krishi Yantra bank sthapna sahayta yojana Bihar करे ऑनलाइन आवेदन मिलेगा 80% अनुदान | EazytoNet.com
कृषि विभाग (Krishi Vibhag Bihar) बिहार सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 मई सबमिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइजेशन योजना अंतर्गत कृषि कल्याण अभियान (krishi kanyan abhiyan) फेज 3 के तहत 2624.00 लाख रुपए की लागत से कृषि यंत्र (Krishi Yantra Bank Yojana) स्थापित krishi Yantra bank sthapna sahayta yojana Bihar किया जाना है.
अगर आप भी इस योजना में इंटरेस्टेड है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से बताया गया है.अगर पोस्ट अच्छा लगे तो पोस्ट को शेयर कीजिए और आपके मन में कोई भी कमेंट होगा तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.
Post Name | krishi Yantra bank sthapna sahayta yojana Bihar` करे ऑनलाइन आवेदन मिलेगा 80% अनुदान |
Post Dates | 30/07/2021 12:04 pm |
Short Info.. | krishi bank sthapna sahayta yojana bihar Invite to online application for Bihar krishi bank sthapna sahayta yojana 2021. Eligible and interested candidate read full information before apply online |
krishi bank yojana Important Date & Application fee
Important Date | Application fee |
Online Application Start:- 02/08/2021 Application Close Date:- 31/08/2021 | NA |
krishi bank sthapna sahayta yojana bihar क्या है?
जैसे की हम सब जानते हैं कि कृषि यंत्र की लागत अधिक होने के कारण सभी किसान के पास पर्याप्त मात्रा में कृषि यंत्र उपलब्ध नहीं होता है. इसीलिए अभी इसके लिए राज्य सरकार सभी जिले में छोटे-बड़े बटाईदार सभी तरह के किसानों के लिए गांव, प्रखंड और पंचायत स्तर पर कृषि यंत्र बैंक की स्थापना करने जा रही है. जिसमें कोई भी इच्छुक व्यक्ति अपना खुद का कृषि बैंक हो सकता है.
किसान अपने जरुरत के अनुसार कृषि बैंक जाकर कृषि उपकरण को भाड़े पर ले जायेगे और काम कर कृषि यत्र वापस करेगे और बदले में किसान सरकार के द्वारा निर्धारित शुल्क भी कृषि बैंक धारको को मुहया करायेगे.
Bihar krishi Yantra bank कौन खोल सकता है?
जीविका के समूह/ ग्राम संगठन/ क्लस्टर फेडेरेसन/ आत्मा से सबद्ध/ फार्मर इंटरेस्ट ग्नारुप (FIG) / नाबार्ड राष्ट्रीयकृत बैंक से सबद्ध किसान क्लब/ फॉर्मर प्रोडक्टर ऑर्गनाइजेशन (FPO) एवं स्व सहायता समूह कृषि यंत्र स्थापित कर सकते है
Bihar krishi Yantra bank में कौन कौन यंत्र रखे जायेगे
बिहार कृषि यंत्र बैंक में कृषि से जुड़ी सभी यंत्र उपलब्ध रहेंगे. बिहार ग्राम स्तर कृषि बैंक में ट्रैक्टर और ट्रैक्टर से चलने वाली सभी कृषि यंत्र रखे जाएंगे. इससे बड़े कृषि यंत्र बैंक में ट्रेक्टर, हार्वेस्टर के अलवा के अलावा सभी तरह के कृषि कार्य में उपयोग होने वाली कृषि यंत्उर पलब्ध रहेंगे.
Bihar krishi Yantra bank खोलने पर कितना मिलेगा अनुदान
बिहार सरकार द्वारा चयनित प्रखंड के 2 ग्रामों में ₹10 लाख रुपए की स्थापना किया जाना है. बिहार सरकार जिस पर 80% अधिकतम ₹8 लाख प्रति कृषि यंत्र बैंक अनुदान दिया जाएगा.
Bihar krishi Yantra bank कौन-कौन जिले के कितने प्रखंड है शामिल
बिहार में चयनित कुल 13 जिला जैसे की अररिया, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, गया, जमुई, कटिहार, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, नवादा,पूर्णिया, शेखपुरा एवं सीतामढ़ी के 164 प्रखंड इसमें शामिल किया गया है.
Bihar krishi Yantra bank Online Apply
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 02 अगस्त के बाद कृषि विभाग की ऑफिशियल साइट पर जाना है जिसका लिंक निचे लिंक सेक्शन में दिया गया है
- जाने के बाद दिए गए क्लिक करना है उसके बाद जो भी जानकारी आप से मांगा जाएगा उसको सही तरीके से फिल करना है
- एप्लीकेशन फॉर्म फिल करने के बाद दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है
- ज्जायादा नकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं या फिर दिए गए अधिसूचना को पढ़ सकते हैं.
Important Links Section
Join Us Telegram | Click Here |
Visit Website | Click Here |
Video Link | Available Soon |
Apply Online | Link Active 02-08-2021 |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Umesh jee kya West Champaran kai bhai loge ko yah shubidha Mel Rahi hai मतलब यह है कि क्या पश्चिम चम्पारण जिले के लोगों इस योजना का फायदा मिलेगा क्या हमलोग यह बात भर सकते हैं
pura article padhe jankari diya gaya hai
Sir 9 अगस्त 2021 ho gaya par koi online http://www.farmech par nahi ho raha hai
bhai activate nhi hua hai ab tak 31 tak ka last date hai kaise kare bhai bolia