Talab Matsyaki Vishesh Sahayata Yojana 2024: सरकार दे रही है तालाब निर्माण और पंप सेट के लिए 7 लाख रुपए का अनुदान

Talab Matsyaki Vishesh Sahayata Yojana 2024: बिहार सरकार के तरफ से तालाब निर्माण और पंप सेट के लिए 7 लाख रुपए का अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर कर दिए गए है. ये अनुदान तालाब मत्स्यिकी विशेष सहायता योजना के तहत दिया जायेगा, जिसके लिए आप आसानी से ऑनलाइन कर सकते है.

तो अगर आप भी तालाब निर्माण और निर्माण करना चाहते है तो ऐसे में आपके लिए ये अच्छी योजना साबित हो सकती है, आप इसके लिए ऑनलाइन कैसे कर सकते है, इस योजना के तहत लाभ कितना और कैसे मिलेगा, किनको लाभ मिलेगा इसके साथ-साथ Talab Matsyaki Vishesh Sahayata Yojana 2024 के बारें में सभी जानकारी आपको निचे विस्तार से बताई गई है.

Talab Matsyaki Vishesh Sahayata Yojana 2024

Post TypeSarkari Yojana/ सरकारी योजना / Govt Scheme
Scheme Nameतालाब मत्स्यिकी विशेष सहायता योजना
Subsidy Pr.70%
Official Websitefisheries.bihar.gov.in
Online Apply Start  05 August 2024
Online Last Date30 August 2024
Apply ModeOnline

Talab Matsyaki Vishesh Sahayata Yojana (अनुसूचित जाति/जनजाति/अति पिछड़ा) के अंतर्गत राज्य सरकार मछली पालन में लगे किसानों को तालाब निर्माण और इससे संबंधित सभी इकाइयों की स्थापना के लिए 70 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान करेगी। इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, इसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है। इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इस लेख में दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते हैं.

योजना का उद्देश: योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के अनुसूचित जाति/ जनजाति तथा अति पिछड़ा वर्ग के मत्स्य कृषको को विशेष सहायता के तहत रियरिंग तालाब निर्माण, बोरिंग पंपसेट का अधिष्ठापन , मत्स्य इनपुट , शेड का निर्माण , यांत्रिक एरेटर आदि सम्बद्ध सहायक इकैयो का एक ” पैकेज सहायता” प्रदान किया जाना है. इससे न केवल आजीविका (खाद्य एवं प्रोटीन सुरक्षा) का साधन उपलब्ध हो सकेगा बल्कि इस वर्ग के मत्स्य पालको को रोजगार एवं आमदनी का एक ठोस विकल्प भी उपलब्ध हो सकेगा.

Talab Matsyaki Vishesh Sahayata Yojana 2024: Important Dates

EventsImportant Dates
Official Notice Issue05 August 2024
Apply Start Date05 August 2024
Apply Last Date30 August 2024
Apply ModeOnline

Talab Matsyaki Vishesh Sahayata Yojana 2024: योजना का क्रियान्वयन

  • तालाब मत्स्यिकी विशेष सहायता योजना, बिहार के सभी जिलो में लागु की जाएगी.
  • एक व्यक्ति/ परिवार को योजनान्तर्गत अधिकतम एक एकड़ तथा न्यूनतम 0.4 एकड़ जलक्षेत्र अर्थात 0.5 एकड़ रकवा के तालाब निर्माण पर पैकेज इकाई का लाभ अनुमान्य होगा.
  • लाभार्थी का चयन उप मत्स्य निदेशक के अध्यक्षता में कमिटी के द्वारा किया जायेगा.
  • इस योजना का लाभ उन्ही अनुसूचित जाति/ जनजाति के कृषको को देय होगा जो राज्य योजनान्तर्गत स्वीकृत/ कार्यान्वित पठारी क्षेत्र तालाब निर्माण आधारित योजना का लाभ प्राप्त नहीं किये हो.

Talab Matsyaki Vishesh Sahayata Yojana 2024: अनुदान देय

  • योजनान्तर्गत रियरिंग तालाब का निर्माण एवं संबद्ध सभी इकाईयो के अधिष्ठापन पर रु. 10.10 लाख प्रति एकड़ का 70 प्रतिशत अनुदान देय है.
  • शेष राशि लाभार्थी द्वारा स्वयं अथवा बैंक ऋण से किया जायेगा.

Talab Matsyaki Vishesh Sahayata Yojana 2024 Online Apply

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा.
  • वहां जाने के बाद आपको वितीय वर्ष (2024-25) की सभी योजनाओं के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है, आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे। का लिंक मिलेगा.
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
  • जहाँ आपको इसके लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा, जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Talab Matsyaki Vishesh Sahayata Yojana 2024: लाभार्थी का चयन
  • अनुसूचित जाति/ जनजाति / अति पिछड़ा वर्ग जिक्से पास निजी / लीज की भूमि उपलब्ध हो, इस योजना के तहत आवेदक होंगे.
  • योजनान्तार्गत तालाब निर्माण हेतु लाभुको को निजी / लीज पर भूमि होना आवश्यक है.
  • तालाब के निजी स्वामित्व हेतु भू-स्वामित्व हेतु भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र / अद्यतन मालगुजारी रसीद , लीज की भूमि में लीज से निबंधित इकरारनामा / नन-जुडिशियल स्टांप (1000/- रूपये) पर एकरारनामा (न्यूनतम 09 वर्ष का) आवेदन के साथ संलग्न करना आवश्यक होगा.
  • नन-जुडिसियल स्टांप पर एकरारनामा के मामले में भू-स्वामी/स्वामियों से भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र रसीद आवेदन के संलग्न करना आवश्यक होगा.

Talab Matsyaki Vishesh Sahayata Yojana 2024: Important Links

Home PageClick Here
For Online ApplyClick Here 
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
TwitterClick Here
InstagramClick Here
Read Also:-

आशिक कुमार पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखते हैं। आशिक बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। वे अपने अनुभव से EazytoNet.com पर लिखे गए सभी पोस्ट का संपादन के साथ लेख भी लिखते है.

Leave a Comment