अगर आप भी किसी भी बैंक का सीएसपी यानि की मिनी ब्रांच खोलना चाहते हैं, तो आप के पास IIBF Certificate (Indian Institute Of Banking & Finance) होना अनिवार्य है. आज के इस आर्सटिकल के के माध्यम से हम सब जानेगे की IIBF Certificate Kya hai और IIBF Certificate Exam के लिए ऑनलाइन कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते है? IIBF Certificate Documents Required क्या क्या होता है. कैसे एग्जाम होता है और किस तरह से IIBF Certificate मिलता है. पोस्ट अच्छा लगे तो प्लीज इसे शेयर करें और आपके मन में कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.
Post Name | किसी भी बैंक का CSP लेने के लिए IIBF Certificate Online ऐसे मिलेगा | IIBF Exam Apply से एग्जाम देने और सर्टिफिकेट मिलने तक सभी जानकारी |
Post Date | 11-11-2021 |
Certificate Name | IIBF Certificate |
Official Website | https://www.iibf.org.in/ |
Organization | Indian Institute Of Banking & Finance |
Short Info. | If you also want to open a CSP ie mini branch of any bank, then it is mandatory for you to have IIBF Certificate (Indian Institute of Banking & Finance). Through today’s article, we will all know that how can I register for IIBF Certificate and IIBF Certificate Exam online? What is IIBF Certificate Documents Required. How is the exam done and how to get IIBF certificate. If you like the post then please share it and if you have any question then definitely tell us by commenting below. |
IIBF Certificate Online क्या है?
यह एक बैंकिंग सेक्टर का सर्टिफिकेट होता है. IIBF Certificate Full Form Indian Institute of Banking and Finance होता है. दरअसल आप बैंकिंग से रिलेटेड को कोई भी सर्विस पर काम करना या किसी बैंक का मिनी ब्रांच यानि की CSP लेना चाहते है तो आपको Indian Institute of Banking and Finance का सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ती है, क्युकी Indian Institute of Banking and Finance के एग्जाम में बैंकिंग से रिलेटेड ही सवाल पूछे जाते है. जिसका आपको उत्तर देना होता है. Indian Institute of Banking and Finance के एग्जाम में बैठने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है. और उसके बाद आपके द्वारा चुने गए सेण्टर पर जाकर एग्जाम देना होता है. एग्जाम पास होने के बाद आपको Indian Institute of Banking and Finance का सर्टिफिकेट मिल जाता है.
IIBF Certificate Exam में बैठने के लिए योग्यता
भारत का निवासी होना चाहिए
आवेदक मेट्रिक/इंटर पास होना चाहिए
आवेदक के पास कंप्यूटर चलाने की जानकारी होना चाहिए
IIBF Certificate Exam Apply Documents Required (कागजात)
- आधार कार्ड
- आईडी प्रूफ (जैसे की पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और वोटर id कार्ड )
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- सिग्नेचर
- एग्जाम सेंटर
IIBF Certificate Exam Online Apply Fee
IIBF Certificate Exam में बैठने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय IIBF से निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा करना पड़ता है. IIBF Certificate Exam Fee की हम बात करे तो आपको 800+GST ऑनलाइन CSC के माध्यम से जमा करना होता है. और बाद आपको द्वारा चुने गए सेण्टर पर जाकर एग्जाम देना होता है. जिसके बाद आपको IIBF Certificate दी जाती है.
IIBF Certificate Exam Syllabus
IIBF Certificate Exam में ओब्जेक्टिस टाइप के 100 पश्न पूछे जाते है है जो की बैंकिंग और कंप्यूटर हार्डवेयर और कंप्यूटर सॉफ्टवेर से सबंधित होता है. IIBF Certificate Exam को पास करने के लिए आवेदक को कम से कम 50% यानि की 50 पर्श्नो का सही उत्तर देना अनिवार्य होता है. एग्जाम देने के लगभग 45 दिनों के बाद रिजल्ट आता है. IIBF Certificate पास आवेदक को फॉर्म भरते समय दी गई मेल आईडी पर IIBF Certificate भेज दी जाती है.
IIBF Certificate Exam Online Apply कैसे करे
- इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://digitalseva.csc.gov.in पाए जाना होगा।
- इसके बाद अपना Username और Password डालकर लॉगिन करिए।
- इतना करने के बाद अब आपके सामने डैशबोर्ड ओपन होगा।
- डैशबोर्ड के सर्च बॉक्स में Exam लिखकर Search करे।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जहां पर Education Fees का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां एक ऑप्शन Education का भी होगा। आपको इसी पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप IIBF की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। यहां एक फॉर्म ओपन होगा। जो कि आपको भरना है।
IIBF MSME Certificate का फॉर्म भरना
- यहां अब आपको सबसे पहले अपना First, Middle और Last Name फिल करना है।
- इसके अब अपना एड्रेस, शहर, जिला, राज्य आदि सब भरना है।
- अब आपको जन्म-तिथि, शैक्षिक योग्यता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और अपना स्कैन किया हुआ फोटो अपलोड करना है।
- इसके बाद आपको अपने सिग्नेचर अपलोड करने होंगे।
- अब आपको एग्जाम की डिटेल भरनी होगी। यहां हिंदी या इंग्लिश भाषा में से किसी एक को चुनना होगा और परीक्षा सेंटर भी चॉइस करना है।
- इसके बाद Inclusive banking में CSC Academy को सिलेक्ट करना है। फिर Date & Time सिलेक्ट करना पड़ेगा।
- इसके बाद Declaration में भरी गई जानकारी को एक बार पढ़े और फिर Accept को ओके कर दें।
- अब बारी आती है पेमेंट की। अब आपको Proceed to Payment पर क्लिक करना है।
- अब आपको CSC ID से Sign In करना है। अब यहां Payment करने का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।
IIBF Certificate Exam Online Apply करने के बाद क्या करे?
IIBF Certificate Exam Online Apply करने के बाद फॉर्म भरते समय चुने गए एग्जाम सेण्टर पर जाकर एग्जाम देना होगा. उसके बाद एग्जाम पास होने के बाद आपको द्वारा दी गई मेल आईडी IIBF Certificate भेज दी जाएगी. या फिर आप चाहे तो निचे दिए गए Download IIBF Certificate के बटन पर क्लीक करके Membership/Registration no डालकर भी कर सकते है.