PM Shram Yogi Mandhan Yojana अब E Shram Card धारको को हर महीने मिलेगा 3 हजार पेंशन, जल्द ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

PM Shram Yogi Mandhan Yojana:- जैसे की हम और आप जानते हैं अभी सेंट्रल गवर्नमेंट ने सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का इ-श्रम कार्ड (E Shram Card) बनाने के लिए पोर्टल लांच किया है. जिसके माध्यम से बहुत सारे असंगठित क्षेत्र के मजदूर इस पोर्टल के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. ऐसे में अगर आपने भी Shram Yogi Card बनवा लिया है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खुशखबरी निकल कर आई हुई है. अभी केंद्र सरकार ने सूचना दी है कि अब जिनका इ-श्रम कार्ड बन गया है. वह जो है प्रधानमंत्री मानधन श्रम योगी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन PMSYM Online Registration कर सकते हैं.

Shram Yogi Mandhan Yojana Online Registration: जिसमें उनको 60 साल के बाद ₹3000 की हर महीने पेंशन दी जएगी .आज की इस आर्टिकल में आपको हम बताने जा रहे हैं प्रधानमंत्री मानधन श्रम योगी योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास क्या-क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए. किस तरह से आप खुद से ऑनलाइन घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, और किस तरह से आपको ₹3000 हर महीने मिलेंगे. पोस्ट अच्छा लगे तो प्लीज इसे शेयर करें और आपके मन में कोई भी सवाल है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं

PM Shram Yogi Mandhan Yojana Overviews

Post NamePM Shram Yogi Mandhan Yojana अब E Shram Card धारको को हर महीने मिलेगा 3 हजार पेंशन, जल्द ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Shram Yogi Mandhan Yojana Online Registration
Scheme NamePM Shram Yogi Mandhan Yojana
Departmentश्रम एव रोज़गार मंत्रालय (Ministry of Labour & Employment)
 
 
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय (Ministry of Agriculture & Farmers Welfare)
Official WebsiteClick Here
Benefit of Schemeअभी केंद्र सरकार ने सूचना दी है कि अब जिनका इ-श्रम कार्ड बन गया है. वह जो है प्रधानमंत्री मानधन श्रम योगी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन PMSYM Online Registration कर सकते हैं. जिसमें उनको 60 साल के बाद ₹3000 की हर महीने पेंशन दी जएगी
Short Info..The Central Government has launched a portal to make e-shram cards of all the workers of the unorganized sector. Through which many workers of the unorganized sector have got themselves registered through this portal. In such a situation, if you have also got this labor card made, then very good news has come out for you. Now the central government has informed that now whose e-shram card has been made. He who is Prime Minister can register for Mandhan Shram Yogi Yojana. In which they will be given pension of ₹ 3000 every month after 60 years.

PM Shram Yogi Mandhan Yojana क्या है?

PM Shram Yogi Mandhan Yojana: प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना एक तरफ से श्रमिकों के लिए चलाया गया पेंशन स्कीम है. जिसके माध्यम से जो भी असंगठित क्षेत्र के मजदूर होते हैं, लेबर होते हैं उनको पेंशन योजना से जोड़ना ही इस योजना का उद्देश्य है. इसकी शुरुआत केंद्र सरकार ने की थी और इसमें 18 से लेकर 40 साल का कोई भी असंगठित क्षेत्र का मजदूर जिसका मासिक आय 15000 से कम है और वह एक आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति है तो अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.

Shram Yogi Mandhan Yojana Online Registration: जिसमें 60 साल के बाद उसको ₹3000 प्रति महीने के हिसाब से पेंशन के रूप में उसके खाते में दिए जाते हैं. हालांकि इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने से पहले कुछ जरूरी बातें हैं जो आपको पता होना चाहिए क्योंकि आपको पहले जो कुछ सालों तक इस में पैसे जमा करने होते हैं. उसके बाद आपका उम्र जैसे ही 60 साल हो जाता है तो आपको हर महीने ₹3000 की पेंशन प्रदान की जाती है.

PM Shram Yogi Mandhan Yojana के लिए पात्रता

  • भारत का निवासी होना चाहिए
  • असंगठित क्षेत्र के मजदूर होना जरुरी
  • मासिक आय 15 हजार या उससे कम होना चाहिए
  • आवेदक का उम्र 18 से 40 के बिच होना चाहिए
  • आवेदक EPFO/NPS/ESIC का मेम्बर नही होना चाहिए ‘
  • आवेदक इनकम टैक्स payer नही होना चाहिए

PM Shram Yogi Mandhan Yojana का लाभ

  • असंगठित श्रमिक (UW) ज्यादातर घर पर काम करने वाले, स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, खुद के अकाउंट वर्कर के रूप में लगे हुए हैं। कृषि श्रमिक, निर्माण श्रमिक, बीड़ी श्रमिक, हथकरघा श्रमिक, चमड़ा श्रमिक, दृश्य-श्रव्य श्रमिक या समान अन्य व्यवसायों में काम करने वाले श्रमिक। देश में ऐसे लगभग 42 करोड़ असंगठित कामगार हैं।
  • यह एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है जिसके तहत ग्राहक को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद 3000 रुपये प्रति माह की न्यूनतम सुनिश्चित पेंशन प्राप्त होगी और यदि ग्राहक की मृत्यु हो जाती है, तो लाभार्थी का पति 50% प्राप्त करने का हकदार होगा। परिवार पेंशन के रूप में पेंशन। पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नी पर लागू होती है।
  • योजना की परिपक्वता पर, एक व्यक्ति रुपये की मासिक पेंशन प्राप्त करने का हकदार होगा। 3000/-. पेंशन राशि पेंशन धारकों को उनकी वित्तीय आवश्यकताओं की सहायता करने में मदद करती है।
    यह योजना असंगठित क्षेत्रों के उन श्रमिकों के लिए एक श्रद्धांजलि है जो देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में लगभग 50 प्रतिशत का योगदान करते हैं
  • 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के आवेदकों को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक प्रति माह 55 रुपये से 200 रुपये के बीच मासिक योगदान देना होगा।
    एक बार जब आवेदक 60 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेता है, तो वह पेंशन राशि का दावा कर सकता है। प्रत्येक माह एक निश्चित पेंशन राशि संबंधित व्यक्ति के पेंशन खाते में जमा की जाती है।

पात्र ग्राहक की मृत्यु पर परिवार को लाभ

  • पेंशन की प्राप्ति के दौरान, यदि किसी पात्र अभिदाता की मृत्यु हो जाती है, तो उसका पति या पत्नी ऐसे पात्र अभिदाता द्वारा प्राप्त पेंशन का केवल पचास प्रतिशत पारिवारिक पेंशन के रूप में प्राप्त करने का हकदार होगा और ऐसी पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नी के लिए लागू होगी।

अपंगता पर लाभ

  • यदि एक पात्र अभिदाता ने नियमित अंशदान दिया है और 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले किसी कारण से स्थायी रूप से अक्षम हो गया है, और इस योजना के तहत योगदान जारी रखने में असमर्थ है, तो उसका पति या पत्नी नियमित रूप से भुगतान करके योजना के साथ जारी रखने का हकदार होगा। इस तरह के ग्राहक द्वारा जमा किए गए अंशदान का हिस्सा, पेंशन फंड द्वारा वास्तव में अर्जित ब्याज या बचत बैंक ब्याज दर पर ब्याज, जो भी अधिक हो, प्राप्त करके योजना से बाहर निकलें या योजना से बाहर निकलें।

पेंशन योजना छोड़ने पर लाभ

  • यदि कोई पात्र ग्राहक उसके द्वारा योजना में शामिल होने की तारीख से दस वर्ष से कम की अवधि के भीतर इस योजना से बाहर निकलता है, तो उसके द्वारा योगदान का हिस्सा केवल उस पर देय ब्याज की बचत बैंक दर के साथ वापस किया जाएगा।
  • यदि कोई पात्र अभिदाता अपने द्वारा योजना में शामिल होने की तिथि से दस वर्ष या उससे अधिक की अवधि पूरी करने के बाद, लेकिन साठ वर्ष की आयु से पहले बाहर निकलता है, तो उसका योगदान का हिस्सा केवल उस पर संचित ब्याज के साथ ही वापस किया जाएगा। पेंशन फंड द्वारा अर्जित या उस पर बचत बैंक ब्याज दर पर ब्याज, जो भी अधिक हो।
  • यदि एक पात्र ग्राहक ने नियमित योगदान दिया है और किसी भी कारण से उसकी मृत्यु हो गई है, तो उसका पति या पत्नी बाद में नियमित योगदान का भुगतान करके योजना को जारी रखने का हकदार होगा या ऐसे ग्राहक द्वारा जमा किए गए योगदान के हिस्से को संचित ब्याज के साथ प्राप्त करके बाहर निकलने का हकदार होगा, जैसा कि वास्तव में पेंशन फंड द्वारा या उस पर बचत बैंक की ब्याज दर, जो भी अधिक हो, द्वारा अर्जित किया गया हो
  • ग्राहक और उसके पति या पत्नी की मृत्यु के बाद, कोष को वापस जमा किया जाएगा।

PM Shram Yogi Mandhan Yojana किसे कितनी करनी होगी पैसे जमा (Monthly Contribution)

Entry Age (Yrs)
(A)
Superannuation Age
(B)
Member’s monthly contribution (Rs)
(C)
Central Govt’s monthly contribution (Rs)
(D)
Total monthly contribution (Rs)
(Total = C + D)
186055.0055.00110.00
196058.0058.00116.00
206061.0061.00122.00
216064.0064.00128.00
226068.0068.00136.00
236072.0072.00144.00
246076.0076.00152.00
256080.0080.00160.00
266085.0085.00170.00
276090.0090.00180.00
286095.0095.00190.00
2960100.00100.00200.00
3060105.00105.00210.00
3160110.00110.00220.00
3260120.00120.00240.00
3360130.00130.00260.00
3460140.00140.00280.00
3560150.00150.00300.00
3660160.00160.00320.00
3760170.00170.00340.00
3860180.00180.00360.00
3960190.00190.00380.00
4060200.00200.00400.00

PM Shram Yogi Mandhan Yojana जरुरी कागजात

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नम्बर
  • ईमेल आईडी

PM Shram Yogi Mandhan Yojana कैसे करे रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर आपको जाना है.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए आप दो तरह से अप्लाई कर सकते हैं

CSC VLE रजिस्ट्रेशन

अगर आपके पास ही CSC है तो CSC के माध्यम से लोगों का रजिस्टर कर कर सकते हैं. या फिर अपना खुद का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जिसमें आपको कमीशन मिल जाता है. CSC के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले सीएससी से लॉग इन करना होगा. उसके बाद में मांगे गए सभी जानकारी को फील करके आपको फॉर्म को भरना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं

Self Enrollment रजिस्ट्रेशन

  • अगर आपके पास CSC नहीं है तो आप चाहे तो खुद से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए आपको Self Enrollment के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आप से मोबाइल नंबर मांगा जाएगा एक मोबाइल नंबर एंटर करना है उस मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा उसको डालकर वेरीफाई करना है.
  • अब आपके सामने डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा जिसमें आपके बैंक से जुड़ी सभी जानकारी मांगा जाएगा जिसको आपको सही ढंग से फील करना है और फॉर्म को फाइनल सबमिट करना है.
  • ज्जायादा जानकरी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं जिसमें संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताएं गया है

PM Shram Yogi Mandhan Yojana कैसे मिलेगा 3 हजार हर महीने

जैसे ही आप प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना में रजिस्टर हो जाते हैं तो आपकी उम्र के अनुसार जो भी प्रीमियम आपको देना होता है जोकि महीना में देना होता है. वह प्रीमियम आपकी अकाउंट से ऑटो डेबिट कर लिए जाएंगे. और जैसे ही आपका उम्र 60 साल के ऊपर हो जाता है तो आपको सरकार के तरफ से उसी अकाउंट में हर महीने ₹3000 हजार पेंशन आपको प्रदान की जाएगी.

PM Shram Yogi Mandhan Yojana Important Links

Apply Online Through CSC VLE Registration Click Here
Apply Online Through Self Registration Click Here
Know About Scheme Click Here
Official Website Click Here
Join Us TelegramClick Here
Join us TwiiterClick Here

इन्हें भी पढ़ें:-

Bihar Mega Jobs Mela 2023: बिहार में 2500 पदों पर बंपर भर्तियां, मैट्रिक इंटर पास करें आवेदन

Bihar Civil Seva Protsahan Yojana: बिहार के इन छात्रो को मिलेगा 1 लाख रूपये, ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar Medhasoft 10th Pass Scholarship 2023: Bihar Matric Pass Scholarship 2023: बिहार बोर्ड मेट्रिक पास प्रोत्साहन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन

PM Kisan Samman Nidhi 14 kist eKyc: PM Kisan की 14वीं किस्त के लिए अब इन 4 तरीके से करे अपनी ekyc

My Aadhar Documents Update: Uidai की बड़ी अपडेट, मुफ्त में आधार कार्ड में अपडेट शुरू, जल्दी करे

Pan Aadhaar Link New Process: 30 जून 2023 के बाद अब निष्क्रिय पैन ऐसे होगा आधार से लिंक, जल्दी करें नई प्रक्रिया

Pm Kisan Samman Nidhi 12000: पीएम किसान योजना का पैसा हुआ दोगुना, अब 6 हजार की जगह मिलेंगे 12 हजार रुपये, बड़ी खुशखबरी

Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 Online Apply For BC EBC Students: बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन शुरू

Mukhyamantri Janta Darbar: मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाने के लिए ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Pm Kisan Samriddhi Kendra-पीएम किसान समृद्धि केंद्र खोलें और सरकार के साथ काम कर महीने का 15 से 25 महिना कमाने का मौका पाएं



उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

3 thoughts on “PM Shram Yogi Mandhan Yojana अब E Shram Card धारको को हर महीने मिलेगा 3 हजार पेंशन, जल्द ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन”

Leave a Comment