Samagra gavya vikas yojana bihar 2020-21 दुधारू डेयरी हेतु मिल रहा है 2.5 लाख अनुदान जल्द करें ऑनलाइन आवेदन

samagra gavya vikas yojana bihar 2020-21:- बिहार सरकार के तरफ से एक योजना चलाई जाती है, जिसका नाम है समग्र गव्य विकास योजना. इस योजना के अंतर्गत अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के कृषक है, बेरोजगार युवक/ युवती है. अगर आप स्वरोजगार बनना चाहते हैं, तो सरकार आपको दो एवं चार दुधारू डेयरी इकाई स्थापित करने के लिए लगभग 50% से 75% का अनुदान देने जा रही है. जिसका लाभ लेने के लिए आप खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि इसका जो आवेदन है वह स्टार्ट हो गया है. इस पोस्ट के माध्यम से संपूर्ण जानकारी आपको बताया जाएगा कि अगर आप समग्र गव्य विकास योजना के अंतर्गत दुधारू मवेशियों का डेयरी स्थापित करते हैं, तो कैसे लगा सकते है और किस तरह से आपके सरकार अनुदान देगी और इसके लिए आप किस तरह से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया जाएगा अच्छा लगे तो शेयर करें और आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके हमें जरुर बातए

Post NameSamagra gavya vikas yojana bihar 2020-21 दुधारू डेयरी हेतु मिल रहा है 2.5 लाख अनुदान जल्द करें ऑनलाइन आवेदन
Post Date29-08-2021
Post Update Date
Short Info.A scheme is run by the Government of Bihar, whose name is Samagra Gavya Vikas Yojana. Under this scheme, if you are a farmer of rural area, unemployed youth / girl. If you want to become self-employed, then the government is going to give you a grant of about 50% to 75% for setting up two and four milch dairy units. To take advantage of which you can apply online yourself

Samagra gavya vikas yojana bihar Important Date & Fee

Important Date Application Fee

Online Apply Start:- 01-09-2021

Online Apply Last Date:- 20-09-2021
Na

Samagra gavya vikas yojana bihar क्या है?

समग्र गव्य विकास योजना बिहार सरकार के द्वारा चलाया गया एक योजना है.जिसके अंतर्गत अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के कृषक है बेरोजगार युवक/ युवती है तो आप दो से चार दुधारी मवेशियों का डेयरी इकाई स्थापित कर सकते है. आपके परियोजना के लागत के हिसाब से सरकार आपको प्रोत्साहन राशि अनुदान के रूप में 50 से 70 परसेंट की सहायता राशि प्रदान करती है. सरकार दुधारू डेयरी इकाई स्थापित करने में जो भी आपका लागत आता है उस कंडीशन में अगर आप अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजाति के अंतर्गत आते हैं तो आपको जो है 75?% का सब्सिडी दिया जाता है. वही अगर आप इन सब के अलग वर्गों से आते हैं तो आपको जो 50% तक का सब्सिडी दिया जाता है.

Samagra gavya vikas yojana bihar योग्यता

  • बिहार का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक कृषक, बेरोजगार युवक/ युवती को लाभ दिया जायेगा
  • आवेदक को दुधारी डेयरी इकाई स्थापित करने में दिल्चस्बी होनी चाहिए

Samagra gavya vikas yojana bihar परियोजन लागत और अनुदान

क्रम संख्या अवयवपरियोजना लागत (रूपए में)अनुदान राशी ( SC/ ST & EBC)अनुदान राशी शेष वर्गों के लिए
012 दुधारू मवेशी 160000/- 120000/-80000/-
02 2 दुधारू मवेशी 338400/-253800/-169200/-

Samagra gavya vikas yojana bihar जरुरी कागजात

  • ऑनलाइन आवेदन की दो मूल प्रति
  • आधार कार्ड
  • इकाई स्थापित हेतु जमीन रशीद की छ्याप्रित
  • बैंक का डिफाल्टर नहीं होने का सपथ पत्र
  • परियोजना लागत का प्रति
  • सम्न्धित क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक

Samagra gavya vikas yojana bihar Online Apply कैसे करे

  • सबसे पहले के समग्र गव्य विकास योजना बिहार http://dairy.ahdbihar.in/ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
  • ऑनलाइन करने से पहले जारी किया गया अधिसूचना को डाउनलोड करके जरुर पढ़ ले
  • अब दिए गए Registration के बटन पर क्लीक करके मांगे गए सभी जानकारी भर के रजिस्ट्रेशन कर ले
  • अब दिए गए यूजर नेम और पासवर्ड से login करे और मांगे गए सभी जानकारी को सही से ध्यान पूर्वक भरे
  • अब मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को उपलोड करके फाइनल सबमिट करे और और एप्लीकेशन फॉर्म की दो प्रिंट आउट ले
  • आवेदक अपना आवेदन पत्र को दो प्रतियों में अपने जिला के गव्य विकास कार्यालय या फिर जिला पशुपालन कार्यालय (भोजपुर, बक्सर, बेगूसराय, सहरसा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, समस्तीपुर, वैशाली, दरभंगा, कैमूर, रोहतास, गया, जहानाबाद तथा खगड़िया ) क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक गव्य कार्यालय भागलपुर एवं मुजफ्फरपुर में भी दिनांक 1 सितंबर 2021 से 20 सितंबर 2021 तक जमा कर सकते हैं.
  • अपूर्ण और त्रुटिपूर्ण आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा

Samagra gavya vikas yojana bihar चयन प्रक्रिया

जिला गव्य विकास पदाधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों पर अध्यक्षता में गठित 4 सदस्य स्क्रीनिंग समिति द्वारा किया जाएगा.जिसमें जिला के गव्य विकास पदाधिकारी सचिव होंगे तथा जिला पशुपालन पदाधिकारी होंगे विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी एवं संबंधित जिला के जिला परिषद के प्रतिनिधि सदस्य के रूप में रहेंगे. बिहार सरकार ऋण स्वीकृत करने वाले बैंक का यह दायित्व होगा कि अनुशंसित आवेदनों पर एक माह के अंदर निर्णय लेते हुए, आवेदक एवं संबंधित जिला की अग्रणी बैंक जिला गव्य विकास कार्यालय एवं जिला परिषद को सूची के सूचना पर उपलब्ध कराएंगे.

Samagra gavya vikas yojana bihar Important Links

Join Us TelegramClick Here
Video LinkClick Here
Apply OnlineRegistration || Login
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

6 thoughts on “Samagra gavya vikas yojana bihar 2020-21 दुधारू डेयरी हेतु मिल रहा है 2.5 लाख अनुदान जल्द करें ऑनलाइन आवेदन”

Leave a Comment