Vahan Nilami Bihar 2022 | बिहार में पुलिस थाने से नीलाम किए गए वाहनों को सस्ते दाम में कैसे खरीदें? | जाने आवेदन और बोली लगाने की पूरी प्रक्रिया | Vehicle Auction in Bihar 2022

Vehicle Auction in Bihar 2022 | थाने से नीलाम किए गए वाहनों | Bihar Vahan Lilami | vahan nilami bihar 2022 | patna vahan nilami | muzaffarpur vahan nilami 2022
vahan nilami gopalganj 2022 | vahan nilami 2021 | vehicle auction in bihar 2021 | patna vahan nilami 2022 | vahan nilami samastipur | वाहन नीलामी सूचना 2021 bihar Vaishali | वाहन नीलामी सूचना 2022 | वाहन नीलामी सूचना 2022 Kishanganj | वाहन नीलामी सूचना 2022 Bihar | वाहन नीलामी सूचना 2020 bihar

Vahan Nilami Yojana Bihar 2022:- हर साल थाने में जब्त वाहनों की बिहार सरकार द्वारा नीलामी की जाती है. ऐसे में अगर आप वाहन लेने की सोच रहे हैं तो कहीं न कहीं यह पोस्ट आपके लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है। क्योंकि आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि बिहार के किसी भी थाने से वाहनों की नीलामी की जाती है. वाहन नीलामी सूचना 2022 के अनुसार आप vahan nilami bihar 2022 में भाग लेने के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं? Vehicle Auction in Bihar 2022 आवेदन करने की पात्रता क्या है? और कैसे आप वाहनों की नीलामी में शामिल होकर बेहद सस्ते दामों में कार खरीद सकते हैं। सारी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताई जाएगी। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें और अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

Student Guidance Center Entrance Exam 2022 | इन स्टूडेंट को मिलेगा 1000 रूपए की स्कालरशिप हर महीने

Vahan Nilami Bihar 2022 Overviews

Article NameVahan Nilami Bihar 2022 | बिहार में पुलिस थाने से नीलाम किए गए वाहनों को सस्ते दाम में कैसे खरीदें? | जाने आवेदन और बोली लगाने की पूरी प्रक्रिया | Vehicle Auction in Bihar 2022
Post Date25-03-2022
Post TypeVahan Nilami Bihar 2022 (वाहन नीलामी योजना बिहार)
Scheme NameVehicle Auction in Bihar 2022 (वाहन नीलामी योजना बिहार)
DepartmentsHome Department – Government of Bihar
Official Websitehttps://state.bihar.gov.in/home/
Benefits बिहार में पुलिस थाने से नीलाम किए गए वाहनों को सस्ते दाम में खरीद सकते है..
Apply ModeOffline
Short Info… Every year the vehicles confiscated in the police station are auctioned by the Bihar government. In such a situation, if you are thinking of getting a car, then somewhere this post can prove to be very good for you. Because today through this post we are going to tell you that vehicles are auctioned from whatever police station in Bihar. How can you apply to participate in that auction? What is the eligibility to apply? And how you can buy a car at very cheap rates by joining the auction of vehicles. All the information will be told to you through this post. If you like the post then please share it and if you have any question then definitely tell us by commenting below
Bihar Jal-Jeevan Hariyali Adhiyan Yojana अंतगर्त खेत में जल संचयन हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू | किसानो को मिलेगा 61 हजार ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Vahan Nilami Bihar 2022 क्या है?

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोई भी वाहन जो शराब की तस्करी या किसी अन्य माध्यम से वहान से अपराध करता है या उसे बढ़ावा देता है। तो उस वाहन को बिहार सरकार प्रशासन द्वारा थाने में जब्त कर लिया जाता है. अगर वाहन का मालिक कई वर्षों तक उस वाहन को थाने से छुड़ा कर नहीं ले जाता है, तो उस स्थिति में बिहार सरकार को अधिकार है. की उन वाहनों की नीलामी कर उन्हें बेच दे । ऐसे में बिहार सरकार द्वारा वाहनों की न्यूनतम कीमत रख नीलामी के लिए बोली लगाई जाती है. जिसमे पात्रता रखने वाले कोई भी व्यक्ति बिहार वाहन नीलामी में भाग लेकर लगाई गई बोली के अनुसार स्वीकार कर वाहन को बहुत ही कम कीमत पर खरीदता है। बोली के तहत जिसकी बोली सबसे ज्यादा होती है वाहन उस व्यक्ति को दिया जाता है. अगर आप भी नीलामी में कम दरों पर वाहन खरीदना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ना होगा. आगे सारी जानकारी आपको बताई जाएगी..

Vahan Nilami Bihar 2022 पात्रता

आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए

आवेदक के ऊपर कोई मुकदमा नही होना चाहिए

आवेदक का उम्र 18 से ज्यादा होनी चाहिए

आवेदक के पास पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र होना चाहिए

BPSC Primary Schools Head Teacher Online form 2022 | Head Teacher in Primary Schools के 40 हजार पदों पर आई भर्ती | इच्छुक लोग जल्द करे अप्लाई

Vahan Nilami Bihar 2022 कागजात

आवेदन विहित पपत्र (जिला परिषद् भवन या नजदीकी थाने से प्राप्त किया जा सकता है)

आवेदक का आधार कार्ड

आवेदक का निवास प्रमाण पत्र

आवेदक का फोटो

आवेदक का चरित्र प्रमाण पत्र

आवेदक का वैक्सीन सर्टिफिकेट

आवेदक का मोबाइल नंबर

Vahan Nilami Bihar 2022 कैसे निकाले गाडियों की नीलामी सूचना

गाड़ी की नीलामी योजना में भाग लेने से पहले आपको यह पता करना होगा कि आखिर कौन सा स्थान है या फिर जिले से गाड़ियों की नीलामी की जा रही है. इसको जानने के लिए सबसे पहले आपको अपने डिस्ट्रिक्ट NIC पोर्टल पर जाना होगा. जैसे की आपना जिला का नाम है Muzaffarpur तो आपको अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में टाइप करना होगा Muzaffarpur.nic.in तो आपके जिले का NIC का पोर्टल आपके सामने आएगा.

अब आपको अपने जिले के पोर्टल पर दिए गए Notice के बटन पर क्लिक कर Announces के बटन पर क्लीक करना होगा

जैसे ही Notice के बटन पर क्लिक कर Announces के बटन पर क्लीक करेगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आएगा. अगर आपके जिले में गाडियों का नीलामी का सूचना आया होगा तो आपके सामने Prohibition and Excise Department Notice Regarding vehicles for auction इस तरह का लिखा आएगा. जिसमे पर क्लिक करके नोटिस को डाउनलोड कर ले…

Character Certificate Online Apply Bihar | ऑनलाइन करने से बिहार चरित्र प्रमाण पत्र बनने तक सभी जानकारी | Bihar Police Character Certificate Online Apply

अब आपके सामने अगर आपकी जिले में गाड़ियों की नीलामी की सूचना डाउनलोड करके सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं कि कौन सी गाड़ी की क्या न्यूतम रेट रखी गई है और कौन सी गाड़ी है. उसके हिसाब से आपको सारा जानकारी मिल जाएगा. नीलामी की तारीख और समय और स्थान का भी जानकारी आपको मिल जाएगा. उस सूचना में दिए गए डेट और समय स्थान को आपके नीलामी प्रकिया में सामिल होने के लिए आवेदन करना होगा…

Vahan Nilami Bihar 2022 गाडियों के नीलामी में भाग लेने के के आवेदन कैसे करे

सबसे पहले आपके जिले में आए सूचना के आधार पर आप अपने जिले के जिला परिषद भवन में या फिर नजदीकी थाने में जाए. वहां पर आपको एक भी आवेदन पत्र दिया जाएगा. जिसको आप को भरना होगा।

आवेदन पत्र भरने के पश्चात जो भी ऊपर डॉक्यूमेंट बताए गए हैं. वह सारे डॉक्यूमेंट का फोटो कॉपी आपको लगाना होगा.

नीलामी की सूचना जारी किए गए सूचना में गाड़ियों का न्यूनतम कीमत रखा गया होगा. जिसका 20% आपको पेमेंट करना होगा. तभी आप नीलामी में भाग ले पाएंगे

अब जिस दिन नीलामी होगी। उस दिन आपको नीलामी में भाग लेना है। और जिस भी वाहन के लिए आपने नीलामी के लिए आवेदन किया है। इस पर और लोगों ने आवेदन किया होगा। जिसमें से सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को वाहन दी जाएगी।

यदि आप नीलामी में भाग लेते हैं और आप बोली लगाने में पिछड़ जाते हैं। कोई आपसे ज्यादा बोली लगाकर कार खरीदता है। उस स्थिति में, आपने अपने वाहन का न्यूनतम 20% जमा किया है। यह आपको वापस कर दिया जाएगा

ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने थाने में या फिर जिला परिषद भवन में संपर्क कर सकते हैं..

ज्यादा जानकारी के लिए आपके जिले के द्वारा जरी किया गए अधिसूचना को जरुर पढ़े…

PM Kisan Aadhar e-kyc kaise Kare | साल के 6 हजार लेने के लिए जल्द किसान कराये आपना PM Aadhar kyc | CSC से PM Aadhar kyc करने का न्यू लिंक kyc हुआ शुरू

Vahan Nilami Bihar 2022 गाडियों के नीलामी में भाग लेने के के आवेदन कैसे करे

Online E Nilami LInkClick Here
Bihar Jal-Jeevan Hariyali Adhiyan YojanaClick Here
India Post Payment Bank CSP Kaise Khole 2022Click Here
Muzaffarpur Notification Click Here
Official WebsiteClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here

Scroll to Top