Table of Contents
Sukanya Samriddhi Yojana;- सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार के द्वारा चलाया गया एक स्कीम है जिसके माध्यम से अगर आपके के भी घर में कोई बच्ची है जिसका उम्र 0 से लेकर 10 साल के अंदर है तो आप सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बचत खाता खुलवा सकते हैं. Sukanya Samridhhi Yojana के अंतर्गत आप कम से कम 250 से लेकरअधिकतम ₹150000 सालाना तक की राशी जमा कर सकते हैं. Sukanya Samridhhi Yojana के अंतगर्त 14 साल तक पैसे जमा करने होते हैं और 7 सालों के बाद यानि की 21 साल पर पैसे वापस दी जाती है. इस योजना का उद्देश्य लड़कियों की शादी और उच्च एजुकेशन में सहायता प्रदान करना होता है. इसमें लगभग 7.5% का ब्याज मिलता है और ये टैक्स फ्री भी होता है. तो अगर आप भी इस योजना के अंतगर्त अपनी बच्चियों का अकाउंट ओपन करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़े. इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया जाएगा की सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन कैसे करना है. और इस योजना के अंतगर्त लाभ लिया जा सकता है. सम्पूर्ण जानकरी इस पोस्ट के माध्यम से बताया जायेगा. पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर करें और आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे हमें कमेंट करके जरूर बताएं….
Post Name | Sukanya Samriddhi Yojana सुकन्या समृधि योजना 0 से 10 साल की बच्चियों को 1000 प्रतिमाह जमा करने पर मिलेगा लगभग 7 लाख रुपये. ऐसे के आवेदन |
Post Date | 19-12-2021 |
Post Update Date | |
Scheme Name | Sukanya Samriddhi Yojana (सुकन्या समृधि योजना) |
Post Type | Scheme (योजना) |
Investment Amount | Minimum 250 to Maximum 1.5 Lakh Per Annual |
Interest Rate | 7.60% Per Annual |
Maturity Period | 21 Years |
Scheme Run By | Government of India |
Apply Mode | Offline |
Short Info.. | Sukanya Samriddhi Yojana;- Sukanya Samriddhi Yojana is a scheme run by the Government of India, through which if you also have a child in your house whose age is between 0 to 10 years, then you can open a savings account under Sukanya Samriddhi Yojana. . you can deposit an amount ranging from Minimum 250 to ₹ Maximum 150000. Under Sukanya Samridhhi Yojana, money has to be deposited for 14 years and after 7 years i.e. at 21 years you are given money. The purpose of this scheme is to provide assistance in marriage and higher education of girls. It gives an interest of about 7.5% and it is also tax free. So if you also want to open the account of your daughters under this scheme, then read this post from beginning to end. Through this post you will be told how to apply for Sukanya Samriddhi Yojana. And benefits can be taken under this scheme. Complete information will be told through this post. If you like the post then share it and if you have any question then definitely tell us by commenting below. |
Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi (सुकन्या समृधि योजना क्या है?)
सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार के द्वारा चलाया गया एक स्कीम है जिसके माध्यम से बच्चियों को पढ़ाई और शादी के लिए सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना के अंतर्गत 0 से लेकर 10 साल के बच्चियों का सुकन्या समृद्धि अकाउंट ओपन कराया जाता है, जो कि आप पोस्ट ऑफिस या फिर किसी न किसी बैंक के माध्यम से अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. जिसमें आप कम से कम 250 से लेकर अधिकतम 150000 रूपए सालाना जमा कर सकते हैं. पैसे 21 साल पर दिए जाते हैं हालांकि पैसे आपको 14 साल तक ही जमा करना होता है. पैसा आप मंथली के हिसाब से या फिर साल के हिसाब से भी जमा कर सकते हैं या फिर अपनी इच्छा अनुसार जमा कर सकते हैं. इस योजना के अंतगर्त अच्छी खासी आपको इंटरेस्ट मिलता है और साथ ही साथ टैक्स फ्री होता है. इस योजना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लांच किया गया है। इस योजना के अंतगर्त माता पिता केवल अपने दो बच्चियों का अकाउंट ओपन करवा सकते है.
Sukanya Samriddhi Yojana Eligibility (सुकन्या समृधि योजना योग्यता)
इस योजना के अंतगर्त केवल 0 से 10 वर्ष के एक परिवार के दो बच्चियों (केवल लड़की) का अकाउंट ओपन किया जाता है.
इस योजनां के तहत बच्ची का माता-पिता या माता-पिता नही होने के स्तिथि कोई भी अभिवाहक बन कर अकाउंट ओपन करवा सकते है.
इस योजना अंतगर्त अकाउंट आप पोस्ट ऑफिस या फिर रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से लिंक किसी भी बैंक में खोलवा सकते है.
इस योजना के अंतगर्त बच्ची का अकाउंट ओपन करने हेतु बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र होना आवशयक है.
Sukanya Samriddhi Yojana Documents in Hindi (सुकन्या समृधि योजना कागजात)
सुकन्या समृधि आवेदन फॉर्म
बच्ची का जन्म प्रमाण पात्र
बच्ची का तस्वीर
बच्ची का आधार कार्ड (Optional)
माता पिता का आधार कार्ड
माता पिता का पैन कार्ड
माता पिता नही होने के स्तिथि में अभिभावक का आधार कार्ड
और भी कोई जरुरी डॉक्यूमेंट जो बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा माँगा जाये देना होगा
Sukanya Samriddhi Yojana Account Kaise Khole (सुकन्या समृधि योजना अकाउंट कैसे खोले )
अगर आप भी सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अपने बच्चियों का अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले अपने नियरेस्ट पोस्ट ऑफिस या फिर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से अधिकृत बैंक में जाकर सुकन्या समृद्धि अकाउंट ओपन करा सकते हैं. सुकन्या समृद्धि अकाउंट ओपन कराने के लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस में आपको सुकन्या समृद्धि अकाउंट ओपनिंग फॉर्म मिलता है जिसको आपको भरना होता है और ऊपर जो डॉक्यूमेंट आपको बताया गया है तो सारे डॉक्यूमेंट लगाकर आप सुकन्या समृद्धि अकाउंट अपने बच्ची के नाम से खुलवा सकते हैं. और निर्धारित जो भी पैसे हैं उसके हिसाब से आप अपनी इच्छा अनुसार साल में या फिर महीने के हिसाब से पैसे जमा कर सकते हैं.
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से अधिकृत बैंक निम्नलिखित है :-
- इलाहाबाद बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
- ऐक्सिस बैंक
- आंध्रा बैंक
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM)
- बैंक ऑफ इंडिया (BOI)
- कॉर्पोरेशन बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI)
- केनरा बैंक
- देना बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)
- स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP)
- स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM)
- इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)
- भारतीय बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
- आईडीबीआई बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- सिंडीकेट बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ)
- स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT)
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC)
- स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH)
- पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB)
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- यूको बैंक
- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
- विजय बैंक
Sukanya Samriddhi Yojana कितने पैसे करने होते है जमा
जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया कि आप कम से कम 250 से लेकर अधिकतम 150000 रुपए वार्षिक के रूप से सुकन्या समृद्धि योजना में जमा कर सकते हैं. अब आप अपनी इच्छा अनुसार आप जितना भी कैपेबल है उसके हिसाब से चाहे तो मंथली के हिसाब से या फिर चाहे तो वार्षिक यानि साल के हिसाब से जमा कर सकते हैं. लेकिन साल में आपको कम से कम 250 रूपए जमा करना अनिवार्य है अगर आप 1 साल गैप कर देते हैं तो उस कंडीशन में आपका अकाउंट क्लोज होता है. इसको चालू करने के लिए आपको ₹50 की एडिशन फीस देकर फिर से अकाउंट को ओपन करवा सकते हैं…
Sukanya Samriddhi Yojana Benefits
सुकन्या समृद्धि योजना का मेच्योरिटी पीरियड 21 साल का होता है जबकि हमें 14 सालों तक लगातार पैसे जमा करने होते हैं उसके बाद 7 साल तक आप उस पैसे को छोड़ते हैं उसके बाद आप जितने भी पैसे जमा किए हुए हैं उस पर जो भी आप इंटरेस्ट रेट कमाए हुए हैं वह सारे पैसे जोड़ कर 21 साल पर लड़की के अकाउंट में पैसे दे दिए जाते हैं. हालांकि अगर लड़की आगे की पढ़ाई करना चाहती है तो 18 साल की उम्र में 50% तक की सहायता राशि निकाल सकती हैं जिसकी प्रक्रिया बैंक के द्वारा या फिर पोस्ट ऑफिस के द्वारा आपको समय-समय पर बताया जाता है.
अपने जमा किए हुए पैसे के अकॉर्डिंग आपका मेच्योरिटी अमाउंट कितना जाएगा चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके केलकुलेटर का इस्तेमाल करके देख सकते हैं कि आप जो भी पैसे जमा कर रहे हैं उसके हिसाब से आपका मैच्योरिटी अमाउंट कितना जाएगा
Sukanya Samriddhi Yojana ज्यादा जानकरी के लिए ये विडियो जरुर देखे
Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate by Year
nterest Rate in SSY 2021
Financial Year | Interest rate |
From April 1, 2014 | 9.1% |
From April 1, 2015 | 9.2% |
From April 1, 2016 -June 30, 2016 | 8.6% |
From July 1, 2016-September 30, 2016 | 8.6% |
From October 1, 2016-December 31, 2016 | 8.5% |
From January 1, 2018 – March 31, 2018 | 8.3% |
From April 1, 2018 -June 30, 2018 | 8.1% |
From July 1, 2018 -September 30, 2018 | 8.1% |
From October 1, 2018 – December 31, 2018 | 8.5% |
From July 1, 2016 | 8.4% |
Sukanya Samriddhi Yojana जरुरी बाते
- सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 10 साल से कम उम्र की बेटी का अकाउंट खुलवाया जा सकता है..
- अकाउंट किसी भी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में खुलवाया जा सकता है.
- इस योजना के अंतर्गत एक परिवार की अधिकतम दो बच्चियों का अकाउंट खुलवाया जा सकता है.
- जुड़वाँ होने के स्तिथि में एक परिवार की तीन बच्चियों का अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है.
- इस योजना के अंतर्गत नियुन्तम ₹250 में अकाउंट खुलवाया जा सकता है.
- सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 1 वित्त वर्ष में नियुन्यम ₹250 का निवेश तथा अधिकतम ₹1.5 लाख रुपए का जमा किया जा सकता है.
- इस योजना के अंतर्गत 7.6% ब्याज दर निर्धारित की गई है.
- सेक्शन 80C इनकम टैक्स अधिनियम के अंतर्गत इस योजना के अंतर्गत टैक्स छूट भी मिलती है.
- इस योजना के माध्यम से मिलने वाला रिटर्न भी टैक्स फ्री है.
- बेटी की उच्च शिक्षा के लिए भी सुकन्या समृद्धि योजना से 50% की रकम निकाली जा सकती है.
- Sukanya Samriddhi Yojana 2021 बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है .