Bihar Labour Card Online Apply 2022 | बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई और रिन्यूअल हुआ शुरू | Bihar Labour Card Registration Online 2022

Bihar Labour Card Online Apply 2022:– दोस्तों अगर आप भी बिहार के निवासी है और भवन निर्माण से जुडी लेबर का काम करते है तो आपको Bihar Labour Registration जरुर करना चाहिए. बिहार सरकार lebour Card धारको को कई तरह के योजोनाओ की लाभ देती है. जिसमे सबसे प्रमुख है, पोशाक और चिकिस्त्सा सहयता राशी के रूप में हर साल 5000 रूपए खाते में भेजती है. साथ ही साथ और कई सारी योजनाओ का लाभ दिया जाता है, जिसे निचे बताया गया है. अगर आप bihar labour card online apply 2022 करना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़े. क्युकी अभी अभी बिहार सरकार ने लेबर कार्ड हेतु ऑनलाइन लिंक जरी कर दिया है. Bihar Labour Card Registration Online 2022 इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको सभी जानकारी बताने जा रहे है. पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और पोस्ट पोस्ट पढने के बाद आपके मन में कोई सवाल है तो निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करे.

Bihar Labour Card Online Apply 2022 Previews

Article NameBihar Labour Card Online Apply 2022 | बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई और रिन्यूअल हुआ शुरू | Bihar Labour Card Registration Online 2022
Post DateLebar Card Online Apply 2022
Post TypeLabor Card Registration Bihar Online
Card NameLabor Card Bihar
DepartmentBihar Building & Other Construction Workers Welfare Board
Official Websitehttps://bocw.bihar.gov.in/
Apply ModeOnline
Application FeeRs 50
Who is EligibleBihar Building Contraction Workers
Benefits सभी श्रमिक मजदूरो को आर्थिक सहायता प्रदान करना
Short Info..Bihar Labor Card Online Apply 2022:- Friends, if you are also a resident of Bihar and do labor work related to building construction, then you must do Bihar Labor Registration. Bihar government gives benefits of many types of schemes to the labor card holders. The most important of which is, sends 5000 rupees to the account every year in the form of dress and medical assistance. Along with this, the benefits of many other schemes are given, which are mentioned below. If you want to apply bihar labor card online 2022, then read this post from beginning to end. Because just now the Bihar government has issued the online link for labor card. Bihar Labor Card Registration Online 2022 Through this post we are going to tell you all the information. If you like the post, then share it with your friends and after reading the post, if you have any question in your mind then comment in the comment section below.

Bihar Labour Card Online Apply 2022 Fee

निबंधन शुल्क ₹20 तथा मासिक अंशदान 50 पैसे प्रति माह की दर से एक मुक्त 5 वर्ष के लिए निबंधन के समय ₹30 निबंधन एवं शुल्क ₹50 देय है. 5 वर्ष बाद सभी को पुनः नवीकरण कराना होगा. समय से जमा नहीं कराने पर सदस्यता समाप्त हो जाएगी तथा श्रमिक को किसी प्रकार का लाभ बोर्ड से प्राप्त नहीं होगा

यदि निबंधित निर्माण श्रमिक की सदस्यता समय से अंशदान जमा न करने के कारण टूट गई हो तो, इस छूट को निबंधन पदाधिकारी के द्वारा पुनः जीवित किया जा सकता है. बशर्ते कि निर्माण श्रमिक टूट की अवधि का बकाया अंशदान पचास पैसे प्रति माह की दर से बोर्ड के कोष में जमा कर दें. परंतु इस प्रकार सदस्यता को दो बार से अधिक पुनः जीवित नहीं किया जाएगा

labour card Kya Hai Hindi

Lebour Card जैसे की नाम से पता चलता है की यह एक मजदुर कार्ड होता है, जिसे लेबर कार्ड के साथ-साथ श्रमिक कार्ड और मजदुर कार्ड भी कहा जाता है. यह कार्ड उनलोगों के लिए बनाया जाता है जो प्रतिदिन मजदूरी करते है, जैसे की राजमिस्त्री, कारपेंटर, लोहार, पेंटर, लेबर या फिर किसी भी तरह का मजदूरी करता हो वो सभी लोग लेबर के अंतगर्त आते है.

राज्य की सरकारों ने गरीब मजदूरो के विकास के लिए labour card online apply bihar बना रही और उनका विकास कर रही है ताकि गरीब मजदूर के परिवार का विकास हो सके गरीब मजदूर के परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके और उन योजनाओं का लाभ उठा सकें इसके लिए बिहार या लगभग सभी राज्यों ने एक योजना शुरू कर रखी है.

