Physical Teacher Vacancy in Bihar 2022 बिहार शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक भर्ती

Physical Teacher Vacancy in Bihar 2022:– बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के 8386 पदों पर नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है. शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि आरटीई के तहत जिन मध्य विद्यालयों में 100 से अधिक छात्र नामांकित हैं, वहां शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक physical teacher vacancy 2022 की बहाली की जानी है. इसको लेकर राज्य के 8386 राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालयों में तत्काल एक-एक अनुदेशक के पद 22 अक्टूबर 2021 के आदेश से सृजित किये जा चुके हैं.

8000 रुपए नियत वेतन पर यह बहाली होगी तथा 200 रुपए सालना वेतनवृद्धि मिलेगी. गौरतलब हो कि बीएसईबी (BSEB Board Patna) द्वारा नियुक्ति हेतु दिसम्बर 2019 में आयोजित योग्यता परीक्षा में 3523 अभ्यर्थी सफल घोषित हैं और ये करीब दो साल से नियुक्ति हेतु इंतजार कर रहे . बीएसईबी द्वारा नियुक्ति हेतु दिसम्बर 2019 में आयोजित योग्यता prathmik shiksha nideshak bihar परीक्षा में 3523 सफल अभ्यर्थी 11 अप्रैल से 26 अप्रैल के बिच आवेदन कर सकते है. शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के सभी पदों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा मेघा सूचि बनाकर नियुक्ति किया जायेगा..

Bihar Physical Education & Health Instructor Vacancy 2022 Overviews

Post Date04-04-2022
Post TypeBihar Physical Teacher Bharti 2022 Physical Teacher Vacancy in Bihar 2022
Post NamePhysical Education & Health Instructor (शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक)
Department Education Department – Government of Bihar
Eligibility Criteria12th + D.P. Ed + TET (Physical Teacher)

Or

Graduation/ B.P. Ed + TET (Physical Teacher)
Physical Teacher Test Exam DateDecember 2019
Physical Teacher Test Result Date11 feb 2022
Total Passed Candidate 3523
Notification Release Date31-03-2022
Total Post8386
Official WebsiteEducation Department – Government of Bihar

Bihar Physical Physical Teacher Vacancy in Bihar 2022 Jobs Profile स्वास्थ्य अनुदेशक क्या होता है

बिहार शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक का पद एक तरह एक फिजिकल टीचर का होता है. जैसे कि स्कूल में योगा, फिटनेस, स्वास्थ्य या फिर Arts से रिलेटेड जानकारियां बच्चों को देना ही काम स्वास्थ्य अनुदेशक का होता है. ऐसे में सरकार की तरफ से कहा गया है कि बिहार के हर प्राथमिक विद्यालय में एक-एक शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक रखे जाएंगे. जिसके लिए 2019 में ही शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के 8386 पदों पर एग्जाम लिए गए थे. जिसमें से लगभग 3523 अभ्यर्थी ही इस एग्जाम को पास कर पाए थे. अब उन्हीं का नियुक्ति करने के लिए जिला बार रोस्टर जारी करके अधिसूचना जारी किया गया है. जिसके माध्यम से टीचर एबिलिटी टेस्ट TET (फिजिकल टीचर) वाले सभी अभ्यर्थी इस फॉर्म को फिल कर सकते हैं. जिन्हें उनके मेघा सूची पर नियुक्ति जिला अधिकारी के द्वारा किए जाने की बात कही जा रही है..Physical Teacher Vacancy in Bihar 2022

Physical Teacher Vacancy in Bihar 2022 Post Details

Post NameEducational Qualification Total Post TET (Physical Teacher) 2019 Pass Total Candidate
Physical Education & Health Instructor
(शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक)
12th + D.P. Ed + TET (Physical Teacher) Passed 2019

Or

Graduation/ B.P. Ed + TET (Physical Teacher) Passed 2019
83863523

Physical Teacher Vacancy in Bihar 2022 Post Details

Post NameSalary Age Limit
Physical Education & Health Instructor
(शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक)
Rs. 8000 Par Month + 200 रुपये वार्षिक वेतन वृद्धि21 to 42 years

Physical Teacher Vacancy in Bihar 2022Important Dates

Physical Teacher Vacancy in Bihar 2022 आवेदन कैसे होगा

योग्यता रखने वाले कैंडिडेट 11 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल के बीच में जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जाकर नीचे दिए गए आवेदन प्रपत्र को डाउनलोड करके सपोर्ट डॉक्यूमेंट लगाकर आवेदन कर सकते हैं।
नोट-ज्यादा जानकारी के लिए जिला शिक्षा कार्यालय में एक बार संपर्क करे Physical Teacher Vacancy in Bihar 2022

Bihar Physical Education & Health Instructor Vacancy 2022 चयन

आवेदन करने के बाद ऊपर दिए तिथि के अनुसार चयन कर आपका मेघा सूची बनाकर आप को नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा. जिसके बाद आवंटित विद्यालय में आप Physical Education & Health Instructor के पद पर काम कर सकते हैं..

Bihar Physical Education & Health Instructor Vacancy 2022 Links

Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment