E Rupi Kya Hai Hindi -जानिए क्या है ई-रूपी डिजिटल करेंसी और ऐसे होगा इस्तेमाल, भारत में हुआ शुरू

E Rupi Kya Hai Hindi- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के द्वारा सेंट्रल बैंक डिजिटल करंसी (CBDC) यानि की  डिजिटल करेंसी (Digital Payment) को लांच किया गया है. E Rupi Digital Currency को पायलट (टेस्टिंग) प्रोजेक्ट के तहत 01 दिसंबर 2022 को लॉन्च किया गया है. यह आम लोगों के लिए इस्तेमाल में आने वाली Digital Currency होगी यानी E Rupi यह करेंसी ई-रुपी (eRUPI) के नाम से जाना जायेगा. यह भारतीय मुद्रा प्रणाली में एक बहुत बड़ा बदलाव है.

फिलहाल E Rupi Digital Payment पायट (टेस्टिंग) प्रोजेक्ट के तहत कुछ शहरों में शुरू किया गया है। लेकिन धीरे-धीरे इसकी टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे हर जगह उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर ये ई रूपया डिजिटलरेंसी है क्या? आप कैसे इसको इस्तेमाल करेंगे? E Rupi Digital Currency जुड़ी सभी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। भारत के प्रत्येक निवासी को इस नई ई-मुद्रा के बारे में पता होना चाहिए।

Read Also-LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme 2022-23 | एलआईसी स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन शुरू मिलेगा 10 से 20 हजार

E Rupi Kya Hai Hindi -जानिए क्या है ई-रूपी डिजिटल करेंसीE Rupi Digital Currency

Article NameE Rupi Kya Hai Hindi -जानिए क्या है ई-रूपी डिजिटल करेंसी और ऐसे होगा इस्तेमाल, भारत में हुआ शुरू
Post Date06-12-2022
Post TypeSarkari Yojana- Bharat Digital E Rupi Payments
Scheme NameE Rupi Digital Currency
Departmentsरिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)
Benefitsयह आम लोगों के लिए इस्तेमाल में आने वाली Digital Currency होगी यानी E Rupi यह करेंसी ई-रुपी (eRUPI) के नाम से जाना जायेगा. यह भारतीय मुद्रा प्रणाली में एक बहुत बड़ा बदलाव है.
Official WebsiteClick Here
Launch Dates01 December 2022
Short InfoE Rupi Kya Hai Hindi- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के द्वारा सेंट्रल बैंक डिजिटल करंसी (CBDC) यानि की  डिजिटल करेंसी (Digital Payment) को लांच किया गया है. E Rupi Digital Currency को पायलट (टेस्टिंग) प्रोजेक्ट के तहत 01 दिसंबर 2022 को लॉन्च किया गया है. यह आम लोगों के लिए इस्तेमाल में आने वाली Digital Currency होगी यानी E Rupi यह करेंसी ई-रुपी (eRUPI) के नाम से जाना जायेगा. यह भारतीय मुद्रा प्रणाली में एक बहुत बड़ा बदलाव है.

E Rupi Kya Hai Hindi -जानिए क्या है ई-रूपी डिजिटल करेंसीE Rupi Digital Currency kya Hai?

E Rupi Digital Currency kya Hai?रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के द्वारा सेंट्रल बैंक डिजिटल करंसी (CBDC) यानि की  डिजिटल करेंसी (Digital Payment) को लांच किया गया है. E Rupi Digital Currency को पायलट (टेस्टिंग) प्रोजेक्ट के त01 दिसंबर 2022 को लॉन्च किया गया है. यह आम लोगों के लिए इस्तेमाल में आने वाली Digital Currency होगी यानी E Rupi यह करेंसी ई-रुपी (eRUPI) के नाम से जाना जायेगा.

E Rupi Kya Hai Hindi-यह नकदी का इलेक्ट्रॉनिक रूप है। जैसे आप नकद लेनदेन करते हैं, वैसे ही आप डिजिटल मुद्रा लेनदेन भी कर सकेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के द्वारा फिलहाल E Rupi Digital Payment पायलट (टेस्टिंग) प्रोजेक्ट के तहत कुछ शहरों में शुरू किया गया है। लेकिन धीरे-धीरे इसकी टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे हर जगह उपलब्ध कराया जाएगा।यह भारतीय मुद्रा प्रणाली में एक बहुत बड़ा बदलाव है.

