Labour Card se Ayushman Card Kaise Banaye: हम सभी जानते हैं कि जिनका भी आयुष्मान लिस्ट में नाम है उनका ही आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है, लेकिन अभी अभी बिहार सरकार के तरफ से एक बड़ी अपडेट निकल कर आई हुई है कि अगर आपके पास बिहार का लेबर कार्ड है तो आप उस लेबर कार्ड से आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन घर बैठे बना सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं ही जाने की जरूरत नहीं है आप खुद से लेबर कार्ड के माध्यम से आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.
Labour Card se Ayushman Card Kaise Banaye: आज Post में हम आपको आयुष्मान कार्ड बनाने की सभी प्रक्रिया के साथ-साथ महत्वपूर्ण लिंक शेयर करने वाले हैं. आप एक लेबर कार्ड धारक है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इस post में आपको लेबर कार्ड के माध्यम से आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है. इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक लेकर जरूर पढ़े और आपको अच्छा लगे तो प्लीज शेयर जरूर करें..
Labour Card se Ayushman Card Kaise Banaye Overviews
Post Type | Sarkari Yojana (Labour Card se Ayushman Card Kaise Banaye) |
Scheme Name | Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PM-JAY) |
Departments | National Health Authority Department Of India |
Official Website | https://pmjay.gov.in/ |
Benefits | माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख |
Apply Mode | Online |
Ayushman Card क्या है?
Labour Card se Ayushman Card Kaise Banaye: आयुष्मान भारत के तहत दूसरा घटक प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना या PM-JAY है क्योंकि यह लोकप्रिय है। यह योजना 23 सितंबर, 2018 को रांची, झारखंड में भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी। आयुष्मान भारत PM-JAY दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसका उद्देश्य रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है। 10.74 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों (लगभग 50 करोड़ लाभार्थी) को माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख, जो कि भारतीय आबादी के निचले 40% हैं।
Labour Card se Ayushman Card Kaise Banaye शामिल परिवार क्रमशः ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 (एसईसीसी 2011) के अभाव और व्यावसायिक मानदंडों पर आधारित हैं। PM-JAY को पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (NHPS) के नाम से जाना जाता था। इसने तत्कालीन मौजूदा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) को शामिल कर लिया था जिसे 2008 में लॉन्च किया गया था। इसलिए PM-JAY के तहत उल्लिखित कवरेज में ऐसे परिवार भी शामिल हैं जो RSBY में शामिल थे लेकिन SECC 2011 डेटाबेस में मौजूद नहीं हैं। PM-JAY पूरी तरह से सरकार द्वारा वित्त पोषित है और कार्यान्वयन की लागत केंद्र और राज्य सरकारों के बीच साझा की जाती है।
Labour Card क्या है?
Labour Card se Ayushman Card Kaise Banaye: Lebour Card जैसे की नाम से पता चलता है की यह एक मजदुर कार्ड होता है, जिसे लेबर कार्ड के साथ-साथ श्रमिक कार्ड और मजदुर कार्ड भी कहा जाता है. यह कार्ड उनलोगों के लिए बनाया जाता है जो प्रतिदिन मजदूरी करते है, जैसे की राजमिस्त्री, कारपेंटर, लोहार, पेंटर, लेबर या फिर किसी भी तरह का मजदूरी करता हो वो सभी लोग लेबर के अंतगर्त आते है.
Labour Card se Ayushman Card Kaise Banaye: राज्य की सरकारों ने गरीब मजदूरो के विकास के लिए labour card online apply bihar बना रही और उनका विकास कर रही है ताकि गरीब मजदूर के परिवार का विकास हो सके गरीब मजदूर के परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके और उन योजनाओं का लाभ उठा सकें इसके लिए बिहार या लगभग सभी राज्यों ने एक योजना शुरू कर रखी है.
