SIS Security Guard vacancy in Bihar 2022 | SIS Guard & Supervisor Requirement 2022 | 10th, 12th पास ऐसे करे अप्लाई मिलेगा 13 से 21 हजार रूपए

SIS Security Guard vacancy in Bihar 2022: Security Skills council India LTD (SSCI) विश्वस्तरीय सुरक्षा कंपनी के द्वारा निजी SIS Guard & Supervisor पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती बिहार के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग समय ली जाती है. लेकिन अभी केवल बिहार के सीतामढ़ी जिले में भर्ती निकाली गई है. इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक और इंटर पास रखी गई है. अगर आप एसआईएस गार्ड और सुपरवाइजर पदों पर काम करना चाहते हैं और सीतामढ़ी जिले से है तो आप आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए सुरक्षा गार्ड के लिए 13 से 16 हजार रुपये और गार्ड सुपरवाइजर के लिए 17 से 21 हजार रुपये दिए जाएंगे। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को अस्थायी नौकरी और पेंशन के अलावा कई अन्य लाभ भी दिए जाएंगे। इन पदों के प्रशिक्षण के लिए चयनित होने के बाद 350 पंजीकरण शुल्क भी देना होता है। इन पदों पर आवेदन करने और इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Bihar Gramin Karya Vibhag Vacancy 2022 | बिहार ग्रामीण कार्य विभाग भर्ती 2022 | क्लर्क, चपरासी, हेल्पर, चौकीदार और इंजिनियर व् अन्य 10 हजार पदों पर भर्ती को लेकर सूचना जारी

SIS Security Guard vacancy in Bihar 2022 Overviews

Article NameSIS Security Guard vacancy in Bihar 2022 | SIS Guard & Supervisor Requirement 2022 | 10th, 12th पास ऐसे करे अप्लाई मिलेगा 13 से 21 हजार रूपए
Post Date27-08-2022
Post TypeBihar SIS Security Guard Bharti 2022
Post Name SIS Guard & Supervisor
Official Websitehttps://ssciindia.com/
DepartmentsSecurity Skills council India LTD (SSCI) विश्वस्तरीय सुरक्षा कंपनी
Total Post745
Apply ModeOffline
Application Date29 Sep 2022 to 23 Sep 2022
Notification Click Here
Who Can EligibleMatric Inter Pass
Application fee चयनित होने के बाद 350 पंजीकरण शुल्क देना होता है
Short INfo.SIS Security Guard vacancy in Bihar 2022: Security Skills council India LTD (SSCI) has invited applications for the private SIS Guard & Supervisor posts by a world class security company. This recruitment is taken at different times in different districts of Bihar. But right now recruitment has been taken out only in Sitamarhi district of Bihar. The educational qualification for these posts is Matriculation and Inter pass. If you want to work for SIS Guard and Supervisor posts and belong to Sitamarhi district then you can apply. For this post, Rs 13 to 16 thousand for security guard and Rs 17 to 21 thousand for guard supervisor will be given. Apart from temporary job and pension, many other benefits will also be given to the selected candidates on these posts. After getting selected for the training of these posts, 350 registration fee is also to be paid. Click on the link below to apply and know more about these posts

BSF Head Constable Ministerial Recruitment 2022 | इंटर पास सीमा सुरक्षा बल में हेड कांस्टेबल और ASI Steno बनने का सुनहरा अवसर जल्द करे ऑनलाइन अप्लाई

SSCI (Security Skill Council India Ltd.) SIS Security Guard क्या है?

SSCI (Security Skill Council India Ltd.) SIS समूह की एक कंपनी है। SIS Group देश की सबसे बड़ी सुरक्षा कंपनी है जो भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और सिंगापुर में व्यापक रूप से सुरक्षा सेवा, सुविधा प्रबंधन, कैश लॉजिस्टिक्स और बिजनेस सपोर्ट सेवाएं देती है। SIS Group भारत की सबसे बड़ी कैश लॉजिस्टिक कंपनी में से एक है और हाल ही में Dusters के अधिग्रहण के बाद भारत में सुविधा प्रबंधन के क्षेत्र में भी मार्केट लीडर बन गया है। आज SIS समूह भारत के सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ कई देशो मैं कार्य कर रही है।

SSCI (Security Skill Council India Ltd.) एक कंपनी है जो सुरक्षा उद्योग में योग्यता विकास और प्रशिक्षण के क्षेत्र में अग्रणी बनने की दृष्टि से काम कर रही है। SSCI टीम में भारत और दुनिया भर के अनुभवी लोग शामिल हैं, जिनके पास 4 दशकों से अधिक का व्यावसायिक प्रशिक्षण व सुरक्षा के क्षेत्र में विशेषज्ञता और अनुभव हासिल है। भारत सरकार ने SSCI को सुरक्षा सेवाओं के क्षेत्र में कौशल विकास और रोजगार सृजन के लिए एक प्रमुख निकाय के रूप में भी मान्यता दी है।

SSCI विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर भी प्रशिक्षण प्रदान करने और पूरे भारत में शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए काम कर रही है। SSCI ने भारत सरकार के साथ मिलकर गरीबी रेखा से नीचे के युवाओं (बीपीएल) के लिए सुरक्षा में प्रशिक्षण देने का काम किया है व राज्य सरकारों जैसे उड़ीसा सरकार, झारखंड सरकार, मध्य प्रदेश सरकार, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति निगम के साथ कई सफल साझेदारियां की हैं और इस तरह प्रत्येक वर्ष 30,000 से भी अधिक युवाओं को प्रशिक्षत कर पदस्थापित करते आ रही है।

SIS Security Guard vacancy in Bihar 2022 Post Details

Post NameTotal Post
SIS Security Guard (सुरक्षा जवान)
SIS Guard Supervisor (सुरक्षा सुपरवाईजर)
Total Post: 745

SIS Security Guard vacancy in Bihar 2022 Education Qualification & Age

Post NameEducation QualificationAge Limit
SIS Security Guard (सुरक्षा जवान) 10वी पास 21 to 35 Years
SIS Guard Supervisor (सुरक्षा सुपरवाईजर)12वी पास 21 to 35 Years

Indian Post Office Recruitment 2022 | Post Office Mail Gourd, MTS or Postman के 98083 पदों भर्ती | पोस्ट ऑफिस न्यू बहाली 2022 मैट्रिक इंटर पास जल्दी देखे

SIS Security Guard vacancy in Bihar 2022 Physical Fitness

Post NameHeightWeight
SIS Security Guard (सुरक्षा जवान)167.5 CM56 से 90 KG के बीच
SIS Guard Supervisor (सुरक्षा सुपरवाईजर)170 CM56 से 90 KG के बीच

SIS Security Guard vacancy in Bihar 2022 Salary

SIS Security Guard (सुरक्षा जवान):- रूपये 13,000/- से 16,000/- तक एवं अन्य भत्ता अतिरिक्त

SIS Guard Supervisor (सुरक्षा सुपरवाईजर) :- रूपये 17,000/- से 21,000/- तक एवं अन्य भत्ता अतिरिक्त

पोस्टिंग के आधार पर राज्य/केंद्र द्वारा पारित न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार

Bihar Rajaswa Bhumi Sudhar Vibhag Recruitment 2022 | राजस्व भूमि सुधार विभाग बिहार बहाली 2022 | अमिन, क्लर्क और बंदोबस्त पदाधिकारी के पदों पर बम्पर भर्ती

SIS Security Guard vacancy in Bihar 2022 आवेदन प्रक्रिया तिथि

जैसे कि मैंने आपको बताया या भर्ती केवल सीतामढ़ी जिले के लिए निकाली गई है. इन पदों के लिए आवेदन करने का तिथि 29 अगस्त से लेकर 23 सितंबर के बीच में सीतामढ़ी के कुछ प्रखंडों में एक कैंप लगाकर लिया जाएगा. प्रखंड और तिथि का लिस्ट निचे दिया गया है. उस डेट को आवेदक अपने प्रखंड में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है

क्र.स.भर्ती स्थानदिनांकक्र.स.भर्ती स्थानदिनांक
1संयुक्त श्रम भवन ,जिला नियोजनालय सीतामढ़ी29/08/202210परिहार ,प्रखंड परिसर में09/09/2022
2बाजपट्टी ,प्रखंड परिसर में30/08/202211परसौनी ,प्रखंड परिसर में10/09/2022
3बथनाहा ,प्रखंड परिसर में01/09/202212पुपरी ,प्रखंड परिसर में12/09/2022
4बेलसंड ,प्रखंड परिसर में02/09/202213रीगा ,प्रखंड परिसर में13/09/2022
5बोखडा ,प्रखंड परिसर में03/09/202214रुन्नीसैदपुर ,प्रखंड परिसर में14/09/2022
6चोरौत ,प्रखंड परिसर में05/09/202215सोनबरसा ,प्रखंड परिसर में15/09/2022
7बैरगानियाँ ,प्रखंड परिसर में06/09/202216सुप्पी ,प्रखंड परिसर में16/09/2022
8मेजरगंज ,प्रखंड परिसर में07/09/202217सुरसंड ,प्रखंड परिसर में19/09/2022
9नानपुर,प्रखंड परिसर में08/09/2022

SIS Security Guard vacancy in Bihar 2022 रजिस्ट्रेशन फीस

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 350/- रूपये देना होगा. ये शुल्क केवल चयनित अभ्यर्थियों के लिए ही देय होगा.

SIS Security Guard vacancy in Bihar 2022 सिलेक्शन प्रोसेस

प्रखंड बार आवेदन देने वाले आवेदकों का सभी योग्यता प्रमाण पत्र के साथ फिजिकल फिटनेस की जांच की जाएगी और सेलेक्ट होने वाले आवेदक से ₹350 रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराया जायेगा. सेलेक्ट होने वाले आवेदकों को एसआईएस मुजफ्फरपुर झपहा में 1 महीने का ट्रेनिंग देने के बाद सिक्योरिटी गार्ड और गार्ड सुपरवाइजर के पद पर प्लेसमेंट किया जाएगा

ज्यादा जानकारी के लिए इस नंबर पर सम्पर्क करे 7667769617

Bihar Vikas Mitra New Vacancy 2022 | बिहार विकास मित्र न्यू भर्ती 2022 मैट्रिक पास करे जल्द अप्लाई | Bihar Vikas Mitra Bahali 2022

SIS Security Guard vacancy in Bihar 2022 मिलाने वाली सुविधाए

स्थायी नौकरी :- प्रशिक्षण उपरांत प्रार्थी को 65 वर्ष की उम्र तक स्थायी नौकरी देने का प्रावधान होता है

वेतन वृद्धि :- वार्षिक अथवा समय-समय पर वेतन में बढ़ोतरी

प्रमोशन :- सालाना या परफॉरमेंस के आधार पर प्रमोशन का अवसर

बोनस :- कर्मचारियों को वार्षिक अथवा अर्धवार्षिक बोनस का अवसर

पेंशन योजना :- लगातार 10 वर्षो की सेवा होने पर सरकारी पेंशन तथा आकस्मिक दुर्घटना पर विधवा पेंशन माता-पिता पत्नी एवं बच्चो को देय होगा है

ग्रेच्युटी :- कर्मी को रिटायमेंट अथवा कम से कम 5 साल तक नियमित नौकरी करने के पश्चात् ग्रेच्युटी अधिनियम के अनुसार एक मुश्त रकम भुगतान

प्रोविडेट फंड :- कर्मी के वेतन से 12 प्रतिशत एवं उनकी ही राशी कंपनी के तरफ से कर्मी के अकाउंट में प्रतिमाह जमा होता है | जो रिटार्यमेंट के समय लाखो में देय होगा है. मेडिकल सुविधा, सेवा प्रावधान, लोन की सुविधा, बच्चो की पढाई 

FCI Various Post Recruitment 2022 Online Form | अलग अलग पदों के लिए 4710 भर्ती आठवी से स्नातक पास करे जल्द अप्लाई

SIS Security Guard vacancy in Bihar 2022 Links

More InfoClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here

Scroll to Top