Read Also-Bihar Sauchalay Form Online 2022 | बिहार शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म 2022 मिलेगा 12 हजार प्रति शौचालय ऐसे करे आवेदन

E Rupi Digital Currency के फायेदे

E Rupi Kya Hai Hindi-इसकी बात करें तो यह आपकी डिजिटल करेंसी होगी। आप इसे डिजिटली इस्तेमाल कर सकते हैं। इस करेंसी को रखने के लिए बैंक की ओर से डिजिटल वॉलेट दिया जाएगा। इसके साथ ही अगर आप इस करेंसी को अपने डिजिल वॉलेट में रखते हैं तो आपको ब्याज भी दिया जाएगा। वहीं अगर आप अपना पैसा मोबाइल ऐप में रखते हैं तो आपको किसी भी तरह का ब्याज नहीं दिया जाता है.

E Rupi Digital Currency-बैंकों में धन के हस्तांतरण में आसानी, छपाई की लागत कम होगी, अवैध मुद्रा की रोकथाम, आसानी से कर संग्रह, काले धन और मनी लॉन्ड्रिंग पर अंकुश लगेगा। ई-रुपया विश्वास, सुरक्षा, अंतिम समाधान जैसी सुविधाओं से लैस है। ई-रुपया उसी मूल्य पर जारी किया जाएगा जिस मूल्य पर करेंसी नोट और सिक्के वर्तमान में जारी किए जाते हैं।

E Rupi Digital Currency की सुविधा सिर्फ अभी इन बैंकों से मिलेगा

फिलहाल रिजर्व बैंक ने कुल 9 बैंकों को E Rupi Digital Currency के इस्तेमाल की इजाजत दी है। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एचएसबीसी (इंडियन यूनिट) शामिल हैं।

Read Also-आपका Shramik Card Paisa आपके खाते में गया है की नही ऑनलाइन कैसे चेक करे | श्रमिक कार्ड पैसा चेक कैसे करे

E Rupi Digital Currency कि सुविधा सिर्फ अभी इन शहरो में मिलेगा

फिलहाल E Rupi Digital Payment पायलट (टेस्टिंग) प्रोजेक्ट के तहत कुछ शहरों में शुरू किया गया है। लेकिन धीरे-धीरे इसकी टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे हर जगह उपलब्ध कराया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, इस E Rupi Digital Payment को मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और भुनेश्वर में लॉन्च किया गया है। इसके सफल परीक्षण के बाद इस डिजिटल करेंसी को अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ, पटना और शिमला में भी लॉन्च किया जाएगा.

E Rupi Digital Currency कैसे होगा इस्तेमाल

E Rupi Digital Currency– जैसे हम अपने बैंक अकाउंट में डिजिटल रूप में नकदी देते हैं, वैसे ही हम वॉलेट में अपना बैलेंस चेक करते हैं। कुछ ऐसे भी e-Rupi Currency को देख सकेंगे और रख सकेंगे। Digital Rupia को दो तरह से लॉन्च किया जाएगा। पहला होलसेल ट्रांजैक्शन यानी बड़े ट्रांजैक्शन के लिए, जो 1 नवंबर 2022 से शुरू हो गया है।

वहीं, दूसरा रिटेल में आम जनता के लिए होगा, जिसे 1 दिसंबर 2022 को लांच किया गया । CBDC Digital payment ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा। यह पेपर करेंसी की तरह लीगल टेंडर होगा। इससे आप जिसे भी भुगतान करना चाहेंगे, कर सकेंगे और उसके खाते में पहुंच जाएगा।

Read Also-Bihar Free Balti Yojana 2023- बिहार फ्री बाल्टी योजना प्रति परिवार दो बाल्टी मुफ्त मिलेगी, ऐसे उठाये लाभ

E Rupi Digital Currency Vs UPI

Digital Rupee को लेकर आरबीआई (RBI) ने कहा है कि पायलट प्रोजेक्ट में शामिल बैंकों के Digital Wallet के जरिए CBDC ट्रांजैक्शन किया जा सकता है। डिजिटल रुपये का संचालन और निगरानी आरबीआई द्वारा की जाएगी। दूसरी ओर, UPI भुगतान सीधे बैंक खाते से बैंक खाते में स्थानांतरण है। UPI को विभिन्न बैंकों द्वारा नियंत्रित किया जाता है। उन बैंकों की निगरानी का काम आरबीआई करता है।


Read Also-Bihar Labour Card Download Kaise Kare 2022 | बिहार लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करे ऑनलाइन | भवन निर्माण श्रमिको का लेबर कार्ड करे ऑनलाइन डाउनलोड

E Rupi Kya Hai Hindi -जानिए क्या है ई-रूपी डिजिटल करेंसीE Rupi Digital Currency Links

Sahaj Jan Seva Kendra Kaise KholeClick Here
KYC-Enabled Caller Id SystemClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
TwiiterClick Here
InstagramClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment