Service Plus Bihar – Jati Aay Niwas Non creamy layer EWS Online Apply Bihar 2021 | service online Bihar | aay jati niwas online apply Bihar | caste income residence certificate online apply Bihar | eazytonet.com
अगर आप बिहार के निवासी है और भारत के किसी भी कोने से घर बैठे जाती, निवास, आय, ews और नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट जाति आय निवास ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं बिहार 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, आवेदन की स्थिति और घर बैठे ऑनलाइन सर्टिफिकेट तैयार करें, तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकती है। जहां पहले इन तमाम कामों के लिए भी सरकारी बाबुओं के दफ्तरों का चक्कर लगाना पड़ता था. अब इस सब में समय बर्बाद नहीं होगा, जबकि अब आप इन सभी सेवाओं का उपयोग घर बैठे बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं, नॉन क्रीमी लेयर, ईडब्ल्यूएस ऑनलाइन आवेदन बिहार 2021
जाती प्रमाण पत्र (Caste certificate Bihar)
जाती प्रमाण पत्र क्या है? (What is caste certificate?)
जाति प्रमाण पत्र हर एक व्यक्ति के लिए बहुत आवश्यक है,क्योंकि यह किसी भी व्यक्ति की जाती (वर्ग) का प्रमाण होता है. जाती प्रमाण पत्र आवश्यक दस्तावेजों में एक है, जो सविधान द्वारा निर्धारित जातियों के पास होता है. इसका लाभ govt संस्थानों और उनकी योजनाओं में मिलता है.
जाति वर्ग (Category)
- अनुसूचित जाति
- अनुसूचित जनजाति
- अन्य पिछड़ा वर्ग
- सामान्य
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
जाति प्रमाण हेतु कागजात (Documents required for caste certificate Bihar)
पासपोर्ट साइज़ फोटो (scan 40kb jpg)
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पहचान का प्रमाण:- आधार कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट ,पेन कार्ड
- पते का सबूत:- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आवासीय प्रमाण पत्र, किराया पर्ची और किराया समझौता या राशन कार्ड की फोटो कॉपी
आय प्रमाण पत्र (Income certificate Bihar)
आय प्रमाण पत्र क्या है? (What is income certificate Bihar?)
आय प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज है जो कि राज्य सरकार के तहत एक प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाता है, जिसमे व्यक्ति द्वारा सभी श्रोतों से अर्जित आय को प्रमणित किया जाता है.
आय प्रमाण हेतु कागजात (Documents required for income certificate Bihar)
- पासपोर्ट साइज़ फोटो (scan 40kb jpg)
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पहचान का प्रमाण:- आधार कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट ,पेन कार्ड
- पते का सबूत:- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आवासीय प्रमाण पत्र, किराया पर्ची और किराया समझौता या राशन कार्ड की फोटो कॉपी आय विवरण (परिवार की मासिक वेतन सभी श्रोतो से)
निवास प्रमाण पत्र (Residential certificate Bihar)
निवास प्रमाण पत्र क्या है? (What is residence certificate Bihar?)
निवास प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा उसके एक प्राधिकरण के जरिये जारी किया जाता है, जो की एक ऐसा दस्तावेज है जिसमे उस व्यक्ति के निवास स्थान को वैधानिक तरीके से प्रमाणित किया जाता है. यह दस्तावेज यह प्रमाणित करता है कि व्यक्ति अमुक स्थान का निवासी है.
निवास प्रमाण हेतु कागजात (Documents required for residential certificate)
- पासपोर्ट साइज़ फोटो (scan 40kb jpg)
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पहचान का प्रमाण:- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, पेन कार्ड
- पते का सबूत:- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आवासीय प्रमाण पत्र, किराया पर्ची और किराया समझौता या राशन कार्ड की फोटो कॉपी
EWS सर्टिफिकेट (EWS certificate Bihar)
EWS सर्टिफिकेट क्या है? (What is EWS certificate Bihar?)
ईडब्ल्यूएस का अर्थ है आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग. इस प्रमाण पत्र का उपयोग गरीब सामान्य श्रेणी के लोगों को 10% आरक्षण प्रदान करने के लिए किया जाता है, यह प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र के समान है जो किसी नागरिक की वित्तीय स्थिति को दर्शाता है.
EWS सर्टिफिकेट हेतु योग्यता (EWS Eligibility criteria)
- कृषि योग्य भूमि 5 hactare से कम होनी चाहिए
- घर 1000 squire फीट जमीन से कम में होना चाहिए
- निगम में आवासीय प्लॉट 100 yard से कम होना चाहिए
- निगम से बाहर के आवासीय plot 200 यार्ड से कम होने चाहिए
- EWS online certificate के लिए लाभार्थी सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहियें
- SC ST OBC और Minority जाति के लोगो की तरह ही अब General Category के कमजोर परिवार भी आरक्षण का लाभ ले सकेंगे.
EWS सर्टिफिकेट हेतु कागजात (Documents required for EWS certificate)
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का पैन कार्ड
- आवेदक का बैंक कथन
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का बीपीएल राशन कार्ड
- आवेदक का स्व-घोषित प्रमाण पत्र
नॉन क्रेमी लेयर ( Non creamy layer certificate Bihar)
नॉन क्रेमी लेयर प्रमाण पत्र क्या है? (What is non creamy layer certificate Bihar?)
अगर कोई ओबीसी वर्ग से आने वाले परिवार की सालाना आय 8 लाख से अधिक होता है तो उस परिवार के किसी भी व्यक्ति के ओबीसी क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट जारी किया जाता है और यदि किसी ओबीसी वर्ग के परिवार की सालाना आमदनी 8 लाख से कम हो तो उस परिवार के किसी भी व्यक्ति को ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट दिया जाता है
यदि आप एक नॉन-क्रीमी लेयर OBC से संबंधित हैं. तो आपको निम्नलिखित लाभ मिलते हैं.
- आईआईटी (IIT) और आईआईएम (IIM) जैसे सरकारी शिक्षण संस्थानों और सरकारी नौकरी के पदों में 27% आरक्षण है
- सरकारी परीक्षा में General वर्ग के उम्मीदवारों की तुलना में अधिक संख्या में पद आरंक्षण मिलता है
- संस्थानों में चयन के लिए अधिक संख्या में मेरिट कट जाती है
- सरकारी परीक्षा के लिए आयु में छूट मिलती है
नॉन क्रेमी लेयर प्रमाण हेतु योग्यता
- भारत का नागरिक होना चाहिए और OBC श्रेणी से संबंधित होना चाहिए
- आवेदक जो वर्तमान में ग्रुप-बी पद पर काम कर रहा है. हालाँकि, उसके माता-पिता की स्थिर आय नहीं है, तो ऐसे आवेदक आवेदन कर सकते हैं
- आवेदक के माता-पिता को केंद्र सरकार के Group C या Group D पद के तहत नियोजित होना चाहिए. जो लोग सरकारी नौकरी के तहत काम नहीं करते हैं, वे आवेदन करने के पात्र हैं यदि उनकी सकल आय आठ लाख से कम है. मान लीजिए कि दंपति बाहर हैं, और पति एक Govt कर्मचारी है. उसकी पत्नी भी कर्मचारी हो सकती है, लेकिन उसके parents का एक स्थिर आय होनी चाहिए.
नॉन क्रेमी लेयर प्रमाण हेतु कागजात
- पहचान का प्रमाण:- पैन कार्ड, आधार कार्ड, या पासपोर्ट इनमें से कोई भी दस्तावेज
- यदि पिता नहीं रहे हो तो संबंधी जाति का प्रमाण
- जाति का प्रमाण
- जाति का शपथ पत्र
- आय का प्रमाण
इन सर्टिफिकेट के लिए कैसे और कहा से ऑनलाइन आवेदन करे
सभी सर्टिफिकेट को हम service plus bihar (वेबसाइट लिंक निचे लिंक सेक्शन में दिया गया है) के ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन घर बैठे आवेदन कर सकते है Service Plus Bihar – Jati Aay Niwas Online Apply Bihar 2021. कमाल की बात ये है कि सर्टिफिकेट बन जाने के बाद इसी वेबसाइट से घर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है. मतलब हमें ब्लाक जाने की कोई आवश्यता नहीं है.
ऑनलाइन आवेदन से पहले जरुरी जानकारी जरुर जान ले.
- अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो आपको आधार कार्ड की फोटो कॉपी अपलोड करने की कोई आवश्यता नही है. OTP सत्यापन कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
- अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप आधार कार्ड या कोई भी डाक्यूमेंट्स जो साईट पर मेंशन है उसे स्कैन कर उपलोड कर सर्टिफिकेट के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
- ऑनलाइन आवेदन करने के बाद एक पावती दिया जाता है. जिसमे रेफ़रन्स नंबर मौजूद रहता है जिससे समय समय पर स्थिति चेक किया जा सकता है.
- सर्टिफिकेट जारी करने हेतु 10 दिनों का समय लगता है. सर्टिफिकेट बन जाने के बाद आप खुद से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है या आवेदन करते समय दिए गए ईमेल आईडी पर भेज दिया जाता है. कई बार देखा गया है कि सर्टिफिकेट बनने में महीने लग जाते है. ऐसे में आपको ब्लाक के RTPS काउंटर पर सम्पर्क करना चाहिए.
- किसी भी कारण एप्लीकेशन होने के स्थिति में फिर से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
- किसी भी सवाल हेतु निचे कमेंट करे,धन्यबाद
पोर्टल बंद है तबतक इस पोर्टल से काम
फिलहाल आप साइबर कैफे वाले हैं तो https://serviceonline.bihar.gov.in/officials/ ऑफिशल पोर्टल है उस के माध्यम से सर्टिफिकेट का स्थिति और डाउनलोड भी कर सकते हैं. और आय जाति निवास बनाने वाला जो वेबसाइट है अभी बंद पड़ा हुआ है तो जैसे ही चालू होता है तो उसकी रिकॉर्डिंग आपको जानकारी दे दिए जाएगा. ऑफिशल पोर्टल का लिंक आपको नीचे मिलेगा
Important Links
Rtps New Portal (Official) | Click Here |
One Click Certificate Downloads | Click Here |
Application status | Click Here |
RTPS Services Videos | Click Here |
जाती, आय, निवास, EWS और नॉन क्रीमी सर्टिफिकेट Online Apply | Click Here |
Official Website | Click Here |
Sir CG approved OBC certificate kya hota hai
CG approved OBC certificate kya hota hai PLS BATAYEN
Pingback: Character Certificate Online Apply Bihar | Bihar Police Character Certificate Online Apply - EazytoNet.com
Umesh Bhai Maine Cast Apply Karke Receipt Download Nahi Kiya . Jab Maine Track Status Karta Hoon To Ye( Currently Track Application Status functionality has been suspended for some time. You may track the application from the Home Page, if required.)Likha Aa Raha 5 Maheeno Se Aa Raha Hain Kripya Solution Bataye ASAP.
Pingback: BPSC Primary Schools Head Teacher Online Form 2022 – Duplicate – [#185] – Duplicate – [#193] – HelpDesk Cyber Cafe
Pingback: BPSC Primary Schools Head Teacher Online Form 2022 – Duplicate – [#185] – HelpDesk Cyber Cafe
faijanali74081@gmail.com