E-Mapi Bihar Portal: emapi.bihar.gov.in. बिहार सरकार ई-मापी पोर्टल लॉन्च, अब जमीन की मापी के लिए करें ऑनलाइन आवेदन आएगा अमीन

E-Mapi Bihar Portal: emapi.bihar.gov.in. बिहार सरकार ई-मापी पोर्टल लॉन्च, अब जमीन की मापी के लिए करें ऑनलाइन आवेदन आएगा अमीन

E-Mapi Bihar Portal: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा हाल ही में एक नया पोर्टल लॉन्च किया गया है, जिसका नाम ई-मापी बिहार पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से भू-धारक घर बैठे अपनी जमीन की मापी कराने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इसके बाद सरकारी अमीन उनकी जमीन की मापी करेंगे और उनकी जमीन की माफी से संबंधित कागजात भी उपलब्ध करायेंगे. E-Mapi Bihar Portal पर जाकर लोग घर बैठे अपनी जमीन की मापी के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

E-Mapi Bihar Portal के अलावा इस पोर्टल पर फीस जमा करना, अमीन बुक करना और मापतौल प्रमाणपत्र जारी करने जैसी प्रक्रियाएं भी ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी जमीन की मापी कराना चाहते हैं तो आप आसानी से घर बैठे अमीन को बुलाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. और इसके साथ ही आप इसकी फीस भी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. इस योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोग उठा सकते हैं। E-Mapi Bihar Portal के तहत रजिस्ट्रेशन कैसे करें इससे जुड़ी सारी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है।

E-Mapi Bihar Portal: Overviews

Post NameE-Mapi Bihar Portal: emapi.bihar.gov.in. बिहार सरकार ई-मापी पोर्टल लॉन्च, अब जमीन की मापी के लिए करें ऑनलाइन आवेदन आएगा अमीन
Post TypeSarkari Yojana (सरकारी योजना)
Departmentराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार
Portal NameE-Mapi Bihar Portal
उद्देश्यलोगों को घर बैठे ही अपनी जमीन की माप करने, शुल्क जमा करने,
अमीन बुक करने और माप प्रमाण पत्र जारी करने की सुविधा प्रदान करना।
लॉन्च तिथि20-12-2023
Official Websiteemapi.bihar.gov.in
Registration FeeMention In Article
Short Info..E-Mapi Bihar Portal: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा हाल ही में एक नया पोर्टल लॉन्च किया गया है, जिसका नाम ई-मापी बिहार पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से भू-धारक घर बैठे अपनी जमीन की मापी कराने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इसके बाद सरकारी अमीन उनकी जमीन की मापी करेंगे और उनकी जमीन की माफी से संबंधित कागजात भी उपलब्ध करायेंगे. E-Mapi Bihar Portal पर जाकर लोग घर बैठे अपनी जमीन की मापी के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

E-Mapi Bihar Portal क्या है?

E-Mapi Bihar पोर्टल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के द्वारा जमीन की मापी करने को लेकर emapi.bihar.gov.in ऑनलाइन आवेदन करने की उद्देश्य से जारी किया गया है. पहले अपने जमीन की मापी करवाने के लिए सबसे पहले आपको अंचल कार्यालय जाकर आवेदन देना होता था उसके बाद आपकी जमीन की मापी अमीन के द्वारा की जाती थी. लेकिन अभी इसको पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है जिसके माध्यम से अगर आप भी अपने जमीन की मापी करवाना चाहते हैं तो घर बैठे इसके लिए emapi.bihar.gov.in रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं और इसका भी जमा कर सकते हैं

अगर आप भी अपने जमीन की माफी करना चाहते हैं तो E-Mapi Bihar Portal के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसके बाद 30 दिनों के अंदर आपकी जमीन की मापी की जाएगी और उससे जुड़ी दस्तावेज भी आपको ऑनलाइन ही उपलब्ध करवा दी जाएगी इसके साथ ही साथ अगर आप तत्काल में अपने जमीन का माफी करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको रजिस्ट्रेशन करने का मौका मिलेगा इसके लिए आपको दोगुना रजिस्ट्रेशन शुल्क देना पड़ेगा

E-Mapi Bihar Portal से क्या-क्या मिलेगा लाभ

सबसे पहले आप E-Mapi Bihar Portal के माध्यम से अपनी जमीन की मापी कराने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप भूमि माप के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं। एक और आश्चर्यजनक बात यह है कि आप अमीन की स्थिति भी देख सकते हैं कि वह आपके क्षेत्र की जमीन माफ करने के लिए उपलब्ध है या नहीं। इसके साथ ही जमीन माफी के बाद आपकी जमीन से संबंधित मापी के दस्तावेज भी ऑनलाइन उपलब्ध कराये जायेंगे.

E-Mapi Bihar Portal: कितना देना होगा शुल्क

E-Mapi Bihar Portal: मापी का शुल्क ग्रामीण क्षेत्र में 500 रुपये प्रति प्लॉट और शहरी क्षेत्र में 1000 रुपये प्रति प्लॉट निर्धारित किया गया है. एक समय में अधिकतम चार भूखंडों के लिए आवेदन किया जा सकता है। माप शुल्क जमा करने के बाद अधिकतम 30 कार्य दिवस के अंदर जमीन की मापी कर ली जायेगी. जबकि तत्काल मापी के लिए मापी शुल्क दोगुना रखा गया है यानी ग्रामीण क्षेत्रों में मापी शुल्क 1000 रुपये प्रति खेसरा और शहरी क्षेत्रों में 2000 रुपये प्रति खेसरा निर्धारित किया गया है. इसमें अंचल अधिकारी अधिकतम 10 कार्य दिवस के अंदर मापी की प्रक्रिया पूरी करना सुनिश्चित करेंगे. इससे बिहार के सभी क्षेत्रों के लिए मापी शुल्क एक समान हो गया है. पहले अमीन के पारिश्रमिक के अनुसार हर अंचल में मापी जाने वाली फीस अलग-अलग होती थी।

क्षेत्रआवेदन शुल्क
ग्रामीण क्षेत्र
नॉर्मल आवेदन शुल्क:- Rs.500/- प्रति खेसरा

तत्काल आवेदन शुल्क:-Rs.1000/-
प्रति खेसरा
शहरी क्षेत्र
नॉर्मल आवेदन शुल्क:- Rs.1000/- प्रति खेसरा

तत्काल आवेदन शुल्क:-Rs.2000/-प्रति खेसरा

E-Mapi Bihar Portal: ऐसे करें जमीन मापी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

E-Mapi Bihar Portal: अगर आप भी अपनी जमीन की मापी करवाना चाहते हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिसके लिए बिहार सरकार के द्वारा नई पोर्टल की शुरुआत कर दी गई है. पोर्टल के माध्यम से किस तरह से आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है उसकी सभी जानकारी नीचे विस्तार से उपलब्ध कराई गई है. आपको सलाह दी जाती है कि अपने जमीन की मापी करवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से पहले इस प्रक्रिया को समझ ले उसके बाद ही रजिस्ट्रेशन करें

इसके लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार के द्वारा जारी किए गए emapi.bihar.gov.in पोर्टल पर जाना होगा जिसका लिंक भी आपको नीचे मिल जाएगा

पोर्टल के होम पेज पर सबसे पहले आप अपना एक रजिस्ट्रेशन करेंगे इसके लिए Don’t Have Account के विकल्प पर क्लिक करेंगे

अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन का विकल्प आएगा जिसमें मैं गई सभी जानकारी को भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे

रजिस्ट्रेशन करने के बाद Apply For Mapi के विकल्प क्लिक करके अपनी खाता और खेसरा के साथ-साथ अपनी जानकारी भरेंगे जिस जमीन की आप माफी करवाना चाहते हैं

उसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क को ऑनलाइन मोड में जमा करेंगे

इसके बाद आपको अपॉइंटमेंट मिलेगा उसके हिसाब से 30 दिनों के अंदर आपकी जमीन की जो माफी करने के लिए अमीन को भेजा जाएगा और आपकी जमीन की मापी कर दी जाएगी

Note- रजिस्ट्रेशन करने में किसी प्रकार की समस्या आने के बाद आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं आपकी प्रॉब्लम की रिगार्डिंग सहायता की जाएगी

E-Mapi Bihar Portal: Important Links

For Home PageClick Here
Check Amin Availability Click Here
For Application Status CheckClick Here
For Online RegisrationClick Here
Official WebsiteClick Here
बिहार भूमि एसएमएस अलर्ट सेवा शुरू,
ऑनलाइन लिंक करें मोबाइल नंबरक
Click Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here

इन्हें भी देखें:-

Scroll to Top