Service Plus Bihar Aay Jati Niwas Online Apply: बिहार में आय जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाना पहले के मुकाबले काफी आसान हो गया है. अगर आप भी बिहार के अस्थाई निवासी हैं और अपना आय जाति और बिहार का निवास प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो आप घर बैठे भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप बिना ऑफिस जाए भी सर्टिफिकेट को डाउनलोड भी कर सकते हैं। आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप बहुत ही आसानी से Service Plus Bihar Portal के माध्यम से Income Caste & Residence Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Aay Jati Niwas Praman Patra Bihar एक ऐसा प्रमाण पत्र है। जिनका काम हमेशा लगता है। यदि आप एक छात्र हैं तो आपके पास ये दस्तावेज होना बहुत जरूरी है, क्योंकि यदि आप छात्रवृत्ति का लाभ लेना चाहते हैं, प्रवेश लेना चाहते हैं या किसी प्रकार का लाभ चाहते हैं, तो आपके पास ये तीनों प्रमाण पत्र होने चाहिए। आय जाति निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Service Plus Bihar Aay Jati Niwas Online Apply Overviews
Post Type | Income Caste & Residence Certificate Apply Online |
Certificate Name | Income Caste & Residence Certificate (आय जाति और निवास प्रमाण पत्र) |
Departments | सामान्य प्रशासन विभाग बिहार सरकार |
Charges | Free Of Cost |
Apply By | Service Plus Bihar Portal |
Official Website | https://serviceonline.bihar.gov.in/ |
Apply Mode | Online |
Process Duration | 10 Days |
Short Information | बिहार में आय जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाना पहले के मुकाबले काफी आसान हो गया है. अगर आप भी बिहार के अस्थाई निवासी हैं और अपना आय जाति और बिहार का निवास प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो आप घर बैठे भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप बिना ऑफिस जाए भी सर्टिफिकेट को डाउनलोड भी कर सकते हैं |
Service Plus Bihar Aay Jati Niwas Online Apply
आय जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बिहार का कोई भी आवेदन ऑनलाइन आवेदन कर सकता है एवं अपना आय जाति निवास प्रमाण पत्र बनवा सकता है, इस आय जाति निवास प्रमाण पत्र का उपयोग प्रवेश हेतु समय-समय पर छात्रवृति का लाभ लेने के लिए किया जा सकता है अन्यथा में कार्य करता रहता है कई स्थानों पर। ऐसे में आपने अभी तक अपना आय जाति निवास पत्र नहीं बनवाया है तो आप इसे घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और सर्टिफिकेट बन जाने के बाद आप इसे घर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं.
इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया गया है कि किस तरह से आप अपनी aay jati niwas online bihar करेंगे और कैसे सर्टिफिकेट को डाउनलोड करेंगे इससे जुड़ी सभी जानकारी के लिए इस पोस्ट को नीचे तक पढ़े आपको सभी जानकारी विस्तार से बताई गई है
Bihar Service Plus Aay Jati Niwas Online: आय जाति निवास फॉर्म पत्र बनाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आवेदक की फोटो
- आवेदक का पते का प्रमाण पत्र (जैसे कि आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / राशन कार्ड / पासपोर्ट / वाहन चालक लाइसेंस / बैंक खाता पासबुक / किराया समझौता / बिजली बिल अन्य)
- आवेदक का आईडेंटिटी प्रूफ जैसे की आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / वाहन चालक लाइसेंस आदि
- ईमेल आईडी
- वार्ड नंबर आदि
Bihar Service Plus Aay Jati Niwas Online: आय जाति निवास फॉर्म पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
मैं आपको इस में निवास फॉर्म पत्र अप्लाई करने की तरीका बता रहा हूं इसी तरह से आप आय जाति भी अप्लाई कर सकते हैं
आय जाति निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार के सर्विसप्लस के पोर्टल पर जाना होगा जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा
पोर्टल के होम पेज पर आपको सामान्य प्रशासन विभाग का एक ऑप्शन मिलेगा जिस वक्त लिक करेंगे तो आपको जो है तीनों सर्टिफिकेट अप्लाई करने का ऑप्शन आएगा जिसमें जिस भी सर्टिफिकेट की अप्लाई करना चाहते हैं उसको अब सेलेक्ट कर लेंगे
ध्यान रहे कि सर्टिफिकेट तीन लेवल पर बनता है। पहले RO Level पर बनवाना पड़ता है, फिर SDO Level पर और फिर DM Level पर आप प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं, आप सबसे पहले RO Level लेवल का चयन कर सकते हैं
प्रमाण-पत्र का निर्गमन के बटन पर क्लीक करने पर तिन आप्शन आएगा जैसे की अंचल स्तर पर, अनुमंडल स्तर पर और जिला स्तर पर | सबसे पहले अंचल स्तर पर पर क्लिक करे. जैसे
अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा निवास प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन-पत्र (राजस्व अधिकारी स्तर से) Application Form for issuance of Residence Certificate from Revenue Officer Level जिसमे मांगे गए सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप भरे और दिए गए Submit के बटन पर क्लिक करे. ध्यान रहे नए अपडेट के अनुसार निवास प्रमाण पत्र में आवेदक का वार्ड नंबर डालना अनिवार्य कर दिया गया है,
अब जैसे ही Proceed के बटन पर क्लीक करेगे तो आपके सामने फॉर्म का Previews शो होगा. आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी को एक बार जाच कर ले और दिए गए Attach Annexure के बटन पर क्लीक करे. ध्यान रहे कि अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो आधार कार्ड सेक्शन में आधार कार्ड डालें, उसके बाद आपके लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे आप बिना डॉक्यूमेंट्स को सीधे अपलोड किए फॉर्म डाल कर सबमिट कर सकते हैं. अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आधार सेक्शन को खाली छोड़ दें
जैसे ही Attach Annexure के बटन पर क्लीक करेगे तो अब आपके डाक्यूमेंट्स अपलोड करके के लिए कहा जायेगा. मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स निवास प्रमाण और पहचान प्रमाण के लिए कोई एक कागजात जैसे की आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / राशन कार्ड / पासपोर्ट / वाहन चालक लाइसेंस / बैंक खाता पासबुक / किराया समझौता / बिजली बिल अन्य। उपलोड कर Save Annexure के बटन पर क्लीक करे
अब जैसे हि Save Annexure के बटन पर क्लीक करते है तो फिर से फॉर्म का Previews दिखेगा अब Submit के बटन पर क्लीक करे
अब आपके एक पावती मिलेगा. निवास प्रमाण पत्र बनाने का कार्यदिवस 10 दिनों का होता है. 10 दिन के अन्दर आपका निवास प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन-पत्र जारी कर दिया जाता है जिसे आप ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते है
Note- जैसे कि आपने देखा कि मैंने आपको निवास मापत्रों अप्लाई करने का तरीका बताया लेकिन ठीक इसी तरह से आप आए और जाति प्रमाण पत्र के लिए भी आवेदन कर सकते हैं
Click Here
Aay Jati Niwas Online: Serviceonline Bihar gov in Application Status Check
Application Status Check Online चेक करने के लिए फिर से https://serviceonline.bihar.gov.in/ के ऑफिसियल पोर्टल पर जाए और दिए गए और दिए गए आवेदन की स्थिति देखें के बटन पर क्लीक करे
आवेदन पावती में दिए गए Reference नंबर और आवेदन फॉर्म और आवेदन पावती की तिथि को डालकर आपने आवेदन का स्तिथि चेक कर अगर आपका Niwas Praman Patra Certificate आवेदन delivered दिखा रहा है इसका मतलब आपका Praman Patra बन गया है. जिसे आप Aay Jati Niwas Patra Online Download भी कर कर सकते है.
ऐसे करे ऑनलाइन Bihar Service Plus Aay Jati Niwas Download
Aay Jati Niwas Patra Online Download Bihar करने के लिए फिर से https://serviceonline.bihar.gov.in/ के ऑफिसियल पोर्टल पर जाए और दिए गए और दिए गए सर्टिफिकेट डाउनलोड करें के बटन पर क्लीक करे
आवेदन पावती में दिए गए Reference नंबर और आवेदक का नाम डालकर Praman Patra Online Download Bihar डाउनलोड भी कर कर सकते है..
Service Plus Bihar Aay Jati Niwas Online Apply: Imporant Links
Download Certificate | Click Here |
Application Status | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here |
इन्हें भी पढ़े:-
Mukhyamantri Balak Balika Cycle Yojana: मुख्यमंत्री बालक बालिका साइकिल योजना आवेदन शुरू जल्दी करे
Bihar Board Free Coaching 2023: बिहार बोर्ड के छात्रों को मिलेगी फ्री कोचिंग, ऑनलाइन आवेदन शुरू
Pan Aadhaar Link Last Date 2023- पैन कार्ड से आधार लिंक अंतिम मौका, तिथि बढ़ गया
Paytm Loan Apply Online- पेटीएम देंगी 3 लाख तक लोन, ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई