Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 For Nalanda- बिहार विकास मित्र बहाली 2023 सिवान आवेदन शुरू सिर्फ मेट्रिक पास सीधी भर्ती

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 For Nalanda–बिहार सरकार द्वारा महादलितों के विकास के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पंचायत (ग्रामीण) एवं वार्ड (शहरी) स्तर पर विकास मित्रों की जिलेवार भर्ती की जा रही है. अभी यह भर्ती लालंदा जिले के कुछ पंचायतों/वार्डों के लिए निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन मोड से लिए गए हैं। इस पद पर आवेदन करने की योग्यता मैट्रिक पास है। अगर आप विकास मित्र के रूप में काम करना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ें।

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 For Nalanda–पंचायत (ग्रामीण) एवं वार्ड (शहरी) स्तर पर विकास मित्र की बहाली से संबंधित समस्त जानकारी विस्तार से नीचे दी गई है। विकास मित्र के पदों पर आवेदन कैसे करें, इन पदों के लिए आप कब तक आवेदन कर सकते हैं, इससे संबंधित सभी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी और विकास मित्र के पदों पर आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 For Nalanda- बिहार विकास मित्र बहाली 2023 सिवान आवेदन, सिर्फ मेट्रिक पास सीधी भर्ती

Post Date14-04-2023
Post TypeJobs/ Vacancy
Post NameBihar Vikash Mitra
Official Websitehttps://nalanda.nic.in/en/
Apply ModeOffline
Official Notification13-04-2023
Application Start Date20-04-2023
Last Date10-05-2023
Job LocationNalanda
Who Can Eligible10th Pass

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 For Nalanda-Important Dates

Official Notification Date13-04-2023
Application Start Date20-04-2023
Application Last Date10-05-2023
Merit List 15-05-2023
Apply ModeOffline

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 For Nalanda-Post Details

प्रखंड का नामपंचायत/ वार्ड का नाम
इस्लामपुरइसलापुर , नगर परिषद वार्ड नं.- 14 , जाति बहुलता -पासी
एकंगरसरायगोमहर , जाति बहुलता -चमार
परवलपुरचौसन्डा , जाति बहुलता-मुशहर (मांझी)

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 For Nalanda- Educational Qualification

बिहार विकास मित्र बहाली 2023 सिवान पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता मैट्रिक या इसके समकक्ष होगी।

नॉन-मैट्रिक पास उम्मीदवारों के मामले में, नॉन-मैट्रिक, 9वीं पास, 8वीं पास, 7वीं पास, 6वीं पास और 5वीं पास को नौकरी पर रखा जा सकता है।

महिलाओं के लिए बिना किसी शैक्षिक योग्यता के साक्षर होने पर भी उनका चयन किया जा सकता है।

बशर्ते कि वे अक्षर अंचल योजना एवं स्वयं सहायता समूहों से जुड़े हों और उत्तरोत्तर सामाजिक कार्यों में सक्रिय हों।

नोट- आवेदन पत्र उस पंचायत के निवासी से प्राप्त किया जायेगा जिससे विकास मित्र का चयन किया जाना है।

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 For Nalanda- Age Limit

  • Minimum :- 18 years.
  • Maximum :- 60 years.

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 For Nalanda-आवेदन प्रकिया

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 For Nalanda पदों पर आवेदन ऑफलाइन माध्यम से लिए जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को आवेदन पत्र इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड करना होगा। इसकी ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक आपको नीचे मिल जाएगा। इसके बाद आपको इसे सही-सही भरकर नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा।

आवेदन पत्र जमा करने का स्थान :- संबधित प्रखंड विकास पदाधिकारी का कार्यालय/शहरी क्षेत्र के लिए कार्यपालक पदाधिकारी का कार्यालय 

Note-रिक्ति संबंधी जानकारी के लिए कार्यालय प्रखंड विकास पदाधिकारी/कार्यपालक पदाधिकारी से संपर्क करें

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 For Nalanda-चयन प्रक्रिया

ग्रामीण क्षेत्रों में रिक्त पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्रों में रिक्त वार्ड समूहों (क्लस्टर) पर महादलित समुदाय से एक विकास मित्र का चयन किया जायेगा। विकास मित्र को अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया जाएगा। विकास मित्र का चयन नगरीय पंचायत/वार्ड समूह (क्लस्टर) में जिस जाति में महादलित जाति बहुसंख्यक हो, उसी जाति से किया जायेगा।

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 For Nalanda–मानदेय

मानदेय :- प्रत्येक विकास मित्र को सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय का भुगतान किया जायेगा।
सामान्य निर्देश:- कार्ययोजना के अनुसार जिले द्वारा विकास मित्रों के पदों की स्वीकृति आदि समस्त तथ्य समय-समय पर मिशन को भिजवाये जायेंगे।

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 For Nalanda-Important Dates

NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment