TRAI Lanch Truecaller New App:- भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के तरफ से एक बहुत बड़ी अपडेट निकल कर आई हुई है कि अब Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) एक ट्रूकॉलर (True caller) जैसा कॉलर आईडी TRAI Real Caller ID App फीचर वाला पेश करने जा रहा है। जब आप किसी से कॉल प्राप्त करते हैं तो सिस्टम केवाईसी आधारित रियल कॉलर नाम को स्क्रीन दिखेगा। इस एप्प की मदद से निश्चित तौर पर साईबर क्राईम जैसी वारदातो में, कमी आयेगी. इसलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम सब इस पूरी प्रकरण को बिस्तार से समझने की कोशिश करेगे. पोस्ट अच्छा लगा तो इस शेयर कर और आपके मन में कोई सवाल है तो हमें निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरुर बताए…
TRAI Launch Truecaller App – Overview
Post Name | TRAI Launch True caller New App | अब कॉलर का रियल नाम कॉल आते समय मोबाइल पर दिखेगा |
Post Date | 20-05-2022 |
Post Type | TRAI Launch True caller New App |
Department | Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) |
App Name | TRAI Launch True caller App |
Who Can Download? | All India |
Mode of Downloading? | Online |
Platform? | Not Declared Yet/ |
TRAI Launch True caller App Released On? | We Will Notify You Very Soon… |
Official Websites | https://trai.gov.in/ |
Short Info.. | TRAI Launch Truecaller New App:- A big update has come out from Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) that now Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) has a Truecaller like Caller ID TRAI Real Caller ID App. The feature is going to be introduced. When you receive a call from someone, the system will display the KYC based Real Caller Name on the screen. With the help of this app, there will definitely be a reduction in incidents like cyber crime. Therefore, through today’s article, we will all try to understand this whole episode in detail. If you liked the post, then share it and if you have any question in your mind, then definitely tell us by commenting in the comment section below… |
TRAI Launch Truecaller App क्या है?
TRAI Launch Truecaller App भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के तरफ से जरी किया किया एक मोबाइल एप्लीकेशन होगा. जब आप किसी से कॉल प्राप्त करते हैं तो सिस्टम केवाईसी आधारित रियल कॉलर नाम को स्क्रीन दिखेगा। इस एप्प की मदद से निश्चित तौर पर साईबर क्राईम जैसी वारदातो में, कमी आयेगी. लांच होने के बाद कॉलर की रियल नाम के साथ उसका रियल लोकेशन भी मोबाइल के स्क्रीन पर दिखेगा. जिससे कही न कही आये दिन हो रहे साईबर क्राईम जैसी वारदातो में कमी नजर आएगी. फ़िलहाल इस app को अभी लंच नही किया गया है. आने वाले दो तिन महीने में लंच करने की उमीद जताई जा रही है.
TRAI Launch Truecaller App के फायेदे
TRAI Launch Truecaller App मुख्य तौर पर भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण द्धारा जारी किया जायेगा जिसमें आपको किसी भी थर्ड पार्टी एप्प को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं होगी,
इस एप्प पर आप अन्य एप्पो की तुलना मे, फोन करने वाले व्यक्ति के E KYC Document Based Name and City / State को देख पायेगे,
आपको बता दे कि, TRAI Launch Truecaller App की मदद से आप किसी भी फोन करने वाली की पक्की व असली पहचान कर पायेगे ताकि जिससे साईबर क्राईम जैसी वारदातो मे, भारी कमी आयेगी और
अन्त में, आपको बता दें कि, इससे सड़क–छाप मजनुओं से महिलाओं व युवतियो को मुक्ति मिलेगी क्योंकि उनके द्धारा बार–बार फोन किये जाने पर स एप्प की मदद से महिलाओ व युवतियो को उनकी असली पहचान प्राप्त हो जायेगी और वे उनकी शिकायत पुलिस थाने में कर सकेगी आदि।
इस एप्प की मदद से ना केवल महिलाओँ व युवतिाओं का महिला सशक्तिकरण होगा बल्कि साथ ही साथ साईबर क्राईम की वारदातो में, भी भारी कटौती देखने को मिलेगी।
TRAI Launch Truecaller App Download कैसे करेगे
जहां तक TRAI Launch Truecaller App को लेकर Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) ऐ अपडेट निकल कर आई हुई है कि इस ऐप को इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं होगी. बल्कि हर फोन में यह पहले से ही अवेलेबल रहेगा. जिसकी मदद से आपकी फोन पर आए किसी प्रकार के कॉल का रियल कॉलर आईडेंटिफिकेशन यानी कि नाम और सिटी लोकेशन के साथ आपके मोबाइल फोन पर दिखेगा. ऐसे मेंTRAI Launch Truecaller App Download को कैसे डाउनलोड करना है. इस पर हमें ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है. और आपको मैंने बताया कि अभी TRAI Launch Truecaller App Download लांच भी नहीं हुआ है. जैसी ही लांच होता है. उसके बाद ज्यादा इंफॉर्मेशन दे पाना आपके लिए और मेरे लिए बेहतर रहेगा..
TRAI Launch Truecaller App कब तक होगा लांच
अगर TRAI Launch Truecaller App की हम लॉन्चिंग की बात करें तो अभी Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) के तरफ से अपडेट यही निकलकर आई हुई है कि 2 से 3 महीने के अंदर इस मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च कर दिया जाएगा. इसके लिए कोई फिक्स डेट अभी तय नहीं किया गया है. जैसे ही कोई फिक्स डेट तय किया जाता है तो इस पोस्ट के माध्यम से आपको अपडेट करके बता दिया जाएगा. दो-तीन महीना है के अंदर हो सकता है कि इस एप्लीकेशन को लॉन्च की जाने की संभावना है..
TRAI Launch Truecaller App Links
LPG Gas subsidy Latest News 2022 | Click Here |
Voter National Grievance Services Portal | Click Here |
Official Website | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Telegram | Click Here |