EWS Certificate Bihar क्या है? और EWS Certificate Bihar Online Apply कैसे करे | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आय और संपत्ति प्रमाण-पत्र का निर्गमन पूरी प्रक्रिया

EWS Certificate Bihar:- बिहार सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आय और संपत्ति प्रमाण पत्र का एक सर्टिफिकेट जारी करती है. जिसको हम ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के नाम से भी जानते है। जिसका फुल फॉर्म होता Economically Weaker Section Certificate (EWS). आज की इस आर्टिकल में हम आपको हम बताने जा रहे हैं कि आखिर EWS Certificate Bihar क्या है ? EWS Certificate Bihar Online Apply करेंगे? EWS Certificate बनाने हेतु कौन-कौन सा EWS Documents आपके पास होना चाहिए? और किस तरह से EWS Certificate Online Bihar सर्टिफिकेट बना सकते हैं. संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा. पोस्ट अच्छा लगे तो प्लीज शेयर करें और आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं..

Non Creamy Layer Certificate क्या है? और नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनाये! जाने पूरी प्रक्रिया

EWS Certificate Bihar Online Apply Overviews

Article NameEWS Certificate Bihar क्या है? और EWS Certificate Bihar Online Apply कैसे करे | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आय और संपत्ति प्रमाण-पत्र का निर्गमन पूरी प्रक्रिया
Post Date29-04-2022
Post TypeEWS Certificate Bihar | EWS Certificate Bihar Online Apply | Economically Weaker Section Certificate
Certificate NameEconomically Weaker Section Certificate (EWS Certificate Bihar)
Certificate Benefitsसरकारी नौकरियों, शिक्षण संस्थानों और योजनाओं में आरक्षण का लाभ दिया जाता
Departmentसामाजिक सुरक्षा विभाग, बिहार सरकार
Issue AuthorityBihar Service Plus Portal
Official Websitehttps://serviceonline.bihar.gov.in/
Apply ModeOnline
Who Eligible For NCLसामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोग ( अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग हेतु लागू आरक्षण अंतर्गत आच्छादित नहीं हैं)
Short Info……EWS Certificate Bihar:- The Government of Bihar issues a certificate of income and property certificate for the economically weaker section. Which we also know by the name of EWS certificate. Whose full form would be Economically Weaker Section (EWS). In today’s article, we are going to tell you what is EWS Certificate Bihar? Will EWS Certificate Bihar Apply Online? Which EWS Documents should you have to make EWS Certificate? And how to make EWS Certificate Online Bihar Certificate. Complete information will be told to you step by step through this post. If you like the post then please share and if you have any question then definitely tell us by commenting in the comment section below..

EWS Certificate Bihar क्या है?

EWS सामान्य श्रेणी के तहत एक नई आरक्षण उप-श्रेणी है। यह एक तरह की आरक्षण योजना है जो वर्ष 2019 में लागू हुई। ईडब्ल्यूएस बिल को भारत के राष्ट्रपति द्वारा 12 जनवरी 2019 को मंजूरी दी गई थी। 14 जनवरी 2019 को, गुजरात इस कानून को लागू करने वाला पहला राज्य बन गया . किसी भी सरकार में 10% ईडब्ल्यूएस आरक्षण के लाभ का दावा करने के लिए। नौकरी या उच्च शिक्षा में प्रवेश, उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी वैध ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र का उत्पादन करना होगा.

सरकार में सिविल पदों और सेवाओं में सीधी भर्ती में 10% आरक्षण प्रदान करने के लिए EWS आरक्षण योजना शुरू की गई है। भारत के उन व्यक्तियों के लिए जो ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित हैं और एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी जैसी किसी अन्य आरक्षण योजना के अंतर्गत नहीं आते हैं। मूल रूप से, ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (सामान्य श्रेणी के तहत ईडब्ल्यूएस श्रेणी) से संबंधित नागरिकों को जारी किया गया एक आय और संपत्ति प्रमाण पत्र है.

Bihar Labour Card Online Apply 2022 | बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई और रिन्यूअल हुआ शुरू | Bihar Labour Card Registration Online 2022

Eligibility Criteria for EWS Certificate Bihar

EWS Certificate Bihar के लिए पात्रता मानदंड
EWS Certificate Bihar आरक्षण श्रेणी के लाभों का लाभ उठाने के लिए, EWS Certificate के लिए आवेदन करने के लिए नीचे उल्लिखित पात्रता मानदंड की जांच करें-

सामान्य श्रेणी:

उम्मीदवार को सामान्य श्रेणी का होना चाहिए। उसके नाम से कोई जाति प्रमाण पत्र नहीं होगा।

EWS आरक्षण केवल सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए है।

पारिवारिक आय :

उम्मीदवार की वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख प्रति वर्ष रुपये से कम होनी चाहिए

पारिवारिक आय से, इसका अर्थ है कि इसमें परिवार के सभी आय स्रोत जैसे कृषि, निजी नौकरी, व्यवसाय, वेतन आदि शामिल होंगे

खेती की जमीन :

उम्मीदवार या उसके परिवार के पास 5 एकड़ या उससे अधिक क्षेत्र की कृषि भूमि नहीं होगी।

यदि उम्मीदवार या उसके परिवार के पास कोई कृषि भूमि है, तो EWS Certificate आरक्षण लाभ प्राप्त करने के लिए यह 5 एकड़ के क्षेत्र में होना चाहिए।

यदि उम्मीदवार इस मानदंड को पूरा करने में विफल रहता है, तो उसे आरक्षण लाभ के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।

