khata khesara jamabandi rashid sudhar online Bihar 2021 | bihar bhumi parimajan online

khata khesara jamabandi rashid sudhar online Bihar 2021 | bihar bhumi parimajan online | jamin net par online kaise chadhaye bihar | bihar land correction | bhumi parimajan kaise kare bihar | land record bihar | eazytonet

www.eazytonet.com

प्रदेश के सभी 534 अंचलों की लगभग 3.58 करोड़ जमाबंदियों को डिजिटाइज कर विभाग के पोर्टल पर सार्वजनिक कर दिया गया है। khata khesara jamabandi rashid sudhar online Bihar 2021 कोई भी रैयत दुनिया के किसी भी कोने से अपनी जमाबंदी का पालन कर सकता है। विभाग में प्राप्त शिकायतों/शिकायत पत्रों से पता चला है कि डिजिटाइजेशन के क्रम में कुछ जमाबंदी के नाम, खाता, खसरा, रकबा और किराए से संबंधित विवरण और खाता से संबंधित कई जमाबंदी से संबंधित विवरण में अशुद्धि है. -खेसरा। उपलब्ध नहीं है. क्षेत्र स्तर पर रैयतों की शिकायतों के आलोक में अंचल अधिकारियों द्वारा विभागीय पत्र-339(8) दिनांक-10/06/2019 एवं पत्र-756(8) दिनांक-28/10/2019। इसके आलोक में जांच के बाद निर्धारित प्रक्रिया अपनाकर सुधार किया जा रहा है

khata khesara jamabandi rashid sudhar online Bihar 2021 इस काम में तेजी लाने और रैयतों की सुविधा के लिए विभाग द्वारा परिमार्जन परिमाजन पोर्टल बिहार ऑनलाइन नामक पोर्टल विकसित किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से रैयत डिजीटल जमाबंदी रजिस्टर में त्रुटियों के सुधार के लिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायतों के तथ्यों को शासकीय अभिलेखों से मिलाने तथा गहन जांच के बाद अंचल कार्यालय द्वारा जमाबंदी में सुधार किया जा सकता है। शिकायत करने से संबंधित दिशा-निर्देश (निर्देश) लिंक में दिए गए हैं

बिहार भूमि परिमाजन क्या है ? Parimajan portal Bihar

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पहले बिहार में जमीन के सारे दस्तावेज ऑफलाइन रखे जाते थे. कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन की सारी जानकारी अंचल कार्यालय में जाकर ही लेता था, लेकिन अब बिहार सरकार से Parimajan portal Bihar पोर्टल पर सारी जमीन की कागजी कार्रवाई ऑनलाइन कर दी गई है. जिसमें कई लोगों की जमीन की जानकारी सही से अपलोड नहीं की गई है. जिससे जमीन के खाते, खेसरा, जमाबंदी, नाम, रकवा और राशिद khata khesara jamabandi rashid sudhar online Bihar 2021 में कई गलतियां देखने को मिलती हैं. इन गलतियों को सुधारने के लिए और अगर आपकी जमीन नेट पर नहीं दिख रही है तो इसे नेट पर डालने jamin net par kaise chadhye online bihar के लिए परिमाजन पोर्टल Parimajan Portal Bihar बनाया गया है, घर बैठे कोई भी व्यक्ति जमीन में हुई गलतियों को ONLINE सुधार सकता है.

अशुद्धियों के सुधार के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है

ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज के पहले की जमाबंदियों में सुधार हेतु.
डिजिटाइज्ड जमाबंदी में जमीन मालिक के नाम में सुधार
डिजिटाइज्ड जमाबंदी में प्रविष्ट खाता, खेसरा, चौहद्दी एवं रकबा की प्रविष्टि में सुधार
लगान की राशि एवं तत्संबंधी प्रविष्टि में सुधार
कम्प्यूटराइजेशन हेतु छूटे हुए जमाबंदी का डिजीटाईजेस
1.विहित प्रपत्र में आवेदन-पत्र
2.दाखिल-ख़ारिज याचिका में पारित आदेश की प्रति
3.शुद्धि-पत्र की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति
4.भू-लगान रसीद की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति
5.रिविजनल/ कैडस्ट्रल SERVE खतियान की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति
6.विहित प्रपत्र में स्वघोषणा
ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज वादों के निष्पादन के उपरांत दायर जमाबंदी में सुधार हेतु
क्रेता/ विक्रेता/जमाबंदी रैयत/खतियानी रैयत आदि के नाम के परिलक्षित त्रुटि/ लोप से सम्बंधित त्रुटियों का सुधार1.विहित प्रपत्र में आवेदन-पत्र
2.ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज हेतु समर्पित दस्तावेज
3.दाखिल-ख़ारिज में पारित आदेश की छायाप्रति
4.शुद्धि पत्र की छाया प्रति
लगान राशि एवं चौहद्दी से सम्बंधित त्रुटियों का सुधार1.विहित प्रपत्र में आवेदन-पत्र
2.ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज हेतु दिए गए दस्तावेज
3.दाखिल-ख़ारिज में पारित आदेश की छायाप्रति
4.शुद्धि पत्र की छाया प्रति

ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज वादों के निष्पादन के उपरांत खाता/खेसरा/रकबा से सम्बंधित त्रुटियों का सुधार
ऐसे में आवेदन के लिए कोई विकल्प नहीं होगा और आवेदक को भूमि कलेक्टर के समक्ष अपील दायर करने का संदेश प्राप्त होगा। भूमि सुधार उप समाहर्ता के आदेश के बाद अंचल अधिकारी द्वारा पूर्व में पारित आदेश को निरस्त करते हुए आवेदन पत्र में संशोधन कर नवीन फाइलिंग को निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी

जमीन सुधार हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करे Parimajan portal Bihar online

  • Parimajan portal Bihar online आवेदन करने के लिए सबसे पहले परिमाजन पोर्टल बिहार  Parimajan portal Bihar के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे लिंक सेक्शन में दिया गया है.
  • अपना आवेदन करे के बटन पर क्लीक करना करे
  • मांगे गए जानकारी को स्टेप बाय स्टेप भरे
  • सम्बंधित सभी कागजात एक ही pdf में स्कैन करके अपलोड करे
  • सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लीक करे
  • अब आपका आवेदन हो चुका है दिये गए reciept को अंचल कार्यालय में अपलोड किये गए डॉक्यूमेंट के साथ जमा करे.
  • दिए गए रेफ़रन्स नंबर से समय समय पर एप्लीकेशन का स्थति देखा जा सकता है.
  • ज्यादा जानकरी के लिए निचे लिंक सेक्शन में दिए गए विडियो को देखे

कैसे होगा सुधार Parimajan portal Bihar

अंचल कार्यालय से वेरिफिकेशन किया जायेगा. अगर आपका सारा डॉक्यूमेंट सही और सत्य पाया जाता है तो आपका एप्लीकेशन स्वीकृत कर दिए जमीन में सुधार कर दिया जायेगा

Important Links

जमीन का रशीद ऑनलाइन कैसे काटे बिहार Click Here
Video LinkClick Here
Application StatusClick Here
Apply online Parimajan Click Here
डाउनलोड हेतु उपलब्ध प्रपत्रClick Here
Official WebsiteClick Here
Join TwitterClick Here
Join TelegramClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment