Bihar Vikas Mitra Vacancy 2025: Bihar विकास मित्र नई Bharti 2025, ऐसे करें आवेदन

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2025: बिहार महादलित विकास मिशन के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी की गई है इसके तहत विकास मित्र के पदों पर भर्ती निकाली गई है, यह भर्ती अनुमंडल पदाधिकारी , बिक्रमगंज में अंतर्गत निकाली गयी है, Bihar Vikas Mitra Vacancy 2025 के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार से ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

तो अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप Bihar Vikas Mitra Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं इस भर्ती के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जाएंगे इसके साथ ही साथ इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी आपको नीचे विस्तार से बताई गई है Bihar Vikas Mitra Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2025: Overviews

Post TypeLatest Jobs
Post Nameविकास मित्र
Total Post01 पदों पर भर्तियां होंगी
Departmentsमहादलित विकास मिशन
District Nameअनुमंडल पदाधिकारी , बिक्रमगंज
Official Websitehttps://rohtas.nic.in/
Apply ModeOffline
Apply Open04-01-2025
Apply Close Date16-01-2025

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2025: Important Dates

EventsDates
संबधित प्रखंड में आवेदन पत्र प्राप्त करना04-01-2025 से 16-01-2025
मेधा सूची तैयार करना एवं प्रकाशन करना18-01-2025 से 20-01-2025
मेधा सूची पर आपत्ति प्राप्त करना21-01-2025 से 22-01-2025
मेधा सूची पर आपत्ति का निराकरण23-01-2025 से 25-01-2025
चयन सूची का प्रकाशन27-01-2025
नियोजन पत्र वितरण/शपथ ग्रहण उन्मुखीकरण 01-02-2025
Apply ModeOffline

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2025: Post Details

ग्रामीण क्षेत्रपंचायत का नाम जाति बहुलता कोटि आरक्षण
नासरीगंज प्रखंड अभियावर चमार अन्य (महिला/पुरुष)

अपने जिले की भर्ती के लिए ( क्लिक करें )

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2025: चयन हेतु अर्हत्ता

  • आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष होगी.
  • मैट्रिक में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी का चयन मेधा सूचि के अनुरूप किया जायेगा तथा समान मेधा अंक रहने पर ज्यादा उम्र रहने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी.
  • चयन में मैट्रिक या समकक्ष से उच्चतर योग्यता वाले अभ्यर्थियों के लिएय अतिरिक्त लाभ नहीं दिया जायेगा.
  • मैट्रिक पास अभ्यर्थी नहीं मिलने पर नन मैट्रिक, नौवीं पास, आठवीं पास, सातवीं पास, छठी पास एवं पांचवीं पास का नियोजन किया जा सकेगा.
  • महादलित आवेदक की उम्र दिनांक 01-01-2025 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए.
  • जो पंचायत /नगर पंचायत (वार्ड समूह) जिस जाति के लिए आरक्षित है , उसी जाति कोटि के आवेदक (महिला/पुरुष) द्वारा विकास मित्र के पद पर चयन हेतु आवेदन किया जायेगा.
  • जिस वार्ड समूह (कलस्टर) (ग्रामीण) से विकास मित्र का चयन किया जाना है , वहीँ के निवासी से आवेदन प्राप्त किया जायेगा एवं चयन किया जायेगा.
  • किसी भी परिस्थिति में पंचायत के बाहर के आवेदक का चयन नहीं किया जायेगा.

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2025: आवेदन के साथ आवश्यक अनुलग्नक

  • शैक्षणिक योग्यता संबंधित प्रमाण पत्र (अंक पत्र , विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र) की सत्यापित छायाप्रति (राजपत्रित पदाधिकारी या किसी सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित होना चाहिए |
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे.
  • इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को सबसे पहले ऑफलाइन के माध्यम से इसका आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
  • इसके बाद इस फॉर्म को सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो की छायाप्रति के साथ निचे दिए गये पते पर भेजना होगा.
Home PageClick Here
Check Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

नेहा कुमारी EazytoNet.com वेबसाइट पर लेखिका हैं जहाँ वे नौकरी, सरकारी योजनाएँ, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख लिखती हैं। नेहा बिहार, गोपालगंज की रहने वाली हैं। उन्हें नौकरी, सरकारी योजनाओं पर लेख लिखने का 2 साल से ज़्यादा का अनुभव है। वे गोपालगंज के कमला राय कॉलेज गोपालगंज से ग्रेजुएशन करने के साथ-साथ नौकरी की तैयारी भी कर रही हैं। वे EazytoNet.com पर अपने अनुभव से नौकरी, सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी शेयर करती हैं।

Leave a Comment