Pan 2.0 Apply Online: केंद्र सरकार के तहत एक बड़ी जानकारी सामने आई है जिसके तहत देश के सभी पैन कार्ड धारको को नया पैन कार्ड बनवाना होगा क्युकी सरकार के तरफ से पैन 2.0 घोषित कर दिया गया है, और जिनका पैन कार्ड नहीं बना है उनको पैन 2.0 ही बनवा सकते है, इसके लिए आपको ऑनलाइन करना होगा.
तो अगर अपने भी अभी तक अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया है और आप अपना पैन कार्ड बनवाना चाहते है या आप पैन कार्ड धारक है और आप अपना Pan 2.0 बनवाना है तो इसके लिए Pan 2.0 Apply Online कैसे कर सकते है, इस पैन 2.0 के क्या -क्या फायेदे है इसके साथ-साथ इससे जुडी सभी जानकरी आपको इस आर्टिकल में बताई गई है.
Pan 2.0 Apply Online: Overviews
Post Name | Pan 2.0 Apply Online |
Post Type | Pan Card New Update |
Update Name | Pan 2.0 |
Department Name | Income Tax Department |
Apply Mode | Online |
Official Website | incometax.gov.in |
Pan 2.0 Kya Hai (पैन 2.0 क्या है?)
केंद्र सरकार की ओर से PAN 2.0 प्रोजेक्ट का ऐलान किया गया है। जिसमें मौजूदा पैन को अपग्रेड किया जाएगा। नए पैन कार्ड क्यूआर कोड में टैन डेटा भी जोड़ा जाएगा। जिसका मतलब है कि पैन और टैन दोनों सेवाएं एक साथ मिलेंगी। देश में 78 करोड़ से ज्यादा पैन और 73.28 करोड़ टैन कार्ड धारक हैं।
अगर आप पैन कार्ड धारक हैं और जानना चाहते हैं कि क्या इसके तहत सभी पैन कार्ड धारकों को नया पैन कार्ड बनवाना होगा। तो ऐसा करना जरूरी नहीं है। आप चाहें तो पुराने पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन पैन 2.0 के तहत आपको पूरी तरह से अपडेटेड पैन दिया जाएगा, जिसे आप इसके लिए जरूरी फीस देकर हासिल कर सकते हैं।
पैन 2.0 क्या है: केंद्र सरकार आयकर विभाग के तरफ से पैन कार्ड को एक नया रूप दिया गया है | जिसे पैन 2.0 के नाम दिया गया है | पैन 2.0 आयकर विभाग की ओर से सभी पैन-टैन गतिविधियों और सत्यापन सेवाओं को बहार बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है |
Pan 2.0 Apply Online: Application Fees
फिजिकल पैन कार्ड के लिए उन्हें 50 रु. के शुल्क का भुगतान करना होगा | भारत के बाहर कार्ड की डिलीवरी के लिए 15 रूपये और भारतीय डाक शुल्क का भुगतान करना होगा |
Pan 2.0 Apply Online: पुराने पैन कार्ड धारको को पैन 2.0 के तहत नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं
नए पैन कार्ड जारी होने के बाद बहुत सारे पैन कार्ड धारको के मन में ये सवाल आ रहे है की क्या उन्हें नए पैन कार्ड के फिर से आवेदन करना होगा | तो उन सभी को ये बता दे की जिन भी धारक के पास अभी पैन कार्ड है उन धारको को नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है |
Pan 2.0 Apply Online: नए पैन कार्ड से टैक्स पेयर के लिए आने वाले बदलाव
नया पैन कार्ड जारी होने के बाद करदाताओं के लिए कई बदलाव आने वाले हैं। इससे सेवा में तेजी आएगी, डेटा सटीक होगा। फिटनेस कंपनियों और बैंकों का खर्च कम होगा। फिलहाल पैन से जुड़े तीन अलग-अलग पोर्टल हैं। ई-फाइलिंग पोर्टल, यूटीआईआईटीएसएल और प्रोटीनी ई-गवर्नेंस पोर्टल की जगह सिर्फ एक पोर्टल काम करेगा।
Pan 2.0 Apply Online: Important Links
Pan 2.0 Update | Soon |
Pan Reprint Status Check | NSDL || UTI |
Reprint Pan Card | NSDL ||UTI |
Pan Card Address Update Free | NSDL || UTI |
Pan Card Aadhar Link | Click Here |
Click Here | |
Click Here |
Read Also:-
- Bihar Job Camp 2024: बिहार के इन सभी जिलों में मिलेगा रोजगार अभी ऑनलाइन रजिस्टर करे
- Bihar NSP CSS Scholarship 2024 | बिहार NSP स्कालरशिप 2024 Last Date Extended
- CSC Center Apply Online: सीएससी सेंटर कैसे खोलें यहां से करें ऑनलाइन आवेदन
- Bihar Balu Mitra Portal: बिहार बालू मित्र पोर्टल घर बैठे बालू के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
- Pradhan Mantri Mudra Yojana 2024: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन, ऐसे करें आवेदन
- Pacs Voter List Download 2024 (Final): बिहार पैक्स फाइनल वोटर लिस्ट हुआ जारी, यहाँ से करें डाउनलोड
- Swasth Dhara Toh Khet Hara Quiz: स्वस्थ धरा तो खेत हारा प्रतियोगिता, 10 प्रश्न के उत्तर देकर पाए इनाम
- Bihar Free Chhatrawas Yojana 2024: बिहार फ्री छात्रावास योजना 2024 रहना, खाना, वस्त्र,दवा सब मुफ्त, जाने पूरी रिपोर्ट
- Bihar Board Inter Pass Scholarship 2024 (Re-Apply): मुख्यमंत्री बालिका इंटर प्रोत्साहन योजना ₹25000 दुबारा शुरू
- Bihar Board Matric Pass Scholarship 2022-24 (Re-Open): बिहार बोर्ड मेट्रिक पास प्रोत्साहन योजना 2022-24, दुबारा शुरू
- Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2022-24 (Re-Open): बिहार बोर्ड मेट्रिक पास प्रोत्साहन दुबारा शुरू
- PM Internship Offer Letter Download: पीएम इंटर्नशिप योजना ऑफर लेटर कैसे करे डाउनलोड, जल्द देखे
- Bihar Ration Dealer Kaise Bane: राशन डीलर बनने का सुनहरा मौका जाने पूरी जानकारी