Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana 2021″उद्यमिता मॉडल” मछली कारोबारियों को मिलेगा अनुदान (ऑनलाइन शुरू)

Please Share on Social Media

Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana 2021 :- जैसे ही हम सब जानते है की भारत एक कृषि प्रधान देश है जहा पर खेती भारी मात्रा में की जाती है. किसान अब खेती के अलावा पशुपालन, मछली पालन और मधुमक्खी पालन जैसे छोटे-मोटे व्यवसायों की तरफ भी तेजी से रुख करते दिख रहे हैं. बहुत बड़ी संख्या में पशुपालन, मछली पालन और मधुमक्खी के तरह आये किसने का सरकार भी कई स्तरों से मदद कर रही है. ताकि उनको रोजगार मिले और लोग स्वयरोजगार के साथ साथ उनका आय भी बढ़ सके. जैसे की आप जानते है की मछली पालन में किसानो को काफी मुनाफा भी हो रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार ने मछली पालन करने वालो किसानो का हेल्प करने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अधीन “उद्यमिता मॉडल” (pradhan mantri matsya sampada yojana 2021) की शुरुआत किया है. इस योजना के तहत मछली पालन किसानो को सब्जिसिडी दिया जाता है. इसके लिए पात्र और योग्य व्यक्ति ऑनलाइन घर बैठे आवेदन (PM Matsya Sampada Yojana Online apply) कर सकता है.

Post NamePradhan Mantri Matsya Sampada Yojana 2021″उद्यमिता मॉडल” मछली कारोबारियों को मिलेगा अनुदान (ऑनलाइन शुरू)| EazytoNet.com
Post Dates21/07/2021 | 10: 30 AM
Short Info..Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana has been started to help fish farmers. Under this scheme subsidy is given to the fish farmers. For this eligible and eligible persons can apply online sitting at home.

Important Date & Application fee

Important Date Application fee
Application Start:- Application Started date not cleared
Last Date for Online:- 30/08/2021
General / OBC / EWS : 0/-
SC / ST / PH: 0/-
No Application Fee for the All Candidates
Only Registration Online

Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana 2021 क्या है?

मछली किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana in Hindi) के अधीन “उद्यमिता मॉडल” शुरू की गई है. इस योजना के तहत मछली पालकों को सब्सिडी (अनुदान) दी जाती है. यह अनुदान मछली कारोबार शुरू करने के लगने वाले कुल पैसे के 25 फीसदी से लेकर 60 फीसदी होता है. इस योजना के तहत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और महिलाओ हेतु कारोबार शुरू करने के लगने वाले कुल राशी का 30 फीसदी तथा अन्य श्रेणी हेतु 25 फीसदी तक सहायत राशी दी जाती है. बैंक ऋण के माध्यम से 60 फीसदी एवं शेष लाभुको का अंशदान दिया जा सकता है.

Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana 2021 “उद्यमिता मॉडल” हेतु योग्यता

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक व्यक्तिगत व्यवसायी/निजी फर्म, मछुआरा, मत्स्यपालक, मत्स्य श्रमिक, मत्स्य विक्रेता, स्वंय सहायता समूह, जे0एल0जी0 समूह, मत्स्य उत्पादकों का समूह, कंपनी और मत्स्य सहकारी समूह के अंतगर्त होना चाहिए
  • इस योजना के लाख सभी वर्गों के लोग उठा सकते है

PM Matsya Sampada Yojana Online Apply 2021 “उद्यमिता मॉडल” हेतु कागजात

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक पासबुक
  • कम्पनी / समूह / फेडरेशन की जानकारी

PM Matsya Sampada Yojana Online Apply 2021 “उद्यमिता मॉडल” कैसे करे

  • सबसे पहले निचे लिंक सेक्शन में दिए Online Apply के बटन पर क्लीक करे
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे मांगे गए सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक स्टेप बाय स्टेप भरे
  • अब दिए गए OTP के आप्शन के बटन पर क्लीक करे
  • आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर OTP भेजा गया होगा उसे डालकर वेरीफाई करे ले
  • उसके बाद सभी भरे हुए जानकरी को ध्यान पूर्वक देख ले
  • अब दिए गए सबमिट के बटन पर क्लीक करे और दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रख ले
  • जायदा जानकारी के लिए निचे लिंक सेक्शन में दिए गए विडियो को देखे
नोट- ऑनलाइन आवदेन करने से पहले निचे दिए गए Download Notification के बटन पर क्लिक कर Notification जरुर पढ़ ले

Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana 2021 “उद्यमिता मॉडल” के लाभ

Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana का लाभ मछली कारोबार शुरू करने में लगने वाले कुल पैसे के 25 फीसदी से लेकर 60 फीसदी होता है. इस योजना के तहत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और महिलाओ हेतु कारोबार शुरू करने के लगने वाले कुल राशी का 30 फीसदी तथा अन्य श्रेणी हेतु 25 फीसदी तक सहायत राशी दी जाती है. बैंक ऋण के माध्यम से 60 फीसदी एवं शेष लाभुको का अंशदान दिया जा सकता है.

Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana 2021 “उद्यमिता मॉडल” का परिचय

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana) के अधीन “उद्यमिता मॉडल” के अंतर्गत उद्यमियों द्वारा उत्पादन एवं उत्पादकता में बढ़ोतरी ,संरचनात्मक एवं प्रसंस्करण प्रबंधन तथा मत्स्य प्रबंधन के कुल 29 अवयवो को स्वेच्छा से आवश्यकतानुसार विभिन्न अवयवो को समाहित कर के लिए ऑनलाइन आवेदन माँगा गया है.

Important Links Section

Join us TelegramClick Here
Video LinksAvailable Soon
Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Please Share on Social Media
Scroll to Top