Bihar WDC PMKSY 2.0 Vacancy 2023: बिहार के पंचायतों में कृषि सचिव के पदों पर नई भर्ती, जल्द करें आवेदन अंतिम मौका

Bihar WDC PMKSY 2.0 Vacancy 2023: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना- जल छाजन विकास, बिहार सरकार के द्वारा पंचायत अस्तर पर भर्ती को लेकर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यह नोटिफिकेशन पंचायत स्तर पर कृषि जल छाजन समिति के सचिव के पदों पर भर्ती को लेकर निकाली गई है. यह भर्ती बांका जिले के विभिन्न पंचायतों में निकाली गयी है. जिसके बारे में पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गयी है. इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से लिए जाएंगे. तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द आवेदन कर दें।

Bihar WDC PMKSY 2.0 Vacancy 2023: अगर आप भी जल छाजन समिति के सचिव के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें या नीचे दी गई जानकारी एक बार देख लें, उसके बाद ही Bihar WDC PMKSY 2.0 Vacancy के लिए आवेदन करें। इन पदों के लिए आवेदन कैसे करें, साथ ही ऑफिस नोटिफिकेशन कहां से डाउनलोड करें, इससे जुड़ी सारी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है। इन पदों पर आवेदन करने और इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Bihar WDC PMKSY 2.0 Vacancy 2023: Overviews

Post TypeJobs/ Vacancy
Departmentकृषि विभाग, बिहार सरकार
Post Nameजलछाजन समिति के सचिव
Scheme Under प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
Application Start Date05-07-2023
Last Date12-07-2023
Job Locationबांका, बिहार
Who Can EligibleMention in Article
Official Websitehttps://banka.nic.in/
Apply ModeOffline

Bihar WDC PMKSY 2.0 Vacancy 2023: Important Dates

Bihar WDC PMKSY 2.0 जलछाजन समिति के सचिव पदों पर भर्ती को लेकर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है. उस नोटिफिकेशन में इन पदों पर आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथि बताई गई है. इस तिथि के अंदर ही आपको आवेदन करनी होगी. अन्यथा आप आवेदन नहीं कर पाएंगे आवेदन करने की तिथि नीचे विस्तार से बताई गई है:-

Official Notification Date01-07-2023
Application Start Date05-07-2023
Application Last Date12-05-2023
Counseling Dates17-07-2023 to 20-07-2023
Publication of provisional merit list24-07-2023
Claim objection date25-07-2023 to 27-07-2023
Publication of final merit list01-08-2023
Apply ModeOffline

Bihar WDC PMKSY 2.0 Vacancy 2023: Post Details

Bihar WDC PMKSY 2.0 Vacancy 2023: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना- जल छाजन विकास, बिहार सरकार के द्वारा पंचायत स्तर पर भर्ती को लेकर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यह नोटिफिकेशन पंचायत स्तर पर कृषि जल छाजन समिति के सचिव के पदों पर भर्ती को लेकर निकाली गई है. यह भर्ती बांका जिले के विभिन्न पंचायतों में निकाली गयी है. जिसके बारे में पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गयी है

प्रखंड का नामपंचायत का नामसचिव पद की संख्या
कटोरियाजयपुर01
कटोरियाभोरसार , भेलवा01
कटोरियाहडहार01
चांदनबिरनियाँ01

Bihar WDC PMKSY 2.0 Vacancy 2023:  Educational Qualification

Bihar WDC PMKSY 2.0 Vacancy 2023:- कृषि जल छाजन समिति के सचिव के पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। अगर आप इन पदों पर आवेदन करने की योग्यता रखते हैं तभी आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गई है इसके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है।

Post NameEducational Qualification
जलछाजन समिति के सचिव
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बी.कॉम, बी.एससी, बी.ए. है।

बीकॉम अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि उम्मीदवार उपलब्ध नहीं हैं, तो I.Com/I.Sc/I.A उत्तीर्ण आवेदकों पर विचार किया जाएगा।

Bihar WDC PMKSY 2.0 Vacancy 2023Age limit

Bihar WDC PMKSY 2.0 Vacancy 2023: इन पदों पर भर्ती को लेकर जारी की गई अधिसूचना में इन पदों पर भर्ती को लेकर उम्र सीमा तय की गई .है अगर आप की उम्र सीमा के अंतर्गत आते हैं तो भी आप आवेदन करेंगे तो आपको नौकरी मिलने में काफी हद तक मदद मिलेगी. जो कुछ इस प्रकार है:-

  • Minimum :- 18 years.
  • Maximum :- 40 years.

Bihar WDC PMKSY 2.0 Vacancy 2023आवेदन प्रक्रिया

Bihar WDC PMKSY 2.0 Vacancy 2023 पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से लिए जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसका आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा। आप इसका आवेदन पत्र कहां से प्राप्त कर सकते हैं इसकी जानकारी नीचे दी गई है। इसके बाद इस आवेदन पत्र को सही ढंग से भरने के बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी संलग्न करके नीचे दिए गए पते पर भेजनी होगी।

आवेदन फॉर्म प्राप्त करने का स्थान :- कार्यालय सहायक निदेशक (शश्य), भूमि संरक्षण , कृषि भवन परिसर बाबूटोला ,बांका

आवेदन फॉर्म जमा करने का स्थान :- कार्यालय सहायक निदेशक (शश्य), भूमि संरक्षण, बांका-सह-पी. आई.ए. WDC PMKSY – 2.0 , कृषि भवन , परिसर बाबुटोला , बांका 813102 के कार्यालय अवधि में जमा कर सकते है या उक्त पते पर निबधित डाक से भी भेज सकते है

ग्राम सभा लगने की तिथि एवं समय

  • कटोरिया (जयपुर) :- 02/08/2023 को 11: 00 AM
  • कटोरिया (भोरसार , भेलवा) :- 03/08/2023 को 11:00 AM
  • कटोरिया (हडहार) :- 04/08/2023 को 11 : 00 AM
  • चांदन (बिरनियाँ) :- 05/08/2023 को 11 : 00 AM

Bihar WDC PMKSY 2.0 Vacancy 2023Important Links

Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

1 thought on “Bihar WDC PMKSY 2.0 Vacancy 2023: बिहार के पंचायतों में कृषि सचिव के पदों पर नई भर्ती, जल्द करें आवेदन अंतिम मौका”

Leave a Comment