Service Plus Bihar Aay Jati Niwas Online Apply 2025: बिहार जाति आय निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

Service Plus Bihar Aay Jati Niwas Online Apply: बिहार में आय जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाना पहले के मुकाबले काफी आसान हो गया है. अगर आप भी बिहार के अस्थाई निवासी हैं और अपना आय जाति और बिहार का निवास प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो आप घर बैठे भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप बिना ऑफिस जाए भी सर्टिफिकेट को डाउनलोड भी कर सकते हैं। आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप बहुत ही आसानी से Service Plus Bihar Portal के माध्यम से Income Caste & Residence Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Aay Jati Niwas Praman Patra Bihar एक ऐसा प्रमाण पत्र है। जिनका काम हमेशा लगता है। यदि आप एक छात्र हैं तो आपके पास ये दस्तावेज होना बहुत जरूरी है, क्योंकि यदि आप छात्रवृत्ति का लाभ लेना चाहते हैं, प्रवेश लेना चाहते हैं या किसी प्रकार का लाभ चाहते हैं, तो आपके पास ये तीनों प्रमाण पत्र होने चाहिए। आय जाति निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Service Plus Bihar Aay Jati Niwas Online Apply Overviews

Post TypeIncome Caste & Residence Certificate Apply Online
Certificate NameIncome Caste & Residence Certificate (आय जाति और निवास प्रमाण पत्र)
Departments सामान्य प्रशासन विभाग बिहार सरकार
ChargesFree Of Cost
Apply By Service Plus Bihar Portal
Official Websitehttps://serviceonline.bihar.gov.in/
Apply ModeOnline
Process Duration10 Days
Short Informationबिहार में आय जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाना पहले के मुकाबले काफी आसान हो गया है. अगर आप भी बिहार के अस्थाई निवासी हैं और अपना आय जाति और बिहार का निवास प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो आप घर बैठे भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप बिना ऑफिस जाए भी सर्टिफिकेट को डाउनलोड भी कर सकते हैं

Service Plus Bihar Aay Jati Niwas Online Apply

आय जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बिहार का कोई भी आवेदन ऑनलाइन आवेदन कर सकता है एवं अपना आय जाति निवास प्रमाण पत्र बनवा सकता है, इस आय जाति निवास प्रमाण पत्र का उपयोग प्रवेश हेतु समय-समय पर छात्रवृति का लाभ लेने के लिए किया जा सकता है अन्यथा में कार्य करता रहता है कई स्थानों पर। ऐसे में आपने अभी तक अपना आय जाति निवास पत्र नहीं बनवाया है तो आप इसे घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और सर्टिफिकेट बन जाने के बाद आप इसे घर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया गया है कि किस तरह से आप अपनी aay jati niwas online bihar करेंगे और कैसे सर्टिफिकेट को डाउनलोड करेंगे इससे जुड़ी सभी जानकारी के लिए इस पोस्ट को नीचे तक पढ़े आपको सभी जानकारी विस्तार से बताई गई है

Bihar Service Plus Aay Jati Niwas Online: आय जाति निवास फॉर्म पत्र बनाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक की फोटो
  • आवेदक का पते का प्रमाण पत्र (जैसे कि आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / राशन कार्ड / पासपोर्ट / वाहन चालक लाइसेंस / बैंक खाता पासबुक / किराया समझौता / बिजली बिल अन्य)
  • आवेदक का आईडेंटिटी प्रूफ जैसे की आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / वाहन चालक लाइसेंस आदि
  • ईमेल आईडी
  • वार्ड नंबर आदि

Bihar Service Plus Aay Jati Niwas Online: आय जाति निवास फॉर्म पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

मैं आपको इस में निवास फॉर्म पत्र अप्लाई करने की तरीका बता रहा हूं इसी तरह से आप आय जाति भी अप्लाई कर सकते हैं

आय जाति निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार के सर्विसप्लस के पोर्टल पर जाना होगा जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा

पोर्टल के होम पेज पर आपको सामान्य प्रशासन विभाग का एक ऑप्शन मिलेगा जिस वक्त लिक करेंगे तो आपको जो है तीनों सर्टिफिकेट अप्लाई करने का ऑप्शन आएगा जिसमें जिस भी सर्टिफिकेट की अप्लाई करना चाहते हैं उसको अब सेलेक्ट कर लेंगे

ध्यान रहे कि सर्टिफिकेट तीन लेवल पर बनता है। पहले RO Level पर बनवाना पड़ता है, फिर SDO Level पर और फिर DM Level पर आप प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं, आप सबसे पहले RO Level लेवल का चयन कर सकते हैं

प्रमाण-पत्र का निर्गमन के बटन पर क्लीक करने पर तिन आप्शन आएगा जैसे की अंचल स्तर पर, अनुमंडल स्तर पर और जिला स्तर पर  | सबसे पहले अंचल स्तर पर पर क्लिक करे. जैसे

अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा  निवास प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन-पत्र (राजस्व अधिकारी स्तर से) Application Form for issuance of  Residence Certificate from Revenue Officer Level जिसमे मांगे गए सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप भरे और दिए गए Submit के बटन पर क्लिक करे. ध्यान रहे नए अपडेट के अनुसार निवास प्रमाण पत्र में आवेदक का वार्ड नंबर डालना अनिवार्य कर दिया गया है,

अब जैसे ही Proceed के बटन पर क्लीक करेगे तो आपके सामने फॉर्म का Previews शो होगा. आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी को एक बार जाच कर ले और दिए गए Attach Annexure के बटन पर क्लीक करे. ध्यान रहे कि अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो आधार कार्ड सेक्शन में आधार कार्ड डालें, उसके बाद आपके लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे आप बिना डॉक्यूमेंट्स को सीधे अपलोड किए फॉर्म डाल कर सबमिट कर सकते हैं. अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आधार सेक्शन को खाली छोड़ दें

जैसे ही Attach Annexure के बटन पर क्लीक करेगे तो अब आपके डाक्यूमेंट्स अपलोड करके के लिए कहा जायेगा. मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स निवास प्रमाण और पहचान प्रमाण के लिए कोई एक कागजात जैसे की आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / राशन कार्ड / पासपोर्ट / वाहन चालक लाइसेंस / बैंक खाता पासबुक / किराया समझौता / बिजली बिल अन्य। उपलोड कर  Save Annexure के बटन पर क्लीक करे

अब जैसे हि Save Annexure के बटन पर क्लीक करते है तो फिर से फॉर्म का Previews दिखेगा अब Submit के बटन पर क्लीक करे

अब आपके एक पावती मिलेगा. निवास प्रमाण पत्र बनाने का कार्यदिवस 10 दिनों का होता है. 10 दिन के अन्दर आपका निवास प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन-पत्र जारी कर दिया जाता है जिसे आप ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते है

Note- जैसे कि आपने देखा कि मैंने आपको निवास मापत्रों अप्लाई करने का तरीका बताया लेकिन ठीक इसी तरह से आप आए और जाति प्रमाण पत्र के लिए भी आवेदन कर सकते हैं

Aay Jati Niwas Online: Serviceonline Bihar gov in Application Status Check

Application Status Check Online चेक करने के लिए फिर से https://serviceonline.bihar.gov.in/ के ऑफिसियल पोर्टल पर जाए और दिए गए और दिए गए आवेदन की स्थिति देखें के बटन पर क्लीक करे

आवेदन पावती में दिए गए Reference नंबर और आवेदन फॉर्म और आवेदन पावती की तिथि को डालकर आपने आवेदन का स्तिथि चेक कर अगर आपका Niwas Praman Patra Certificate आवेदन delivered दिखा रहा है इसका मतलब आपका Praman Patra  बन गया है. जिसे आप Aay Jati Niwas Patra Online Download भी कर कर सकते है.

ऐसे करे ऑनलाइन Bihar Service Plus Aay Jati Niwas Download

Aay Jati Niwas Patra Online Download Bihar करने के लिए फिर से https://serviceonline.bihar.gov.in/ के ऑफिसियल पोर्टल पर जाए और दिए गए और दिए गए सर्टिफिकेट डाउनलोड करें के बटन पर क्लीक करे

आवेदन पावती में दिए गए Reference नंबर और आवेदक का नाम डालकर Praman Patra Online Download Bihar डाउनलोड भी कर कर सकते है..

Service Plus Bihar Aay Jati Niwas Online Apply: Imporant Links

Download CertificateClick Here
Application StatusClick Here
Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment