़े हों और सामाजिक कार्यों में उत्तरोत्तर सक्रिय हों।

Read Also-Vikas Mitra Recruitment Bihar 2023-बिहार विकास मित्र न्यू बहाली 2023 सिर्फ मेट्रिक पास करे आवेदन सीधी भर्ती

Bihar Vikas Mitra Munger Vacancy 2023-बिहार विकास मित्र मुंगेर बहाली Age Limits

  • Minimum :- 18 years.
  • Maximum :- 60 years.

Bihar Vikas Mitra Munger Vacancy 2023-बिहार विकास मित्र मुंगेर बहाली आवेदन प्रक्रिया

Bihar Vikas Mitra Munger Vacancy 2023- इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन माध्यम से लिए जाएंगे। इसका आवेदन पत्र (http://mahadalitmission.org/) से डाउनलोड किया जा सकता है।। फिर इसे सही-सही भरकर सभी जरूरी दस्तावेजों की की छायाप्रति को स्व -अभिप्रमाणित करके संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में 20 फ़रवरी 2023 से पहले जमा किया जायेगा. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.

Bihar Vikas Mitra Munger Vacancy 2023-बिहार विकास मित्र मुंगेर बहाली चयन प्रक्रिया

Bihar Vikas Mitra Munger Vacancy 2023- मैट्रिक में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी का चयन मेरिट सूची के अनुसार किया जायेगा तथा अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को समान अंक प्राप्त होने पर वरीयता दी जायेगी. मैट्रिक या समकक्ष से ऊपर योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को चयन में कोई अतिरिक्त लाभ नहीं दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में जब एक ही शैक्षणिक योग्यता के दो या दो से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो जिस आवेदक की आयु सबसे कम होगी, उसका चयन किया जायेगा।

Read Also-Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2023-बिहार छत पर बागवानी योजना ऑनलाइन आवेदन – मिलेगा  25,000/- रूपये अनुदान

Bihar Vikas Mitra Munger Vacancy 2023-बिहार विकास मित्र मुंगेर बहाली Links

Form DownloadClick Here
NotificationClick Here
Official Website++++++Click Here
Bihar Sauchalay Form Online 2023Click Here
TelegramClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here

FAQs Bihar Vikas Mitra Munger Vacancy 2023-बिहार विकास मित्र मुंगेर बहाली

Bihar Vikas Mitra Recruitment आवेदन कैसे करें ?

उम्मीदवार इसके ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

विकास मित्र का क्या काम है?

यह भर्ती महादलितों के विकास हेतु प्रभावी ढंग से कार्यांवयन के लिए बिहार के प्रत्येक पंचायत(ग्रामीण) एवं वार्ड(शहरी) की जाती है. जिस पंचायत एवं वार्ड समूह में जिस महादलित जाति की बहुलता होती है उसी जाति से विकास मित्र का चयन किया जाता है. विकास मित्रों के चयन में 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाते है। विकास मित्र सरकार की विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्य कर रहे हैं।

विकास मित्र का वेतन कितना है?

विकास मित्रों के मानदेय में तीन हजार रुपए प्रतिमाह की वृद्धि होगी। अब विकास मित्रों को प्रतिमाह सात हजार की जगह 10 हजार रुपए मिलेंगे।

विकास मित्र कौन है?

विकास मित्र सरकार के सभी योजनाओं को महादलितों के विकास हेतु प्रभावी ढंग से कार्यांवयन के लिए प्रत्येक पंचायत(ग्रामीण) एवं वार्ड(शहरी) मे एक-एक विकास मित्र का चयन करने की योजना है । प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड समूह में जिस महादलित जाति की बहुलता होगी उसी जाति से विकास मित्र का चयन किया जायेगा 

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment