Pacs Sadsaya Online Apply 2022 | पैक्स के सदस्य बनने हेतु सदस्यता आवेदन फॉर्म केसे भरें 2022 मिलेगा इनसब योजनाओ का लाभ

Pacs Sadsaya Online Apply 2022:- दोस्तों आज की इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि अगर आप भी सहकारिता विभाग में Pacs Member Online बनना चाहते हैं, तो पैक्स के सदस्य बनने हेतु सदस्यता आवेदन फॉर्म केसे भरें. किस तरह से Bihar Pacs Member Online Apply 2022 हेतु ऑनलाइन घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. साथ ही साथ Pacs Member Online बनने के फायदे क्या होते हैं इसमें कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स देने होते हैं. संपूर्ण जानकारी जो है इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया जाएगा पोस्ट अच्छा लगे तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं..

Pacs Sadsaya Online Apply 2022 Overviews

Post NamePacs Sadsaya Online Apply 2021 | पैक्स के सदस्य बनने हेतु सदस्यता आवेदन फॉर्म केसे भरें 2021 मिलेगा इनसब योजनाओ का लाभ
Post Date24-11-2021
Post Update Date04-06-2022
Scheme Name Pacs Sadsaya Online Apply 2022 पैक्स के सदस्य बनने हेतु सदस्यता
Organisation सहकारिता विभाग
Official Websitehttp://epacs.bih.nic.in/brfsy/
Short Info..Friends, through today’s article, we are going to inform you that if you also want to become a PACS Member Online in the cooperative department, then how to fill the membership application form to become a member of PACS. How to register for Bihar Pacs Member Online Apply 2022 sitting at home online. Also, what are the benefits of becoming a Pacs Member Online, what documents have to be given in this. The complete information that will be told to you through this post, if you like the post, please share it with your friends and if you have any kind of question in your mind, then definitely tell us by commenting below.

Pacs Sadsaya Online Apply 2022 क्या है?

सहकारिता विभाग के द्वारा बहुत सारे ऐसे बेनिफिट होते हैं जो कि किसानों को दी जाती है, जैसे कि किसी भी तरह का खाद बीज हो गया या फिर किसी भी तरह का सहकारिता विभाग से आने वाला अनुदान हो गया. अगर आप इन सब अनुदान का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको Pacs Member Online होना अनिवार्य है. साथ ही साथ आप सभी को पता ही होता है कि Pacs Member अध्यक्ष का चुनाव किया जाता है तो Pacs Member अध्यक्ष के चुनाव में वही लोग मतदान करते हैं, जो Pacs के मेंबर होते हैं. ऐसे में अगर आप Pacs Member बनना चाहते हैं तो आप उसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिसकी संपूर्ण जानकारी जो है आपको नीचे बताया गया है.

Pacs Sadsaya Online Apply 2022 फायेदे (Benefits of Pacs Member)

पैक्स सदस्य बनने पर मिलने वाले लाभ निम्नलिखित है:-

  • पैक्स के मेम्बर को पैक्स में मिलने वाले खाद और बिज पर अनुदान दिया जायेगा
  • पैक्स के मेम्बर को पैक्स में होने वाले पैक्स अध्यक्ष का चुनाव में मतदान करने का अधिकार दिया जाता है
  • पैक्स के मेम्बर को सहकारिता विभाग से लोन्स लेने की सुविधा दी जाती है
  • पैक्स में मेम्बर वाले वयक्ति पैक्स अध्यक्ष का चुनाव लड़ सकते है
  • पैक्स में आने वाले और भी सभी योजनाओ का लाभ दिया जाता है

Pacs Sadsaya Online Apply 2022 बनने हेतु योग्यता

  • बिहार का स्थायी निवासी होना जरुरी
  • पैक्स सदस्य बनने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18+ क होनी चाहिए
  • आवेदक इससे पहले कभी पैक्स सदस्य नहीं रहा हो. अगर आप पहले से ही पैक्स सदस्य है तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते है
  • आवेदक को उस पंचायत का स्थाई निवासी होना चाहिए जिस पंचायत के लिए पैक्स सदस्य के लिए आवेदन कर रहे है
  • आपकी मानसिक अवस्था स्वस्थ हो तथा आपके द्वारा दिवालिया होने के लिए आवेदन नहीं दिया गया हो अथवा अप्रमाणित दिवालिया नहीं हों
  • आपको राजनीतिक अपराध एवं नैतिक दुराचार छोड़कर किसी दूसरे अपराध के लिए सजा नहीं हुई हो ! यह अयोग्यता सजा की समाप्ति से 5 वर्ष के बाद लागू नहीं होगी
  • आप एक रुपया सदस्यता शुल्क एवं कम से कम दस रूपये का एक शेयर की राशि जमा करने को तैयार हैं ! (SC/ST कोटि के लिए केवल सदस्यता शुल्क देय होगा, हिस्सा की राशि सरकार द्वारा वहन किया जाएगा

Pacs Sadsaya Online Apply 2022 हेतु कागजात

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र (निवास प्रमाण पत्र में आप आधार कार्ड ही लगा सकते है)
  • बैंक पासबुक
  • पहले से पैक्स के मेम्बर रहे दो सदस्यों का नाम और सिग्नेचर
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • मोबाइल नंबर (OTP हेतु)
  • ईमेल आईडी

Pacs Sadsaya Online Apply 2022 कैसे करे

  • सहकारिता विभाग में ऑनलाइन Pacs Member बनने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सहकारिता विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • अब आपके सामने महत्वपूर्ण संपर्क के नीचे सदस्य आवेदन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस आएगा जहां पर यूजर आईडी और पासवर्ड पाने के लिए जो बटन दिया गया है उस पर आपको क्लिक करना होगा
  • जैसे ही यूजर आईडी और पासवर्ड पाने के लिए क्लिक है बटन पर आप क्लिक करते हैं तो आपसे रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे जाने की जानकारी मांगी जाएगी. जानकारी आपको भर के सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन कर लेना है
  • अब रजिस्ट्रेशन करने के बाद दिए गए यूजरनेम और पासवर्ड से आपको लॉगइन करना है और माहे गए सभी जानकारी के साथ सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना है जो आपको डॉक्यूमेंट बताया गया है
  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद किसी भी तरह का एप्लीकेशन फॉर्म का रिसीवइन आपको कहीं भी जमा करने की आवश्यकता नहीं है. आपका जो पैक्स के अध्यक्ष होते हैं उनके द्वारा वेरिफिकेशन करके आपका नाम पैक्स सदस्य में जोड़ दिया जायेगा
  • ऑनलाइन कैसे करना है ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को आप ध्यान पूर्वक देखेंगे तो आपको यह संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप पता लग जाएगा

Pacs Sadsaya Online Apply 2022 Important Links

Join us Telegram Click Here
Pacs Member List Click Here
Online Application Status Click Here
Apply Online Registration || Login
User Manual Click Here
Official Website Click Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

13 thoughts on “Pacs Sadsaya Online Apply 2022 | पैक्स के सदस्य बनने हेतु सदस्यता आवेदन फॉर्म केसे भरें 2022 मिलेगा इनसब योजनाओ का लाभ”

  1. सर, epacs पोर्टल में मेम्बर अप्लाई और सदस्य अप्लाई में क्या अंतर है। किरप्या बताए।

    Reply

Leave a Comment