SBI e-Mudra/Pm SVANidhi Loan Online Apply | 5 मिनट में ऑनलाइन मिलेगा 50 हजार का लोन फिर से अप्लाई शुरू जल्द ऐसे करे अप्लाई

SBI e-Mudra/Pm SVANidhi Loan :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मुद्रा लोन चलाया गया है जिसके अंतर्गत जो भी छोटा-मोटा व्यापारी है जो व्यापार करना चाहते हैं या फिर अपने व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं उनको लोन दिया जाएगा. इसी SBI e Mudra Loan के तहत स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मुद्रा लोन प्रोवाइड करती है जिसमें ₹50 हजार से लेकर ₹1 लाख तक की लोन प्रोवाइड की जाती है. अगर आप भी लोन लेने में इंटरेस्टेड है और लोन की आवश्यकता है तो आप मुद्रा के तहत 5 मिनट के अंदर ₹50 हजार तक के लोन ऑनलाइन ले सकते हैं. लेकिन अगर आपको 50000 से ज्यादा लोन चाहिए तो उसके लिए आपको ब्रांच से लोन लेना होगा जिसकी संपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया जाएगा. पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर करे और आपके मन में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट करके हमें जरुर बताये.

Post NameSBI e-Mudra/Pm SVANidhi Loan Online Apply | 5 मिनट में ऑनलाइन मिलेगा 50 हजार का लोन जल्द ऐसे करे अप्लाई
Loan Name SBI Mudra Loan
Loan Approval Amount Limit50000 To 100000
Post Date 02-10-2021
Post Update Date
Short Info..Mudra loan has been run by Prime Minister Narendra Modi, under which all small businessmen who want to do business or want to increase their business will be given loans. Under this SBI e Mudra Loan, State Bank of India provides Mudra loan, in which loans ranging from ₹50 thousand to ₹1 lakh are provided. If you are also interested in taking a loan and need a loan, then you can take a loan of up to ₹ 50 thousand online under Mudra within 5 minutes. But if you want more than ₹50000 loan then for that you have to take loan from branch, whose complete information will be told to you through this article.

SBI e-Mudra/Pm SVANidhi Loan क्या है?

जैसे कि मैंने आपको बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन प्रधानमंत्री के द्वारा 2018 में शुरूआत किया गया था जिसका मेन मकसद यही था कि जो भी छोटे-मोटे व्यापारी है या फिर बड़े व्यापारी है जो पैसे की आभाव में अपने बिजनेस को बढ़ा नहीं पाते हैं या फिर बिजनेस कर नहीं पाते हैं उनको बैंकों के द्वारा लोन दिया जाएगा. इस पोस्ट में स्टेट बैंक आफ इंडिया का जो SBI Mudra Loan लोन है उसके बारे में आपको हम बता रहे हैं जिसमें आप 50000 से लेकर ₹100000 तक के लोन ले सकते हैं. आप मुद्रा के तहत 5 मिनट के अंदर ₹50 हजार तक के लोन ऑनलाइन ले सकते हैं. लेकिन अगर आपको 50000 से अधिक लोन चाहिए तो उसके लिए आपको ब्रांच जाना होगा.

SBI e-Mudra/Pm SVANidhi Loan लेने हेतु योग्यता

i. लघु (माइक्रो) उद्यमी होना चाहिए.

ii. एसबीआई का कम से कम 6 माह पुराना चालू/बचत खाताधारक होना चाहिए.

iii. अधिकतम ऋण पात्रता राशि – रुपये 1.00 लाख.

iv. अधिकतम ऋण अवधि – 5 वर्ष.

v. बैंक के पात्रता मानदंडों के अनुसार रुपये 50,000/- तक ऋण की तुरंत उपलब्धता.

vi. रुपये 50,000/- से अधिक ऋण राशि के लिए औपचारिकताएं पूरी करने ग्राहक को शाखा में आना पड़ेगा.

SBI e-Mudra/Pm SVANidhi Loan Document Required

i. बचत/चालू खाता संख्या तथा शाखा विवरण.

ii. व्यवसाय का प्रमाण (नाम, आंरभ तिथि तथा पता).

iii. यूआईडीएआई – आधार संख्या (खाते में अपडेट होना चाहिए).

iv. जाति विवरण (सामान्य / एससी / एसटी / ओबीसी / अल्पसंख्यक).

v. अपलोड के लिए अन्य विवरण जैसे :जीएसटीएन एवं उद्योग आधार.

जीएसटीएन एवं उद्योग आधार.

दुकान एवं स्थापना का प्रमाण या अन्य व्यवसाय रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ (यदि उपलब्ध हैं).

SBI e-Mudra/Pm SVANidhi Loan Online Apply कैसे करे

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI e-Mudra/Pm SVANidhi Loan के तहत ₹50 हजार तक की लोन 5 मिनट में ऑनलाइन लेने के लिए सबसे पहले आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है.
  • यूआईडीएआई से ई-केवाईसी करने के लिए कृपया आधार नंबर उपलब्ध कराएं (यूजर सुनिश्चित करे कि उनका मोबाइल नंबर आधार से (ओटीपी के लिए) लिंक है), क्योंकि ई-केवाईसी में ओटीपी प्रमाणीकरण से प्रोसेसिंग एवं संवितरण के लिए ई-साइन की प्रक्रिया पूरी की जानी है।
  • अब आपके बैंक और आधार से लिंक मोबाइल नंबर, एसबीआई का कम से कम 6 माह पुराना चालू/बचत खता नंबर और आपको कितना पैसे चाहिए वो डाले. ध्यान दे ऑनलाइन 5 मिनट में लोन लेने के लिए 50 हजार ही अमाउंट डाले उससे ज्यादा के लिए आपको ब्रांच जाना होगा.
  • अब आपके बैंक और आधार के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा जिसे डालकर वेरीफाई कर ले
  • अब मांगे गए सभी जानकरी को स्टेप बाय स्टेप भरे और फॉर्म को फाइनल सबमिट करे
  • आपको instant आपके अकाउंट में 50 हजार रूपए की राशी जमा कर दी जायेगा जिसे आप अपने जरुरत अनुसार खर्चे कर सकते है
  • रु.50,000 से रु.1 लाख के ऋण के लिए आवेदक को उस शाखा में जाकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने संबंधी औपचारिकताएं पूरी करनी हैं जहां उसका एसबीआई बचत/चालू खाता है। औपचारिकताएं पूरी होने पर आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें आगे की कार्रवाई के बारे में सूचित किया जाएगा जैसे कि ई-मुद्रा पोर्टल पर जाकर खाता खोलना तथा ऋण का संवितरण। ऋण स्वीकृत होने का एसएमएस प्राप्त होने के 30 दिन में प्रोसेस पूरा करना होगा।

सूचना:

अपलोड करने के लिए दस्तावेज PDF/ JPEG / PNG फॉर्मेट में होने चाहिए, अधिकतम साइज़ 2MB.

SBI e-Mudra/Pm SVANidhi Loan कैसे और कितना करना होगा वापस

SBI e-Mudra/Pm SVANidhi Loan के तहत ₹50 हजार तक राशी मिलने के बाद इस लोन को 9.5% ब्याज दर से sbi बैंक को 5 सालो में 57 आसन किस्तों में लोन मिलने के तिन महीने बाद से वापस करना है.

9.5% ब्याज दर के हिसाब 5 सालो में लगभग 57 किस्तों में ₹ 64296 रूपए यानि की 1128 रूपए हर महीने आपके अकाउंट से काट लिए जायेगे

SBI e-Mudra/Pm SVANidhi Loan Importnat Links

Join Us Twitter Click Here
Video LinksClick Here
Join Us Telegram Click Here
Know About Scheme Click Here
Apply for Loan Online Click Here
Official Website Click Here

Scroll to Top