आवासीय संपत्ति :

यदि किसी उम्मीदवार या उसके परिवार के पास एक आवासीय फ्लैट है, तो यह 1000 वर्ग फुट के क्षेत्र में होना चाहिए।

आवासीय प्लॉट

उम्मीदवार या उसके परिवार के स्वामित्व वाला आवासीय भूखंड एक अधिसूचित नगरपालिका क्षेत्र में 100 वर्ग गज के क्षेत्र से कम होना चाहिए।
उम्मीदवार या उसके परिवार के स्वामित्व वाला आवासीय भूखंड एक गैर-अधिसूचित नगरपालिका क्षेत्र में 200 वर्ग गज के क्षेत्र से कम होना चाहिए।
उम्मीदवार को ईडब्ल्यूएस आरक्षण प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने और सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में अवसरों की खोज जारी रखने के लिए इसके लाभों का लाभ उठाने के लिए उपरोक्त सभी मानदंडों को पूरा करना होगा।

Bihar b.ed Entrance Exam 2022 Application Form | lnmu bed entrance exam 2022 | बिहार से बीएड करने का सुनहरा अवशर ऐसे करे आवेदन

Documents Required for EWS Certificate Bihar

आवेदक का आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर कार्ड आदि

आवेदक का स्व-घोषित प्रमाण पत्र

आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो self Attested के साथ

Other relevant documents   

EWS Certificate Bihar Online Apply कैसे करे

EWS Certificate Bihar Online Apply आवेदन फॉर्म भरने के लिए https://serviceonline.bihar.gov.in/ के ऑफिसियल पोर्टल पर जाए और दिए गए सामान्य प्रसाशन विभाग के बटन पर क्लीक करके आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आय और संपत्ति प्रमाण-पत्र का निर्गमन के बटन पर क्लीक करने पर तिन आप्शन आएगा जैसे की अंचल स्तर परअनुमंडल स्तर पर और जिला स्तर पर | सबसे पहले अंचल स्तर पर क्लिक करे.

अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन-पत्र जिसमे मांगे गए सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप भरे और दिए गए Submit के बटन पर क्लिक करे

Mahilao Ka Jati Praman Patra Online Kaise Banaye Bihar | शादी के बाद महिला का जाति प्रमाण पत्र ऐसे बनाये ऑनलाइन | Woman Caste Certificate Bihar

अब जैसे ही Submit के बटन पर क्लीक करेगे तो आपके सामने फॉर्म का Previews शो होगा. आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी को एक बार जाच कर ले और दिए गए Attach Annexure के बटन पर क्लीक करे..

जैसे ही Attach Annexure के बटन पर क्लीक करेगे तो अब आपके डाक्यूमेंट्स अपलोड करके के लिए कहा जायेगा. मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स जैसे की

आवेदक का आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर कार्ड आदि

को JPG, JPEG, PNG, PDF Upton 200kb में अपलोड करे और दिए गए Save Annexure के बटन पर क्लीक करे

अब जैसे हि Save Annexure के बटन पर क्लीक करते है तो फिर से फॉर्म का Previews दिखेगा अब Submit के बटन पर क्लीक करे

अब आपके एक पावती मिलेगा जिसमे का 21 दिन का कार्य दिवस होता है. निचे दिए गए पावती को प्रिंट करके आवेदक का सिग्नेचर करके अंचल कर्यालय में जाना कर दर दे . 21 दिन के बाद आपका नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता है जिसे आप ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते है..

निचे दिए गए पावती को प्रिंट करके आवेदक का सिग्नेचर करके अंचल कर्यालय में जाना कर दर दे
Bihar Samajik Surksha Pension Yojana 2022 | बिहार में वृद्ध, विकलांक और विधवा को 400 हर महीने मिलने वाले पेंशन हेतु ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कैसे करे

Application Status of EWS Certificate Bihar कैसे चेक करे

EWS Certificate Bihar Application Status चेक करने के लिए फिर से https://serviceonline.bihar.gov.in/ के ऑफिसियल पोर्टल पर जाए और दिए गए और दिए गए आवेदन की स्थिति देखें के बटन पर क्लीक करे

आवेदन पावती में दिए गए Reference नंबर और आवेदन फॉर्म और आवेदन पावती की तिथि को डालकर आपने आवेदन का स्तिथि चेक कर अगर आपका Non Creamy Layer Certificate आवेदन delivered दिखा रहा है इसका मतलब आपका EWS Certificate Bihar  बन गया है. जिसे आप ऑनलाइन डाउनलोड भी कर कर सकते है.

EWS Certificate Bihar Download कैसे करे

EWS Certificate Bihar Download करने के लिए फिर से https://serviceonline.bihar.gov.in/ के ऑफिसियल पोर्टल पर जाए और दिए गए और दिए गए सर्टिफिकेट डाउनलोड करें के बटन पर क्लीक करे

आवेदन पावती में दिए गए Reference नंबर और आवेदक का नाम डालकर EWS Certificate Bihar Download डाउनलोड भी कर कर सकते है..

E shram card loan yojana | अब ई श्रम कार्ड धारियों को बिना गारंटी 10,000 से लेकर 20,000 का मिलेगा लोन जल्दी करे

Non Creamy Layer Certificate Important Links

Non Creamy LayerClick Here
आय जाती निवास, क्रेमी लेयर ऑनलाइन आवेदनClick Here
Download CertificateClick Here
Application StatusClick Here
Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here

Scroll to Top