Post Office Direct Agent Recruitment 2021 Bihar

Post Office Direct Agent Recruitment 2021 Bihar:- इंडिया पोस्ट ऑफिस ने योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से इंडिया पोस्ट आधिकारिक अधिसूचना अगस्त 2021 के माध्यम से डायरेक्ट एजेंट पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। नौकरी चाहने वाले जो बिहार राज्य के भोजपुर, पटना, गया और रोहतास जिले से आते है और इंडिया पोस्ट ऑफिस में डायरेक्ट एजेंट में करियर की तलाश कर रहे हैं, वे इस अवसर का उपयोग कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसकी सम्पूर्ण जाकारी निचे दी गई है.

Post NamePost Office Direct Agent Recruitment 2021 Bihar
Post Date15-08-2021 | 10:00 pm
Post Update Date
Short Info.India Post Office invites applications from eligible and interested candidates to fill Direct Agent posts through India Post official notification August 2021. Job seekers who are from Bhojpur, Patna, Gaya and Rohtas district of Bihar state and are looking for career in Direct Agent in India Post Office can make use of this opportunity. Interested candidates can apply offline, whose complete information is given below.

गया प्रमंडल डायरेक्ट पोस्ट ऑफिस एजेंट भर्ती

प्रवर डाक अधीक्षक गया प्रमंडल गया 823001 , द्वारा डाक जीवन बिमा और ग्रामीण डाक जीवन बिमा के व्यापर हेतु दिनांक 23-09-2021 को प्रातः 11:30 बजे “Walk in Interviws” का आयोजन किया जायेगा, जिसके माध्यम से “डायरेक्ट एजेंट” के रूप में कार्य करने हेतु 50 कुशल व् अनुभवी वय्कतियो का चयन किया जाना है. इस प्रयोजन हेतु निचे दी गयी योग्यता को पूर्ण करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा, उम्र समन्धि प्रमाण पत्र, शैक्षिण प्रमाण पत्र और बिमा के किसी प्रकार का अनुभव (यदि हो तो) के साथ अधोह्सताक्षारी के कार्यालय में आमत्रित है.

\Post NameEducation Qualification Age Limit
Direct Bima Agentअभ्यर्थी को केंद्र/ राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवी पास होना चाहिए. जीवन बिमा के बिक्री में अनुभव/ कंप्यूटर सबंधी ज्ञान/हिंदी, इंग्लिश तथा स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए18 से 50 वर्ष

चुने गए अभ्यर्थी को पाच हजार रूपए NSC/KVP के रूप में महाहिम राष्टपति भारत सरकार के नाम से बंधक रखना होगा, जिसे एजेंट कोड वैधता की समप्र्ती के समय वापस किया जायेगा


विशेष जानकरी के लिए कर्यालय प्रवर डाक अधीक्षक गया मंडल गया, प्रणवानंद पथ, ए.पि. क्लोनी,गया 823001 पर संपर्क करे

सासाराम रोहतास डायरेक्ट पोस्ट ऑफिस एजेंट भर्ती

रोहतास डाक प्रमंडल सासाराम में डाक जीवन बिमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमे के लिए डायरेक्ट एजेंट की आवश्यकता है, जिसके लिए इच्छुक पुरुष और महिला आवेदकों से बिहित पपत्र में आवेदन आमत्रित किया जाता है. इच्छुक पुरुष/महिला अभ्यर्थी डाक अधीक्षक, रोहतास प्रमंडल, सासाराम को दिनांक 23-08-2021 (16.00 बजे) तक आपना आवेदन विहित पपत्र/ सादे कागज पर जामा कर सकते है. दिनांक 26-08-2021 को अधोहस्ताक्षरी के कार्यलय में 11.00 बजे दिन में साक्षात्कार आरम्भ किया जायेगा

\Post NameEducation Qualification Age Limit
Direct Bima Agentअभ्यर्थी को केंद्र/ राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवी पास होना चाहिए. जीवन बिमा के बिक्री में अनुभव/ कंप्यूटर सबंधी ज्ञान/हिंदी, इंग्लिश तथा स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए18 से 50 वर्ष

पटना प्रमंडल डायरेक्ट पोस्ट ऑफिस एजेंट भर्ती

भारतीय डाक विभाग के पटना प्रमंडल में डाक जीवन बीमा के लिए डायरेक्ट एजेंट के चयन हेतु दिनांक 24 अगस्त 2021 शाम 4:00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है. जिसकी जानकारी निचे दी जा रही है.

Post NameEducation Qualification Age Limit
Direct Bima Agentअभ्यर्थी को केंद्र/ राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवी पास होना चाहिए. जीवन बिमा के बिक्री में अनुभव/ कंप्यूटर सबंधी ज्ञान/हिंदी, इंग्लिश तथा स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए18 से 50 वर्ष

अधिक जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 0612- 2677260 पर कार्यालय अवधि के समय संपर्क कर सकते हैं. आवेदन डाक द्वारा या कार्यालय में आकर जमा किया जा सकता है. अन्य शर्तें विभागीय नियम अनुसार लागू होगी.

भोजपुर प्रमंडल आरा डायरेक्ट पोस्ट ऑफिस एजेंट भर्ती

भोजपुर प्रमंडल को डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन के लिए डायरेक्ट एजेंट और और फिल्ड ऑफिसर की आवश्यकता है, जिसके लिए पुरुष एवं महिला आवेदक विहित पपत्र या फिर सादे कागज पर अपना बायोडाटा के साथ आवेदन कर सकते हैं. जिसकी सम्पूर्ण जानकारी निचे दी गई है.

Post NameEducation Qualification Age Limit
Direct Bima Agentअभ्यर्थी को केंद्र/ राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवी पास होना चाहिए. जीवन बिमा के बिक्री में अनुभव/ कंप्यूटर सबंधी ज्ञान/हिंदी, इंग्लिश तथा स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए18 से 50 वर्ष
Field Officerफिल्ड ऑफिसर के लिए आवेदक को सेनानिर्वृत कर्मी होना अनिवार्य है 60 से 65 वर्ष

इच्छुक पुरुष/महिला अभ्यर्थी डाक अधीक्षक कार्यालय भोजपुर प्रमंडल आरा में दिनांक 21-08-2021 (16.00 बजे) तक अपना आवेदन विहित पपत्र या फिर सादे कागज पर बायोडाटा से साथ कर सकते है. दिनांक 23-08-2021 और 24-08-2021 को अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में 11.00 बजे दिन से साक्षात्कार आरम्भ किया जायेगा शर्ते लागु

ज्यादा जानकरी के लिए निचे दिए गए लिंक से क्लीक करके अधिसुचना जरुर पढ़े!

Important Links Section

Bio-data DownloadClick Here
गया प्रमंडल नोटिस Click Here
सासाराम रोहतास नोटिस Click Here
पटना प्रमंडल नोटिस Click Here
भोजपुर प्रमंडल आरा नोटिस Click Here
MY Official WebsiteClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

3 thoughts on “Post Office Direct Agent Recruitment 2021 Bihar”

Leave a Comment