Inter Pass 2022 Protsahan Rashi 25000- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2022 इस दिन से पैसा मिलना शुरू

Inter Pass 2022 Protsahan Rashi 25000– दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत लड़कियों को जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक अलग-अलग किश्तों में पैसा दिया जाता है। ऐसे में मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजनान्तर्गत 2022 में इंटर पास एवं अविवाहित बालिका को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2022 से ₹25 हजार की सहायता राशि दी जायेगी।

Inter Pass Protsahan Rashi 2022-इस योजना के तहत इंटर में उत्तीर्ण सभी बालिकाओं को ₹25 हजार की सहायता राशि देने की तिथि निर्धारित की गई है। इस योजना के लिए आवेदन कैसे लिए जाते हैं? इस योजना के तहत लाभ कैसे प्राप्त करें और इस योजना के बारे में अधिक जानकारी नीचे दी गई है। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया इसे शेयर करें और इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Read Also-Inter Pass Scholarship 2022 Under CM Kanya Uthan Yojana | बड़ी अपडेट इंटर पास कन्या उत्थान योजना 2022 अब ऐसे मिलेगा पैसा जल्द चेक करे

Inter Pass 2022 Protsahan Rashi 25000- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2022

Article NameInter Pass 2022 Protsahan Rashi 25000- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2022 इस दिन से पैसा मिलना शुरू
Post Date03-12-2022
Post Typeमुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना (Bihar 12th Pass Protsahan Yojana 2022)
Scheme Nameमुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantri Kanya Uthan Yojana 2022 Inter Pass)
Board NameBihar School Examination Board Patna
DepartmentsEducation Department – Government of Bihar
BenefitsInter Pass 2022 लडकियों को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना के तहत 25 हजार रूपए
Official Websitehttps://medhasoft.bih.nic.in/
EligibilityInter Pass 2022 (Only Female)
Passing Year2022
Apply ModeOffline
Short InfoInter Pass 2022 Protsahan Rashi 25000– दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत लड़कियों को जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक अलग-अलग किश्तों में पैसा दिया जाता है। ऐसे में मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजनान्तर्गत 2022 में इंटर पास एवं अविवाहित बालिका को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2022 से ₹25 हजार की सहायता राशि दी जायेगी।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना क्या है?

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजन शिक्षा विभाग बिहार के द्वारा चलाई गई योजना है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की कन्याओं को उच्च शिक्षा लेने के लिए प्रोत्साहित करने का है. इंटर में पास सभी छात्राओ यानि अविवाहित लडकियों को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान इंटर स्तर योजना (mkuy inter scholarship 2022) के तहत 10 हजार रूपए की सहायती राशी प्रदान की जाती है. इस साल 2022 में इंटर पास सभी छात्राओ यानि अविवाहित लडकियों अब 25 हजार रूपए की राशी दी जाएगी. 

इस योजना के माध्यम से सभी कन्या सशक्त बनेंगी तथा संपूर्ण राज्य का शिक्षा के क्षेत्र में विकास होगा. Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के माध्यम से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं का भविष्य उज्जवल बनेगा तथा वे आत्मनिर्भर बनेंगी. इस योजना के माध्यम से उन सभी माता-पिता को आर्थिक सहायता भी प्राप्त होगी जो अपनी बेटियों को पढ़ाने के लिए धनराशि नहीं जुटा पाते है..

नोट-बदलाव के बाद राज्य सरकार द्वारा 2021 में इंटर पास करने वाले छात्रो को भी 25,000/- हजार रूपये दिए जाने की बात की गयी थी. लेकिन किसी कारण की वजह से ऐसा नहीं हो सका लेकिन अब 2022 इंटर पास करने वाले छात्रो को 25,000/- रूपये दिए जायेगे. वैसे स्टूडेंट्स जिन्होंने 2022 में इंटर पास किया है उन्हें इस योजना के तहत 25,000/- रूपये की राशी दी जाएगी

Read Also-Bihar Board Matric Scholarship 2022 | किसको कितना पैसा मिलेगा देख लो ऑफिसियल सूचना जारी

Inter Pass 2022 Protsahan Rashi 25000 न्यू अपडेट

Inter Pass 2022 Protsahan Rashi 25000 News-इस योजना के तहत छात्राओं को 25 हजार की सहायता राशि दिए जाने के लिए बिहार के शिक्षा विभाग के तरफ से अपडेट आया हुआ है. इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण छात्राओं को इस माह यानि की दिसम्बर 2022 के अंत तक खाते में पैसे भेज दिए जाएंगे.

इसके लिए इस साल किसी प्रकार का कोई भी आवेदन नहीं लिया गया है. छात्राएं रजिस्ट्रेशन कर आते समय जो भी अकाउंट नंबर दी है. उसको Medha Soft के पोर्टल पर अपडेट करके बिहार बोर्ड से वेरीफाई कर के पैसे सीधे अकाउंट में भेजे जा रहे हैं.

Inter Pass 2022 Protsahan Rashi 25000 लेने के लिए योग्यता

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा बिहार के स्थायी निवासी होनी चाहिए
  • साथ ही छात्रा बिहार बोर्ड से इंटर केवल पास होनी चाहिए
  • इस योजना का लाभ सभी वर्ग के केवल लडकियों को मितली है
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए लड़की अविवाहित होनी चाहिए
  • इस योजना का लाभ एक परिवार की दो बेटियों को ही उठा सकती है
  • नोट-इस योजना के तहत राज्य की इंटर पास छात्राओं को लाभ मिलेगा। (भले ही वह प्रथम श्रेणी से द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ हो या थर्ड क्लास से)

Inter Pass 2022 Protsahan Rashi 25000 इस खाते में जायेगा पैसा

Inter Pass 2022 Protsahan Rashi 25000- इसके लिए इस साल किसी प्रकार का कोई भी आवेदन नहीं लिया गया है. छात्राएं रजिस्ट्रेशन कर आते समय जो भी अकाउंट नंबर दी है. उसको Medha Soft के पोर्टल पर अपडेट करके बिहार बोर्ड से वेरीफाई कर के पैसे सीधे अकाउंट में भेजे जा रहे हैं.

ऐसे में छात्राओं को सलाह दी जाती है कि रजिस्ट्रेशन करते समय जो भी अकाउंट नंबर दी है. उसको समय-समय पर चेक करते रहें. और एक अकाउंट बंद है तो उसको एक्टिवेट करवाने की जल्द से जल्द कोशिश करें. क्योंकि पैसे जो है उसी अकाउंट में जाने की संभावना है

Read Also-Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 Application form | बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप 2022-23 ऑनलाइन शुरू | ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई

Inter Pass 2022 Protsahan Rashi 25000 इस खाते में जायेगा पैसा

Matric Pass Scholarship 2022Click Here
Payment StatusClick Here
Official WebsiteClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment