Krishi Yantra Bank Yajana Bihar 2023- कृषि यंत्र बैंक खोलने हेतु 12 लाख अनुदान ऐसे करे ऑनलाइन

Krishi Yantra Bank Yajana Bihar 2023- कृषि विभाग बिहार सरकार द्वारा किसानो को बड़ी यंत्र उपलब्ध करने के जिला स्तर पर कृषि यंत्र बैंक खोलने के लिए एक योजना चला रही है. इस योजना का नाम बिहार सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेंकोनाइजेशन योजना है. इस योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा राज्य के सभी जिलों में कृषि यंत्र बैंक खोला जाएगा। जिसके लिए बिहार सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा. इस योजना के तहत कृषि यंत्र बैंक पर अनुदान देने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किये जा रहे है.

Krishi Yantra Bank Yajana Bihar 2023– इस योजना के तहत जो कोई भी कृषि यंत्र बैंक खोलना चाहता है, उसे इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। इस योजना के तहत अनुदान पाने लिए आवेदन कैसे करना है, कब से कब तक आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए क्या पात्रता है, इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Read Also-Bihar Krishi Yantra Anudan 2022-23- बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी 2022 ऑनलाइन आवेदन मिलेगा 90 प्रकार के कृषि यंत्र पर अनुदान

Krishi Yantra Bank Yajana Bihar 2023- कृषि यंत्र बैंक खोलने हेतु 15 लाख अनुदान ऐसे करे ऑनलाइन

Post NameKrishi Yantra Bank Yajana Bihar 2023- कृषि यंत्र बैंक खोलने हेतु 15 लाख अनुदान ऐसे करे ऑनलाइन
Post Date28-12-2022
Post TypeSarkari Yojana/ Government Scheme/ सरकारी योजना
Scheme Nameबिहार सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेंकोनाइजेशन योजना (Krishi Yantra Bank Yajana Bihar 2023)
Departmentsकृषि विभाग, बिहार सरकार
Benefitकिसानो को बड़ी यंत्र उपलब्ध करने के जिला स्तर पर कृषि यंत्र बैंक खोलने पर अनुदान राशी देना
Subsidy Amount अधिकतम 12 लाख रूपए तक अनुदान
Apply Modeऑनलाइन
Years202223
Apply Date30 Dec 2022 से 31 Jan 2023
Official Websitehttp://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx
Short Info..Krishi Yantra Bank Yajana Bihar 2023- कृषि विभाग बिहार सरकार द्वारा किसानो को बड़ी यंत्र उपलब्ध करने के जिला स्तर पर कृषि यंत्र बैंक खोलने के लिए एक योजना चला रही है. इस योजना का नाम बिहार सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेंकोनाइजेशन योजना है. इस योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा राज्य के सभी जिलों में कृषि यंत्र बैंक खोला जाएगा। जिसके लिए बिहार सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा. इस योजना के तहत कृषि यंत्र बैंक पर अनुदान देने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किये जा रहे है.

Krishi Yantra Bank Yajana Bihar 2023- कृषि यंत्र बैंक क्या है?

यह योजना कृषि विभाग बिहार सरकार द्वारा किसानो को बड़ी यंत्र उपलब्ध करने के जिला स्तर पर कृषि यंत्र बैंक खोलने के लिए चलाई जा रही है. इस योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा राज्य के सभी जिलों में कृषि यंत्र बैंक खोला जाएगा। जिसके लिए बिहार सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा. इसके तहत तीन अलग-अलग तरह की योजनाओं के तहत लाभ दिया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक योजना के लिए अलग-अलग योग्यता रखी गई है, इसके लिए अलग-अलग योजनाओं के तहत राज्य के विभिन्न जिलों के निवासियों को लाभ दिया जाएगा जो निम्न लिखित है-

क्रम संख्या योजना
01कृषि यंत्र बैंक/कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना
02चयनित ग्रामो में कृषि यंत्र बैंक की स्थापना
03फसल अवशेष प्रबंधन हेतु स्पेशल कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना

Read Also-Aadhar Seva Kendra Kaise Khole | आधार सेण्टर खोलने के लिय खुद UIDAI ने जारी किया लिस्ट, अब इन कंपनीयो से जुड़ खोले आधार सेवा केंद्र | Aadhar Card Center Registration

Krishi Yantra Bank Yajana Bihar 2023- कृषि यंत्र बैंक के तहत मिलने वाले अनुदान और शामिल जिला

क्र.स.योजना के घटकयोजना में शामिल जिलेलागत मूल्यअनुदान दर
1कृषि यंत्र बैंक/कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना (कुल -150)सभी जिले10 लाख रूपये तक40% अधिकतम 4 लाख रु.
2चयनित ग्रामो में कृषि यंत्र बैंक की स्थापना (आकांक्षी जिला को छोड़कर 25 जिलो में कुल -160)अरवल ,भागलपुर, भोजपुर,बक्सर, दरभंगा, गोपालगंज ,जहानाबाद,कैमूर,किशनगंज ,लखीसराय,मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर , नालंदा, पश्चिम चंपारण, पटना, पूर्वी चंपारण, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर,सारण,शिवहर, सिवान ,सुपौल एवं वैशाली10 लाख रूपये तक80 % अधिकतम 8 लाख रुपये
3फसल अवशेष प्रबंधन हेतु स्पेशल कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना (कुल -21)औरंगाबाद ,भोजपुर, बक्सर ,गया,कैमूर,नालंदा,नवादा, पटना एवं रोहतास 20 लाख रूपये तकस्पेशल कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए 55 PTO HP तक के लिए ट्रेक्टर पर 40% अधिकतम 3.40 लाख रूपये अनुदान देय है जबकि अन्य यंत्रो पर 80% अनुदान देय है अधिकतम 12 लाख रूपये

Krishi Yantra Bank Yajana Bihar 2023- कृषि यंत्र बैंक के तहत अनुदान पाने के लिए योग्यता

कृषि यंत्र बैंक/कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापनाचयनित गांवों में कृषि मशीनरी बैंक की स्थापनफसल अवशेष प्रबंधन के लिए विशेष कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना
प्रगतिशील किसान/ग्रामीण उद्यमी (उद्यमी), जीवका समूह/ग्रामीण संगठन/किसान हित समूह (एफआइजी) से संबद्ध क्लस्टर संघ, नाबार्ड/राष्ट्रीयकृत बैंक संबद्ध किसान क्लब, किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) ) और स्वयं सहायता समूहजीविका समूह/ग्राम संगठन/क्लस्टर फेडरेशन, आत्मा से संबद्ध कृषक हित समूह (FIG), नाबार्ड/राष्ट्रीयकृत बैंक से संबद्ध कृषक क्लब, कृषक उत्पादक संगठन (FPO) एवं स्वयं सहायता समूह।जीविका के समूह/ग्राम संगठन क्लस्टर फेडरेशन, आत्मा से संबद्ध कृषक हित समूह (FIG), नाबार्ड/राष्ट्रीयकृत बैंक से संबद्ध कृषक क्लब, कृषक उत्पादक संगठन (FPO) एवं स्वयं सहायता समूह

Read Also-Kisan Credit Card Yojana 2023- किसान क्रेडिट कार्ड योजना- किसानो को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड लोन ऐसे करे अप्लाई – KCC Loan Yojana 2023

Krishi Yantra Bank Yajana Bihar 2023- कृषि यंत्र बैंक के तहत अनुदान पाने के लिए शर्त

कृषि यंत्र बैंक/कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापनाचयनित गांवों में कृषि मशीनरी बैंक की स्थापनफसल अवशेष प्रबंधन के लिए विशेष कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना
प्रत्येक कृषि यंत्र बैंक के लिए फसल चक्र के अनुसार ट्रेक्टर चलित या स्वचलित (1) जुताई , (2) बूआई/रोपनी , (3) हारवेस्टिंग एवं (4) थ्रेसिंग की प्रत्येक क्रियाओ (Operation) का कम से कम एक-एक यंत्र लेना अनिवार्य हैप्रत्येक कृषि यंत्र बैंक एक लिए फसल चक्र के अनुसार ट्रेक्टर चालित या स्वचालित (1) जुताई , (2) बुआई/रोपनी, (3) हारवेस्टिंग एवं (4) थ्रेसिंग की प्रत्येक क्रियाओ का कम से कम एक -एक यंत्र लेना अनिवार्य हैप्रत्येक कृषि यंत्र बैंक एक लिए फसल अवशेष प्रबंधन के चिन्हित यंत्रो में से कम से कम तीन यंत्रो का क्रय करना अनिवार्य है

Krishi Yantra Bank Yajana Bihar 2023- कृषि यंत्र बैंक 2022-23 ऑनलाइन आवेदन तिथि

Krishi Yantra Bank Yajana Bihar 2023- कृषक अपनी सुविधा अनुसार कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कृषि यंत्र बैंक स्थापित करने के हेतु विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर दिनांक 30-12-2022 से 31-01-2023 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है

Read Also-CSC Center Registration Kaise Kare 2023-सीएससी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन- फ्री में ऐसे ऑनलाइन मिलेगा सीएससी यूजर आईडी पासवर्ड

Krishi Yantra Bank Yajana Bihar 2023 Apply Online – कृषि यंत्र बैंक 2022-23 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

कृषि यंत्र बैंक 2022-23 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. लिंक निचे दिया गया है

ऑफिसियल वेबसाइट पर 30-12-2022 के बाद कृषि यंत्र बैंक 2022-23 ऑनलाइन आवेदन का लिंक उपलब्ध रहेगा. जिसपर आवेदक क्लीक कर आवेदन फॉर्म भर सकते है

आवेदन फॉर्म भरने के बाद फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दे

अब आपके द्वारा दी गई जानकरी को सत्यपान कर आपको कृषि यंत्र बैंक पर अनुदान दी जाएगी

Read Also-Bihar Free Chhatrawas Yojana 2023- मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना आवेदन रहने के साथ 1000/- रूपये प्रति छात्र प्रतिमाह छात्रिवृति

Krishi Yantra Bank Yajana Bihar 2023 Apply Online Links

Apply OnlineClick Here
Official Notification Click Here
Bihar Krishi Yantra Anudan
Yojana 2022-23 
Click Here
Official WebsiteClick Here
Free Silai Machine Yojana 2022Click Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment