e Epic Voter Card Online:- दोस्तों जैसे कि आप सभी को पता ही है कि जिनका भी उम्र 18 साल हो जाता है. उनके पास अधिकार होता है कि वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा ले, चुकी किसी भी तरह का इलेक्शन में वोट के समय उन्हें वोट करने का अधिकार मिल जाए. जिनका भी मतदाता सूची में नाम जुड़ जाता है, उसके बाद एक वोटर आईडी कार्ड जो कि पीवीसी कार्ड पर प्रिंट होता है. वह आपको बनवाना पड़ता है. ऐसे में गवर्नमेंट ने इसके लिए एक सूचना लेकर आई थी, कि जो भी लोग नए सिरे से वोटर लिस्ट में नाम जोड़ेंगे. उनका वोटर कार्ड है विभाग के तरफ से फ्री में प्रिंट करके उनके घर पर पोस्ट ऑफिस द्वारा भेज दिया जाएगा.
Voter Id Pdf Download Online: लेकिन अभी सरकार के तरफ से एक और बड़ी अपडेट निकल कर आ रही है, कि अब पुराना से पुराना वोटर वोटर कार्ड घर बैठे इ वोटर कार्ड E EPIC card PDF download Online मोबाइल या फिर लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते हैं. E EPIC card कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं कि E EPIC card क्या है? इसको आप कैसे बड़ी आसानी से घर बैठे E EPIC card download डाउनलोड कर सकते हैं. संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया जाएगा. पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर करे और आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे हमें कमेंट करके बताएं..
e Epic Voter Card Online Overviews
Post Name | अब चुटकियो में डाउनलोड करे पुराना से पुराना e Epic Voter Card Online |
Post Date | 28-09-2022 |
Post Type | Voter Card PDF Download Online |
Department | The Election Commission of India |
Card Name | E Voter Card | E Epic Card | ई वोटर कार्ड | ई इपिक कार्ड |
Download Mode | Online Through Mobile OTP |
e-epic card क्या है? ( e voter Card )
e Epic Voter Card Online: जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि जिसने भी अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा है. उनके पास एक वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए जो पीवीसी कार्ड पर छपा हो और आपको दिया गया हो। लेकिन ई-ईपीआईसी वोटर कार्ड अनिवार्य रूप से एक नॉन-एडिटिंग यानी मूल वोटर आईडी कार्ड का पीडीएफ फॉर्म है। यह एक सुरक्षित दस्तावेज़ है क्योंकि इसे कोई भी संपादित नहीं कर सकता है। इसे किसी भी तरह से हैक नहीं किया जा सकता और न ही इससे छेड़छाड़ की जा सकती है।
Voter Id Pdf Download Online: इसका उपयोग उपयोगकर्ताओं की व्यक्तिगत जानकारी चुराने के लिए नहीं किया जा सकता है। ई-वोटर कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। कैसे डाउनलोड करें आपको नीचे पोस्ट के माध्यम से बताया गया है। पोस्ट को अच्छे से पढ़ेंगे आपको सारी जानकारी मिल जाएगी..
NVSP E Epic Download New Update
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा पहले नवम्बर 2020 के बाद जिनका वोटर लिस्ट में नाम जुड़ा हुआ है और साथ ही साथ एक यूनिक mobile नंबर वोटर कार्ड से लिंक है उन्ही का ई वोटर कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा दी गई थी। लेकिन अभी भारत निर्वाचन आयोग ने सभी पुराने का एपिक कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा शुरू की है। अब आप पुराने वोटर कार्ड को ई एपिक पीडीएफ में ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके वोटर कार्ड में एक यूनिक मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।
e-EPIC वोटर कार्ड का इस्तेमाल कहां-कहां किया जा सकता है ( e voter Card )
e Epic Voter Card Online:-मतदाता पहचान पत्र के पीडीएफ संस्करण का उपयोग पहचान और पते के सत्यापन दोनों के लिए किया जा सकता है. त्वरित पहुंच के लिए इस डिजिटल आईडी साक्ष्य को मोबाइल फोन पर या डिजी लॉकर में पीडीएफ के रूप में सहेजा जा सकता है.
Voter Id Pdf Download Online (ऑनलाइन ऐसे करे डाउनलोड)
e Epic Voter Card Online Download करने के लिए सबसे पहले NVSP के ऑफिसियल पोर्टल पर जाए

अब दिए गए Login/Registration के बटन पर क्लीक करके मांगे गए सभी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन कर ले
अब दिए गए यूजर नाम और पासवर्ड से Log In के बटन पर क्लीक करके लॉग इन कर ले
अब दिए गए e-epic Download कार्ड डाउनलोड के बटन पर क्लीक करे
अब Epic no/ Form Reference no. दोनों में से एक को टिक करे. अब अपने Epic no/ Form Reference no. को डालकर अपना राज्य सेलेक्ट कर Search के बटन पर क्लीक करे
अब आपके वोटर आईडी कार्ड में लिंक mobile नंबर/ ईमेल आईडी पर एक OTP सेंड किया गया होगा उस OTP को डालकर validate कर ले.
अब आपके सामने e वोटर कार्ड दिखाई देगा जिसे डाउनलोड के बटन पर क्लीक करके डाउनलोड कर ले.. डाउनलोड किये गए e-EPIC वोटर कार्ड को आप कही भी इस्तेमाल कर सकते है
नोट-भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा पहले नवम्बर 2020 के बाद जिनका वोटर लिस्ट में नाम जुड़ा हुआ है और साथ ही साथ एक यूनिक mobile नंबर वोटर कार्ड से लिंक है उन्ही का ई वोटर कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा दी गई थी। लेकिन अभी भारत निर्वाचन आयोग ने सभी पुराने का एपिक कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा शुरू की है। अब आप पुराने वोटर कार्ड को ई एपिक पीडीएफ में ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके वोटर कार्ड में एक यूनिक मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है। अगर आपके वोटर कार्ड में यूनिक मोबाइल नंबर रजिस्टर नही है तो nvsp.in से Form8 ऑनलाइन भरकर यूनिक मोबाइल नंबर रजिस्टर कर ले
Voter Card में यूनिक मोबाइल नंबर ऐसे रजिस्टर करे
अगर आपका यूनिक मोबाइल नंबर आपके वोटर आईडी कार्ड में रजिस्टर्ड नहीं है तो आप अपना वोटर कार्ड ऑनलाइन पीडीएफ में डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले NVSP.IN Portal पोर्टल पर जाए दिए गए Login/Registration ऑप्शन पर क्लीक करके रजिस्ट्रेशन कर ले।
Login पर क्लिक करके लॉग इन करना होगा, उसके बाद दिए गए सुधार के Correction In Personal Details पर क्लिक करके Form8 भरकर एक यूनिक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, आपका आवेदन स्वीकृत होने के बाद, नंबर आपके वोटर आईडी कार्ड में लिंक हो जाएंगे, जिसे आप अपना वोटर आईडी कार्ड पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं, ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे वीडियो देख सकते हैं
Voter Id Pdf Download Online Links
Download Epic Card | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Telegram | Click Here |