Ayushman Card से मिलने वाली लाभ
- आयुष्मान भारत योजना योजना भारत में लगभग 40% कमजोर और जरूरतमंद परिवारों का बीमा करती है। वे जिन स्वास्थ्य सेवाओं और लाभों का लाभ उठा सकते हैं, वे नीचे सूचीबद्ध हैं:
- Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष हर एक परिवार को स्वास्थ्य बीमा के रूप में ₹500000 का बीमा किया जाता है
- PMJAY के तहत उपचार और स्वास्थ्य सुविधाएं पूरे भारत में उपलब्ध हैं और यह मुफ़्त है
- आयुष्मान भारत योजना 25 विशेष श्रेणियों की पेशकश करती है और इसमें न्यूरोसर्जरी, कार्डियोलॉजी आदि जैसे 1,354 मेडिकल और सर्जिकल पैकेजों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है।
- आयुष्मान भारत योजना योजना में अस्पताल में भर्ती होने के बाद के खर्चे भी शामिल हैं
- कई सर्जरी के मामले में, लागत को उच्चतम पैकेज के साथ कवर किया जाएगा। और दूसरी और तीसरी सर्जरी के लिए इसे क्रमशः 50% से 25% तक कवर किया जाना चाहिए
- यह योजना 50 विभिन्न प्रकार के कैंसर के लिए कीमोथेरेपी के साथ ऑन्कोलॉजी की उपचार लागत को भी कवर करती है। हालांकि, एक ही समय में मेडिकल और सर्जिकल पैकेज दोनों का लाभ नहीं उठाया जा सकता है।
- PMJAY योजना के तहत लाभार्थी अनुवर्ती उपचार कवरेज का भी लाभ उठा सकते हैं
Labour Card se Ayushman Card के लिए योग्यता
- इस योजना के तहत देश के सभी गरीब परिवारों को लाभ दिया जाएगा। जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।
- इस योजना के तहत, हर वह व्यक्ति जो किसी भी स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल नहीं है, लाभ ले सकता है।
- इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक लाभ ले सकते हैं।
- इस योजना के तहत सीएससी धारक के परिवार के सदस्य भी लाभ ले सकते हैं।
- इसके तहत कृषि कार्य में लगे लोग, निजी कर्मचारी, दैनिक वेतन भोगी, स्वयं सहायता समूह, कैब कंपनियों जैसे ओला-उबर, जोमैटो, ई-कॉमर्स, ट्रक ड्राइवर एसोसिएशन, फूड बिजनेस ऑपरेटर आदि के कर्मचारियों को सभी प्रकार के काम करने के लिए कंपनियों के। इस योजना से जुड़ सकेंगे।
- देश की लगभग 70% आबादी किसी न किसी तरह के स्वास्थ्य बीमा से आच्छादित है, शेष 30% आबादी को नई आयुष्मान योजना में शामिल करने की तैयारी की गई है।
Labour Card se Ayushman Card Documents Required
- आवेदक का लेबर कार्ड
- आवेदक आधार कार्ड/ राशन कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- फोटो
- मोबाइल नंबर
Labour Card se Ayushman Card Kaise Banaye | ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
Ayushman Card Online Apply 2022 करने के लिए सबसे पहले https://setu.pmjay.gov.in/setu/ ऑफिसियल पोर्टल पर जाए और दिए गए Register Yourself & Search Beneficiary के आप्शन पर क्लीक करके मांगे गए सभी जानकारी जैसे की आवेदक का राज्य, जिला, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कर ले.
(Note-रजिस्ट्रेशन आप खुद के बनाने के लिए Self और अगर आप साइबर कैफ़े वाले है तो Operator के रूप में भी कर सकते है)
रजिस्टर पूरा होने के बाद Login के आप्शन पर क्लीक करके रजिस्टर मोबाइल नंबर और OTP डालकर लॉग इन कर ले. अब आपके सामने Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana का Dashboard आएगा.
सबसे पहले Dashboard में दिए गए Integrated State Scheme > Search by ID के आप्शन पर क्लिक करे और अपना राज्य, और Scheme में Building and Other Construction Workers (BOCW) सलेक्ट करे और अपना लेबर कार्ड नंबर दर्ज कर Get Details के आप्शन पर क्लीक करे. अब आपके सामने आपके सामने लेबर कार्ड की सभी जानकारी आएगा.
अपने लेबर कार्ड धारक को KYC के लिए आधार कार्ड/ राशन कार्ड नंबर डालकर उससे जुडी जानकारी डालकर आवेदक को सलेक्ट कर Authentic करे. Authentic आप OTP, Finger IRIS Or Face से कर Next के आप्शन पर क्लीक करे.
अपने आपके आधार कार्ड की सभी जानकारी आपके सामने डिस्प्ले होंगी जिसे वेरीफाई कर Next के आप्शन पर क्लीक करे
अब Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana के तहत बेनिफिसिअरी का Kyc पूरी तरह से पूरा हो जायेगा जिसके बाद विभाग के द्वारा कार्ड को स्वीकृत किया जयेगा जिसके बाद Ayushman Card Download कर सकते है.
Labour Card se Ayushman Card बनाने के बाद डाउनलोड कैसे करे?
Download Ayushman Card करने के लिए फिर से Login के आप्शन पर क्लीक करके रजिस्टर मोबाइल नंबर और OTP डालकर लॉग इन कर ले. अब आपके सामने Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana का Dashboard आएगा.
सबसे पहले Dashboard में दिए गए User Activity के आप्शन पर क्लिक आयुष्मान कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते है
Labour Card se Ayushman Online Apply Links
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |