National Means Cum-Merit Scholarship Scheme 2023 | इन सभी स्टूडेंट्स को 12 हजार हर साल स्कालरशिप ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | NMMSS Scholarship 2023

National Means Cum-Merit Scholarship Scheme 2023:- राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना 2023 शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना (NMMSS Scholarship) शुरू किया गया है. इस योजना के अंतर्गत राज्य के राज्यकीय/ राजकीयकृत /राज्य सरकार / भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालय मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों मदरसा एवं संस्कृत विद्यालय में नामांकित एवं विविध रूप से अध्ययन छात्र-छात्राओं को कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा भारत सरकार प्रतिवर्ष ₹12 हजार की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है.

NMMSS Scholarship 2023 : इस योजना के तहत देश में एक लाख छात्रों को इस योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसमें बिहार राज्य का कोटा 5433 है। राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना (NMMSS) के तहत लाभ के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि जारी की जाती है। जिसके बाद छात्र इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी National Means Cum-Merit Scholarship Scheme 2023 का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को पूरा पढ़ें। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Samagra Gavya Vikas Yojana 2022-23 | समग्र गव्य विकास योजना दुधारू मवेशियों का डेयरी स्थापित हेतु मिल रहा है 2.5 लाख अनुदान जल्द करें ऑनलाइन आवेदन | Bihar Dairy Subsidy Yojna 2022-23

National Means Cum-Merit Scholarship Scheme 2023 Overviews

Article NameNational Means Cum-Merit Scholarship Scheme 2023 | इन सभी स्टूडेंट्स को 12 हजार हर साल स्कालरशिप ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | NMMSS Scholarship 2023
Post Date02-10-2022
Post TypeNMMSS Scholarship 2023
Departmentsशिक्षा मंत्रालय भारत सरकार (Education Department Of India)
Scheme Nameराष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना (National Means Cum Merit Scholarship Scheme)
Official WebsiteClick Here
EligibilityUnder 8th Class Studying Students
Year 2023
Scholarship Amount Rs.12000 Per Year (9th to 12th)
Application Apply ModeOnline
Selection ProcessWritten Test Conducted by SCERT, Patna
Online Apply Dates12th October 2022 to 31th November 2022
Short Info..National Means Cum-Merit Scholarship Scheme 2023:- National Income cum Merit Scholarship Scheme 2023 National Income cum Merit Scholarship Scheme (NMMSS Scholarship) has been started by the Ministry of Education, Government of India for financially weak students. Under this scheme, the schools run by the State / State Government / State Government / Government of India grants, students enrolled in recognized aided minority schools, madrassa and Sanskrit schools and studying differently, from class 9th to 12th. Government of India, scholarship of ₹ 12 thousand per year is provided by the Ministry of Human Resource Development. NMMSS Scholarship 2023: Under this scheme, one lakh students in the country will be provided scholarship under this scheme. In this the quota of Bihar state is 5433. The date to apply online for benefits under the National Income cum Merit Scholarship Scheme (NMMSS) is issued by the government. After which students can apply for benefits under this scheme. If you also want to take advantage of National Means Cum-Merit Scholarship Scheme 2023, then read the complete information given below. For more details about this scheme click on the link given below.

National Means Cum-Merit Scholarship Scheme 2023 क्या है?

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना 2023 शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना (NMMSS Scholarship) शुरू किया गया है. इस योजना के अंतर्गत राज्य के राज्यकीय/ राजकीयकृत /राज्य सरकार / भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालय मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों मदरसा एवं संस्कृत विद्यालय में नामांकित एवं विविध रूप से अध्ययन छात्र-छात्राओं को कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा भारत सरकार प्रतिवर्ष ₹12 हजार की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. इस योजना के तहत देश में एक लाख छात्रों को इस योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसमें बिहार राज्य का कोटा 5433 है.

ihar Ration Card free Ayushman Card Yojana 2022 | बड़ी अपडेट बिहार में सभी राशन कार्ड धारियों को अब फ्री में बनेगा 5 लाख वाला आयुष्मान कार्ड ऐसे करे रजिस्ट्रेशन

National Means Cum-Merit Scholarship Scheme 2023 Eligibility Criteria योग्यता

आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए

आवेदक शैक्षिक सत्र 202223 में राज्य के केवल राजकीय / राजकीयकृत / राज्य सरकार / भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालय (जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय एवं केन्द्र / राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय एवं प्राइवेट विद्यालय को छोड़कर) / मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों / मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में पढ़ते हुए 55 प्रतिशत (पचपन प्रतिशत) अंकों के साथ कक्षा VIII की परीक्षा उत्तीर्ण हों और वर्तमान शैक्षिक सत्र 2022-23 में ऊपर अंकित किसी भी प्रकार के विद्यालय में कक्षा VIII में नामांकित होकर विधिवत अध्ययनरत हों वैसे के छात्र छात्रा आवेदन कर सकते हैं..

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं निशक्त छात्र-छात्राओं को 5 परसेंट छूट भी दी जाएगी

आवेदक के माता-पिता की सभी स्रोतों से वार्षिक 3,50,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए

Central OBC NCL Certificate Apply Online | बिहार से सेंट्रल लेवल OBC Certificate Online यानि की जाती प्रमाण पत्र कैसे बनाये जाने पूरी प्रक्रिया

National Means Cum-Merit Scholarship Scheme 2023 मिलने वालो लाभ

इस योजना के अंतर्गत राज्य के राज्यकीय/ राजकीयकृत /राज्य सरकार / भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालय मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों मदरसा एवं संस्कृत विद्यालय में नामांकित एवं विविध रूप से अध्ययन छात्र-छात्राओं को कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा भारत सरकार प्रतिवर्ष ₹12 हजार रूपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है.

National Means Cum-Merit Scholarship Scheme 2023 Documents Required कागजात

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का जाती प्रमाण पत्र
  • आवेदक का विकलांग प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • बैंक पासबुक (Students/Parents/Guardians must enter IFSC code of their bank branch carefully.)

Non Creamy Layer Certificate क्या है? और नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनाये! जाने पूरी प्रक्रिया

National Means Cum-Merit Scholarship Scheme 2023 Apply Online आवेदन प्रक्रिया

Bihar NMMS Scholarship Online Apply के लिए सबसे पहले https://scert.bihar.gov.inके ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा

अब दिए गए National Means Cum-Merit Scholarship Scheme 2023 Apply Online  के लिंक पर क्लीक करना होगा (link active 12 October 2022)

अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन और लॉग इन करने का आप्शन आएगा जहा पर आपको रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लीक करके मांगे गए सभी जानकरी को भरकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है

अब दिए गए यूजर नाम आर पासवर्ड से लॉग इन करके मांगे गए सभी जानकरी के साथ मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स को उपलोड करना होगा

अब फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दे और दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले

ज्यादा जानकरी के लिए निचे दिए गए अधिसूचना को जरुर पढ़े

Bihar Free Divyang Tricycle Yojana 2022 | बिहार के इन 10 हजार दिव्यांग को फ्री ट्राई साइकिल वितरण | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई

National Means Cum-Merit Scholarship Scheme 2023 Selection Process चयन प्रक्रिया

इस योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले छात्रों का चयन एससीईआरटी पटना द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें दो तरह की परीक्षा होगी जो एक पटना में होगी और एक आपको दिल्ली में परीक्षा देनी होगी। परीक्षा का सिलेबस क्या है, आपको नीचे बताया गया है..

Ayushman Card Online Apply 2022 अब आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई और डाउनलोड खुद से घर बैठे ऑनलाइन करे | Setu PMJAY gov in Ayushman Card Download

National Means Cum-Merit Scholarship Scheme 2023 कब और कैसे मिलेगा स्कालरशिप

नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के तहत अगर आप एग्जाम पास कर लेते हैं और आपका सिलेक्शन हो जाता है तो आपको National Scholarship Portal पर जाकर Department of School Education & Literacy के ऑप्शन पर क्लिक करके National Means Cum Merit Scholarship के लिए अप्लाई करनी होती है. उसके बाद आपको स्कॉलरशिप की सहायता राशि हर साल दी जाती है. जैसे अगर आप 9वीं कक्षा के लिए आवेदन करते हैं तो आपको ₹12000 मिलेंगे और 10वीं 12वीं के लिए भी आपको अलग-अलग फॉर्म का नवीनीकरण करना होगा और इस तरह आपको 9वीं से 12वीं तक हर साल ₹12 की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

National Means Cum-Merit Scholarship Scheme 2023 Apply Links

Apply Online For NMMSS Scholarship Click Here
Apply Online For NMMSS Entrance ExamClick Here (Link Activate )
Notification For NMMSS Scholarship Click Here
Notification For Entrance ExamClick Here
Official WebsiteClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here

Scroll to Top