Pradhan Mantri Arogya Mitra Courses eSkill India:- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लगभग 55 करोड़ भारतीयों तक फ्री और कैशलेस स्वास्थ्य सेवाओं पहुचाने को लेकर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की गई थी । आयुष्मान गोल्डन कार्ड के तहत लिस्ट में जिन लोगों का नाम आता है उन्हें आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाता है। उस कार्ड के माध्यम से आप ₹500000 तक की चिकित्सा सहायता ले सकते हैं।
Ayushman Mitra Free Course online:- इस लक्ष्य को हासिल करने में मदद पहुंचाने के उद्देश्य से ‘Arogya Mitra’ की परिकल्पना की गई है। आयुष्मान मित्र एक स्वैच्छिक पहल है। देश का कोई भी नागरिक आयुष्मान मित्र बन सकता है. अब इन सभी Arogya Mitra को eSkill India के तहत फ्री में Pradhan Mantri Arogya Mitra Courses हिंदी में ऑनलाइन कराये जा रहे है. अगर आप भी आरोग्य मित्र बनने और Ayushman Mitra Free Course online करने में इच्छुक है तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे
Pradhan Mantri Arogya Mitra Courses eSkill India Overviews
Post Date | 15-10-2022 |
Post Type | Sarkari Yojana | Pradhan Mantri Arogya Mitra Courses eSkill India |
Scheme Name | Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PM-JAY) |
Departments | National Health Authority Department Of India |
Official Website | Click Here |
Benefits | माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख |
Helpline Number | Postal Address : 9th Floor, Tower-l, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110001 Toll-Free Call Center No. : 14555 |
Apply Mode | Online |
Course Name | आरोग्य मित्र – Pradhan Mantri Arogya Mitra |
Course Conducted By | eSkill India |
Language | Hindi |
Course Duration | 13:01 hours |
Pre Qualification | 5th to 8th Pass |
Price (INR) | FREE |
Pradhan Mantri Arogya Mitra क्या है?
एक आरोग्य मित्र एक फ्रंटलाइन स्वास्थ्य सेवा पेशेवर है जो पैनल में शामिल स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता पर आयुष्मान भारत पीएम-जय के लाभार्थियों के लिए पहले संपर्क के रूप में कार्य करता है और नामांकन, बीमा योजना की जानकारी, दावा सहायता आदि के रूप में रोगी सहायता प्रदान करता है। आयुष्मान मित्र पहल – आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत, हमारा लक्ष्य लगभग मुफ्त और कैशलेस स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करना है। भारत के 55 करोड़ नागरिक। इस लक्ष्य को हासिल करने में मदद के लिए ‘आयुष्मान मित्र’ की परिकल्पना की गई है। आयुष्मान मित्र एक स्वैच्छिक पहल है। आयुष्मान मित्र देश का कोई भी नागरिक बन सकता है।
Pradhan Mantri Arogya Mitra Course क्या है?
Pradhan Mantri Arogya Mitra Course:- इस कार्यक्रम को पूरा करने के बाद, प्रतिभागी सक्षम होंगे: • हेल्प डेस्क संचालन के लिए तैयार करें • लाभार्थियों को प्रासंगिक एबी-पीएमजेएवाई जानकारी प्रदान करें • पात्रता की जांच करें और एबी-पीएमजेएवाई के लिए रोगियों/लाभार्थियों को सत्यापित करें • पंजीकरण, पूर्व-प्राधिकरण और दावों के अनुरोध जमा करें और सुविधा प्रदान करें सेवा • विभिन्न कार्य गतिविधियों को करने के लिए कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक और संबंधित उपकरणों का उपयोग करें • रोगियों, सहकर्मियों और अन्य लोगों के साथ पारस्परिक संबंध बनाए रखें
Pradhan Mantri Arogya Mitra Apply Online | आरोग्य मित्र कैसे बने?
आरोग्य मित्र बनने के लिए सबसे पहले https://pmjay.gov.in/ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और दिए गए Ayushman Mitra के विकल्प पर क्लिक करे
अब आपके सामने Ayushman Mitra बनने की सभी जानकारी के साथ CLICK HERE TO REGISTER का विकल्प मिलेगा उसपर क्लीक कर मांगे गए सभी जानकारी भरकर रजिस्टर कर ले
अब आपके एक आयुष्मान मित्र लॉग इन आईडी पासवर्ड मिलेगा जिससे आप आयुष्मान कार्ड की सभी काम कर लोगो की मदद कर सकते है
आयुष्मान मित्र की ज्यादा जानकारी के लिए ये आर्टिकल जरुर पढ़े :- PMJAY Ayushman Mitra Registration फ्री में आयुष्मान मित्र बनने का शानदार मौका ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Pradhan Mantri Arogya Mitra Free Course online कैसे करे?
प्रधान मंत्री आरोग्य मित्र फ्री कोर्स करने के लिए सबसे पहले eSkill India के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
पोर्टल पर दिए गए SignUp के आप्शन पर New User के आप्शन पर क्लीक करके सबसे पहले मांगे गए सभी जानकारी भरकर कर ले
अब आप पोर्टल पर आटोमेटिक लॉग इन हो जायेगे अब इस कोर्स को फ्री में करने के लिए Enroll Now के आप्शन पर क्लीक करे
अब आप इस कोर्स में एनरोल कर चुके है. इस कोर्स में दिए गये विडियो को देखे और कोर्स को पूरा कर ले
अब Serve के आप्शन पर क्लिक करे और सर्वे में पूछे गए सवालों का जबाब को देकर इस कोर्स को आप पूरी तरह से पूरा करे
Pradhan Mantri Arogya Mitra Free Course online Links
Arogya Mitra Free Course | Click Here |
Ayushman Mitra Registration | Click Here |
Official Website | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Telegram | Click Here |
[Apply] Sonu Sood Scholarship : Online Registration, Eligibility, Scholarship amount & Benefits