Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin/Urban | 2021-22 ग्रामीण Beneficiaries registered,accounts frozen and verified का लिस्ट हुआ जारी जल्द ऑनलाइन आपना नाम चेक करे

Pradhan mantri awas yojana | pradhan mantri awas yojana online apply 2020-21 list | pradhan mantri awas yojana gramin | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट | indira awas yojana bihar | indira awas yojana bihar online apply | Eazytonet.com

भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत केंद्र सरकार आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को 1 लाख 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। आज हम सभी जानेंगे कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin) और शहरी (Pradhan Mantri Awas Urban) के लिए कैसे और कौन आवेदन कर सकता है। प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana List ) की सूची कैसे प्राप्त करें और आवेदन करने की पात्रता क्या होनी चाहिए और किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

Post NamePradhan Mantri Awas Yojana Gramin or Urban से से जुडी सभी जानकारी एक ही जगह
www.EazytoNet.com
Post Dates13/07/2021 | 10: 23 AM
Short Information Under the Pradhan Mantri Awas Yojana by the Government of India, the central government provides financial assistance of Rs 1 lakh 20 thousand to the financially poor families. Today we all will know how and who can apply for Pradhan Mantri Awas Yojana Rural and Urban. How to get the list of Pradhan Mantri Awas Yojana and what should be the eligibility to apply and what documents will be required.

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin or Urban क्या है?

प्रधान मंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) का नाम पहले इंदिरा आवास योजना (Indira Awas Yojana) था जिसे 2016 में प्रधान मंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) में बदल दिया गया था। यह केंद्र सरकार की एक योजना है, जिसके तहत बेघर, और जिनके पास अपना पक्का घर नहीं है, उनको इस योजना के तहत लाभार्थी के खाते में तीन किस्तों में 1 लाख 20 हजार रुपये की राशि दी जाती है। इस योजना का लाभ ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin) और शहरी (Pradhan Mantri awas yojana Shahari) दोनों क्षेत्रों के पात्र लोग उठा सकते हैं। हालांकि, ग्रामीण और शहरी के लिए आवेदन करने की अलग-अलग सुविधा है।

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin or Urban योग्यता

  • लाभुक भारत का नागरिक होना चाहिए
  • लाभुक आर्थिक रूप से कमजोर हना चाहिए
  • लाभुक के पास भारत में कही भी पक्का माकन नहीं होनी चाहिए।
  • लाभुक को किसी अन्य सरकारी आवास पहल से लाभ नहीं होना चाहिए
  • परिवारों का निर्धारण Secc 2011 के आकडे में आवास आभाव को दर्शाने वाले पैरामीटरो के आधार पर किया जायेगा
  • सबसे पहले अनुसूचित जाती/ अनुसूचित जनजाति, अल्पसख्यक और अन्य जैसे पत्येक जाती के आवास दर्शाने वाले पैरामीटररो के आधार पर प्राथिमिकता दी जाएगी
  • ऐसे परिवार जिनमे 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई वय्स्यक शारीरिक रूप से सक्षम न हो
  • अपनी अधिकांश आय का अर्जन दिहाड़ी मजदूरी से करने वाले भूमिहीन परिवार

Pradhan Mantri Awas Yojana आवेदन कैसे करे

जैसा कि मैंने आपको बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin) और शहरी (Pradhan Mantri awas yojana Shahari) दोनों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया अलग-अलग होती है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (Pradhan Mantri awas yojana Shahari) के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, जिसका लिंक नीचे दिए गए लिंक सेक्शन में दिया गया है, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin) के लिए ऑनलाइन करने का कोई प्रावधान नहीं है। इसमें हमें ऑफलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी सारी जानकारी नीचे दी जाएगी

Pradhan Mantri Awas Shahri online Apply कैसे करे

  • Pradhan Mantri awas yojana Shahari:- प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले pmaymis के ऑफिसियल वेबसाइट पाए
  • दिए गए Citizen Assesment के लिंक पर क्लीक करे Apply Online के बटन पर क्लिक करे
  • मांगे गए सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरे और फॉर्म को फाइनल सबमिट करे ले
  • दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रखे ले
  • दिए गए एप्लीकेशन नंबर से समय समय अपने अपने एप्लीकेशन का स्तिथि भी चेक कर सकते है जिसका लिंक निचे दिए गए लिंक सेक्शन में दिया गया है
  • फॉर्म भरने के बाद आपका घर का फिजिकल वेरिफिकेशन कर आपका आवास पास कर दिया जायेगा
https://www.youtube.com/watch?v=J88IyyakwiI&t=13s

Pradhan Mantri Awas Shahri online Apply हेतु जरुरी कागजात

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • घर के सभी मेम्बरों का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक पासबुक (पैसे इसी बैंक अकाउंट में आएगा)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड , बिजली बिल, पानी बिल, टेलीफोन बिल ETC)

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin आवेदन कैसे करे

जैसे की मैंने आपको बताया Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin लिए ऑनलाइन आवेदन नही किया जा सकता है. Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin लिए अपने ग्राम पंचायत के मुखिया, प्रधान, वार्ड सदस्य या आवास सहायक से मिल करे आवेदन करना होता है. आप चाहे प्रखंड विकास पधिकारी से मिल कर आवेदन कर सकते है. Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म लिख कर प्रखंड विकास पधिकारी के जमा करना होता है. जिसके बाद आवास सहायक द्वारा इसे ऑनलाइन एंट्री करके आवेदन कर दिए जाते है . जिसके बाद फिजिकल वेरिफिकेशन कर आवास कर दिया जाता है, जिसके बाद आपका पहले क़िस्त 40000 रुपये आपके अकाउंट के डाल दिया जाता है, जिससे आप घर का फाउंडेशन का कम शुरू कर सकते है. बाकि के पैसे आपको टाइम तू टाइम 3 किस्तों में दे दिया जाता है.

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin आवेदन हेतु कागजात

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • घर के सभी मेम्बरों का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक पासबुक (पैसे इसी बैंक अकाउंट में आएगा)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड , बिजली बिल, पानी बिल, टेलीफोन बिल ETC)

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List 2021

अगर आप Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List 2021 का लिस्ट और और स्तिथि देखना चाहते है ऑनलाइन देख सकते है जिसका लिंक निचे लिंक सेक्शन में दिया गया है.

Pradhan Mantri Awas Yojana Shahari List 2021

अगर आप Pradhan Mantri Awas Yojana Shahari List 2021 का लिस्ट और और स्तिथि देखना चाहते है ऑनलाइन देख सकते है जिसका लिंक निचे लिंक सेक्शन में दिया गया है

PMAY Gamin List 2021-22 (Beneficiaries registered,accounts frozen and verified)Click Here
Join Us TwitterClick Here
Join us TelegramClick Here
Gramin List Video LinkClick Here
Apply Urabn Video linkClick Here
Apply Gramin Video LinkClick Here
Apply Online (Shahari)Click Here
PMAY-U List (Shahari)Click Here
PMAY-G List (Gramin)Click Here
Application Status (Shahari)Click Here
Application Status (Gramin)Click Here
Download NotificationClick Here
Official Website (Shahari)Click Here
Official Website (Gramin)Click Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

8 thoughts on “Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin/Urban | 2021-22 ग्रामीण Beneficiaries registered,accounts frozen and verified का लिस्ट हुआ जारी जल्द ऑनलाइन आपना नाम चेक करे”

Leave a Comment