Bihar Board Intermediate Admission 2021 Spot Addmission 2021

Bihar Board Intermediate Admission 2021 | ofssbihar.in inter admission 2021

अगर आप भी मेट्रिक पास कर चुके है और इंटर में ऑनलाइन ofssbihar.in inter admission 2021 नामांकन हेतु रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़िए चुकी बताया जायेगा की आप OFSS Bihar Intermediate Admission 2021 कैसे करेंगे. डॉक्यूमेंट और पैसे कितने लगेगे और कब तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा.

जैसे की आप सभी जानते है की पहले इंटर ofssbihar.in inter admission 2021 में नामाकन पूरी तरह से ऑफलाइन होता था. हमें कॉलेज जाकर ऑफलाइन फॉर्म भरके जमा करना पड़ता था. लेकिन अभी Bihar School Examination Board ने इसको पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है. अब कोई भी स्टूडेंट घर बैठे Online Facilitation System for Students (OFSS) पोर्टल से खुद से ऑनलाइन या साइबर कैफ़े जाकर इंटर में नामाकन हेतु रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ofssbihar.in inter admission 2021 करते समय विधार्थीओ से अपने मन पसंद मैक्सिमम 20 कॉलेज का चुनाव करने का आप्शन दिया जाता है. जिसमे से कम से कम 5 कॉलेज का चुनाव करना अनिवार्य होता है. चुने हुए कॉलेज में से किसी एक कॉलेज में आपका मेगा सूचि Intimation Latter 3 चरणों में जारी किया जाता है. जिस कॉलेज में जाकर आपको सारी अपनी डॉक्यूमेंट के साथ पैसे जमा करना होता है उसके बाद आपका नामाकन उस कॉलेज में कर दिया जाता है.

जिस  विधार्थियो का किसी कारण मेगा सूचि नहीं बनता है उनको फिर से स्पॉट एडमिशन में माध्यम से नामाकन करने का एक मौका दिया जाता है.

ofssbihar.in inter admission 2021 Eligibility Criteria (योग्यता)

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होना चाहिए

ofssbihar.in inter admission 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु Documents Required

  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आधार नंबर
  • स्कैन पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • स्कैन हस्ताक्षर
  • मैट्रिक का रोल नंबर और रोल कोड

ofssbihar.in inter admission 2021 के लिए Documents required (जरुरी कागजात)

  • Ofss के द्वारा जारी Intimation Latter
  • CAF FORM
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • मैट्रिक का सभी प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • 2 फोटो
  • SLC (School Leaving Certificate) दुसरे कॉलेज में नामांकन की स्तिथि में
  • कॉलेज के द्वारा निधारित शुल्क
  • नोट- intimation Latter जरी होने के बाद सब्म्धित कॉलेज में जाकर ये सभी कागजात जमा कर एडमिशन करना होता है.

Important Dates & Application fee

Important DatesApplication fee
Online Registration start:- 19 june 2021

Last Date:- 10-08-2021


First Merit List:- 18-08-2021

First Merit Admission Period:- 18 To 24 August 2021

First Merit Admission Date Extended:- 04-09-2021

Slide Up Process:- 18 August To 04 Sep 2021


2nd Merit List:- 12-09-2021


2nd Merit Admission Period:- 12 To 17 Sep 2021

Slide Up Process:- 12 To 17 Sep 2021

3rd Merit List:- 27-09-2021


3rd Merit Admission Period:- 17 Sep To 01 Octo 2021

3rd Slide Up Process:- 17 Sep To 01 Octo 2021

Spot Registration Start:- 04-10-2021 to 06-10-2021

Spot Admission Start:- 07-10-2021 to 09-10-2021
All Category Students Rs.350
Pay the Exam Fee Through Debit Card /
Credit Card /
Net Banking Fee Mode Only.

आरक्षण और कोटा

बिहार सरकर की अधिसूचना के आधार पर कॉलेज और महाविधालय में आरक्षण निम्नत रहेगे
अनुसुचित जाती 16%
अनुसूचित जनजाति 1%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 18%
पिछड़ा वर्ग 12%
पिछड़ा वर्ग महिला 3%
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 10%

Spot Addmission 2021

Eligibility

  • वैसे छात्र-छात्राएं जिनका चयन तीसरा नामांकन लिस्ट में नहीं हुआ हैं
  • वैसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने अभी तक ofss के माध्यम से आवेदन नहीं दिया है
  • वैसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने ofss के चयन होने के पश्चात नामांकन नहीं लिया वह सभी छात्र छात्राएं स्पॉट एडमिशन के तहत अपना नामांकन करा सकते हैं

Spot Addmission 2021 kaise kare

  • अगर आपका नाम प्रथम द्वितीय तृतीय चयन सूची में नहीं आया तो फिर आप ऑफिशियल वेबसाइट से स्पॉट एडमिशन CAf डाउनलोड करके जिस भी कॉलेज में सीट बचे हुए होंगे, उसमें आप नामांकन ले सकते हैं. अगर आप प्रथम, द्वितीय और तृतीय चयन सूची में नाम आने के बाद भी अपने नामांकन नहीं लिया है या फिर आपने कभी भी ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन नहीं किया था. तो आपको फिर से आवेदन करना होगा

Important Links

Spot Registration OnlineClick Here
Spot Admission Seat Vacancy Details – Stream WiseClick Here
Spot Admission NoticeClick Here
3rd Merit ListLink1 | Link2
2nd Merit List LINK1 || LINK2
2021 Cutoff ListClick Here
First Merit List LINK1 || LINK2
Apply OnlineClick Here
College seat list 2021Click Here
Online Apply VideoClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

7 thoughts on “Bihar Board Intermediate Admission 2021 Spot Addmission 2021”

Leave a Comment