Bihar Lebour Registration में आने वाले कार्य

S. N.Works
1भवन निर्माण एवं सड़क निर्माण कार्य में सग्लन अकुशल कोटि के कामगार
2राजमिस्त्री
3राजमिस्त्री का हेल्पर
4बढई
5लोहार
6पेंटर
7भवन में बिजली एवं सग्लन कार्य करने वाला इलेक्ट्रीशियन
8भवन में फर्श/ फ्लोर टाइल्स का काम करने वाले मिस्त्री तथा उसके सहायक
9सेटरिंग एवं लोहा बांधने का कार्य करने वाले
10गेट ग्रील एवं बिल्डिंग का कार्य करने वाले
11कंक्रीट मिश्रण करने वाले/ कंक्रीट मिक्सर मशीन चलाने वाले तथा कंक्रीट मिक्स ढ़ोने वाले
12महिला कामगार जो सीमेंट मिक्स धोने का कार्य करती है
13रोलर चालक सड़क पुल एवं बांध निर्माण कार्य में लगे मजदूर
14सड़क पुल बांध भवन निर्माण कार्य में विभिन्न आधुनिक यंत्र को चलाने वाले मजदूर
15बांध पुल सड़क या भवन निर्माण कार्य में लगे चौकीदार
16भवन निर्माण में जल प्रबंधन का कार्य करने वाले प्लंबर/ फिटर इत्यादि
17ईट निर्माण एवं पत्थर तोड़ने के कार्य में लगे मजदूर
18बिहार सरकार रेलवे टेलीफोन हवाई अड्डा इत्यादि के निर्माण में लगे और कुशल अस्थाई कामगार
19मनरेगा कार्यक्रम के अंतर्गत (बागवानी एवं वानिकी को छोड़कर) उपरोक्त सभी कार्य दृष्टआयुक्त है इसमें बढ़ोतरी हो सकती है

Bihar Lebour Registration Online Documents Required

  • आवेदन पपत्र ( जिसका डाउनलोड लिंक निचे दिया है)
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • दो रंगीन फोटो साइज फोटोग्राफ
  • परिवार के सदस्य का नाम
  • मोबाइल नंबर
  • उम्र का प्रमाण पत्र (जैसे कि आधार कार्ड,मतदाता पहचान, पत्र स्कूल प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र ,चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र, जो सरकारी सेवा से सहायक सिविल सर्जन के नीचे स्तर का ना हो)
  • नियोजक द्वारा 90 दिन का कार्य करने का प्रमाण पत्र (नियोजक द्वारा कार्य करने का प्रमाण नहीं देने की स्थिति में 90 दिनों का कार्य के संबंध में सपथ पत्र जमा करना होगा)

Bihar Labour Card Online Apply 2022 kaise kare | बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

Bihar Lebour Registration Online करने लिए सबसे पहले हमें Bihar Building and Other Construction Workers Welfare Department के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है

दिए गए Lebor Registration के बटन पर क्लीक करे. अब आपक बहुत सारे आप्शन मिलेगे जैसे की आप निचे फोटो में देख रहे होंगे

दिए गए के बटन पर कर आप अपने सुविधा अनुसार लेबोर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लेबर कार्ड ऑनलाइन रिन्यूअल, रजिस्ट्रेशन स्टेटस और व्यूज पेमेंट्स स्टेटस चेक कर सकते है.

labour card benefits in Bihar in hindi

Bihar lebor card धारको को अलग- अलग योजनाओ का लाभ दिया जाता है जो निम्नलिखित है:-

बिहार सरकार मजदूरों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए 60,000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। यदि मजदूर का बच्चा या बेटी 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करता है, तो उसे 25,000 रुपये, 70 प्रतिशत अंक के लिए 15,000 रुपये और 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 10,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाता है..

Bihar Lebour card Status Online Bihar 2022

Bihar lebour card staus check करने के लिए सबसे पहले bocw.bihar.gov.in application status के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये

दिए गए view application status के बटन पर क्लीक करे मांगे गए जानकारी डालकर बिहार लेबर कार्ड का स्थिति चेक कर सकते है.

Bihar Labour Card Download Online 2022

bihar labour card download करने के लिए सबसे पहले bocw.bihar.gov.in OFFICIAL WEBSITE पर जाये और दिए गए Application Status के बटन पर क्लीक करे

अब अपने आधार नंबर, मोबाइल नंबर को डाले

अगर आपका लेबर कार्ड बन गया होगा तो आपके सामने डिस्प्ले हो

जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंट करे सकते है

Bihar Labour Card list 2022 कैसे निकाले

bihar labour card list निकालने के लिए सबसे पहले bocw.bihar.gov.in OFFICIAL WEBSITE पर जाये और दिए गए REGISTER LABOUR के बटन पर क्लीक करे

अब अपने जिला, प्रखंड और पंचायत सेलेक्ट करे

आपके सामने आपके पंचायत के सभी लेबर कार्ड धारको का bihar labour card list 2021 आ जायेगा जिसमे आपना नाम देख सकते है

Bihar Labor Card Registration Online Links

All Scheme Apply LinkClick Here
Lebour Card ListClick Here
Download Lebour CardClick Here
Application StatusClick Here
Views Payment StatusClick Here
Lebour Card RenewalClick Here
Old Workers RegistrationClick Here
Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

3 thoughts on “Bihar Labour Card Online Apply 2022 | बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई और रिन्यूअल हुआ शुरू | Bihar Labour Card Registration Online 2022”

  1. 1 sudhar kanrana hai bhaiya nommini name galat hai kaise hoga
    2 labor card online kar diye hai payment nahi kiye thhe soche bad me kar dende ab payment nahi ho pa raha hai kaise hoga bhaiya reply jarur dijiyega

    Reply

Leave a Comment