Bihar Labour Card Registration 2022 | अब बिहार में ऑनलाइन बनेगा लेबर कार्ड | इन सभी स्टूडेंट्स को मिलेगा 25 हजार तक स्कालरशिप ऐसे करे आवेदन

Bihar labour card registration 2021:- दोस्तों अगर आप भी बिहार के निवासी है और भवन निर्माण से जुडी लेबर का काम करते है तो आपको Bihar Labour Registration जरुर करना चाहिए. बिहार सरकार lebour Card धारको को कई तरह के योजोनाओ की लाभ देती है. जिसमे सबसे प्रमुख है, पोशाक और चिकिस्त्सा सहयता राशी के रूप में हर साल 5000 रूपए खाते में भेजती है. साथ ही साथ और कई सारी योजनाओ का लाभ दिया जाता है, जिसे निचे बताया गया है. अगर आप bihar labour card online apply 2021 करना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़े. इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको सभी जानकारी बताने जा रहे है. पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और पोस्ट पोस्ट पढने के बाद आपके मन में कोई सवाल है तो निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करे.

Post NameBihar Labour Card online kaise kare | BOCW Registration Online | Labour Card benefits in Bihar | Labour Card Download | Labour Registration
Post Date08-08-2021 | 14:57
Post Update Date27-10-2021
Short Info.The Bihar Building and Other Construction Workers Welfare Department has proposed to the Bihar Construction Workers Labor who register themselves to get the benefits of the government scheme.

Labour Card Application fee

निबंधन शुल्क ₹20 तथा मासिक अंशदान 50 पैसे प्रति माह की दर से एक मुक्त 5 वर्ष के लिए निबंधन के समय ₹30 निबंधन एवं शुल्क ₹50 देय है. 5 वर्ष बाद सभी को पुनः नवीकरण कराना होगा. समय से जमा नहीं कराने पर सदस्यता समाप्त हो जाएगी तथा श्रमिक को किसी प्रकार का लाभ बोर्ड से प्राप्त नहीं होगा

यदि निबंधित निर्माण श्रमिक की सदस्यता समय से अंशदान जमा न करने के कारण टूट गई हो तो, इस छूट को निबंधन पदाधिकारी के द्वारा पुनः जीवित किया जा सकता है. बशर्ते कि निर्माण श्रमिक टूट की अवधि का बकाया अंशदान पचास पैसे प्रति माह की दर से बोर्ड के कोष में जमा कर दें. परंतु इस प्रकार सदस्यता को दो बार से अधिक पुनः जीवित नहीं किया जाएगा

labour card Kya Hai Hindi

Lebour Card जैसे की नाम से पता चलता है की यह एक मजदुर कार्ड होता है, जिसे लेबर कार्ड के साथ-साथ श्रमिक कार्ड और मजदुर कार्ड भी कहा जाता है. यह कार्ड उनलोगों के लिए बनाया जाता है जो प्रतिदिन मजदूरी करते है, जैसे की राजमिस्त्री, कारपेंटर, लोहार, पेंटर, लेबर या फिर किसी भी तरह का मजदूरी करता हो वो सभी लोग लेबर के अंतगर्त आते है.

राज्य की सरकारों ने गरीब मजदूरो के विकास के लिए labour card online apply bihar बना रही और उनका विकास कर रही है ताकि गरीब मजदूर के परिवार का विकास हो सके गरीब मजदूर के परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके और उन योजनाओं का लाभ उठा सकें इसके लिए बिहार या लगभग सभी राज्यों ने एक योजना शुरू कर रखी है.

Bihar Lebour Registration में आने वाले कार्य

S. N.Works
1भवन निर्माण एवं सड़क निर्माण कार्य में सग्लन अकुशल कोटि के कामगार
2राजमिस्त्री
3राजमिस्त्री का हेल्पर
4बढई
5लोहार
6पेंटर
7भवन में बिजली एवं सग्लन कार्य करने वाला इलेक्ट्रीशियन
8भवन में फर्श/ फ्लोर टाइल्स का काम करने वाले मिस्त्री तथा उसके सहायक
9सेटरिंग एवं लोहा बांधने का कार्य करने वाले
10गेट ग्रील एवं बिल्डिंग का कार्य करने वाले
11कंक्रीट मिश्रण करने वाले/ कंक्रीट मिक्सर मशीन चलाने वाले तथा कंक्रीट मिक्स ढ़ोने वाले
12महिला कामगार जो सीमेंट मिक्स धोने का कार्य करती है
13रोलर चालक सड़क पुल एवं बांध निर्माण कार्य में लगे मजदूर
14सड़क पुल बांध भवन निर्माण कार्य में विभिन्न आधुनिक यंत्र को चलाने वाले मजदूर
15बांध पुल सड़क या भवन निर्माण कार्य में लगे चौकीदार
16भवन निर्माण में जल प्रबंधन का कार्य करने वाले प्लंबर/ फिटर इत्यादि
17ईट निर्माण एवं पत्थर तोड़ने के कार्य में लगे मजदूर
18बिहार सरकार रेलवे टेलीफोन हवाई अड्डा इत्यादि के निर्माण में लगे और कुशल अस्थाई कामगार
19मनरेगा कार्यक्रम के अंतर्गत (बागवानी एवं वानिकी को छोड़कर) उपरोक्त सभी कार्य दृष्टआयुक्त है इसमें बढ़ोतरी हो सकती है

Bihar Lebour Registration Documents Required

  • आवेदन पपत्र ( जिसका डाउनलोड लिंक निचे दिया है)
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • दो रंगीन फोटो साइज फोटोग्राफ
  • परिवार के सदस्य का नाम
  • मोबाइल नंबर
  • उम्र का प्रमाण पत्र (जैसे कि आधार कार्ड,मतदाता पहचान, पत्र स्कूल प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र ,चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र, जो सरकारी सेवा से सहायक सिविल सर्जन के नीचे स्तर का ना हो)
  • नियोजक द्वारा 90 दिन का कार्य करने का प्रमाण पत्र (नियोजक द्वारा कार्य करने का प्रमाण नहीं देने की स्थिति में 90 दिनों का कार्य के संबंध में सपथ पत्र जमा करना होगा)

Bihar Lebour Registration कैसे करे

Bihar Lebour Registration करने के लिए हमारे पास दो बिकल्प है:-

1. Bihar Lebour Registration Online

Bihar Lebour Registration Online करने लिए सबसे पहले हमें Bihar Building and Other Construction Workers Welfare Department के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है

दिए गए CSC login के बटन पर क्लीक करे CSC से login करके फॉर्म भरना है

आपके जानकरी के लिए बता दे की ऑनलाइन करने से ज्यादा कोई फायदा नही होता है. ऑनलाइन करने के बाद भी डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए जिला श्रमिक कार्यालय जाना ही पड़ता है. और ऑनलाइन किये गए आवेदन जल्दी अप्रूव भी नही होता है.

Bihar Lebour Registration offline

ग्रामीण क्षेत्र:- ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे निर्माण और स्थलों पर जाकर संबंधित पंचायत रोजगार सेवक/ श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कार्यरत निर्माण श्रमिकों का आवेदन/ वांछित कागजात शुल्क के साथ प्राप्त करेंगे. पंचायत रोजगार सेवक प्राप्त आवेदनों पत्रों को अपनी अनुशंसा के साथ श्रम प्रवर्तन अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे. पंचायत रोजगार सेवक से प्राप्त आवेदनों का कम से कम 5% जांच श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा भी कर लिया जायेगा और लेबर कार्ड निर्गित कर दिया जायेगा

अगर कोई निर्माण श्रमिक चाहे तो वो जिला श्रमिक कार्यालय/ पंचायत रोगजार सेवक कार्यालय जाकर दिए गए आवेदन पपत्र और शुल्क के साथ आवेदन कर सकते है.

शहरी क्षेत्र:- शहरी क्षेत्र में श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्रम अधीक्षक द्वारा निर्माण स्थलों पर जाकर कार्यक्रम निर्माण श्रमिकों का आवेदन व वांछित कागजात शुल्क के साथ प्राप्त करेंगे तथा प्रवर्तन अधिकारी को पत्र को अपनी अनुशंसा के साथ श्रम अधीक्षक को उपलब्ध कराएंगे. श्रम प्रवर्तन अधिकारी से प्राप्त आवेदनों का कम से कम 5% जांच श्रम अधीक्षक द्वारा भी कर लिया जाएगा. श्रम अधिकारी आधर सत्यापन के बाद किया जाएगा और लेबर कार्ड जारी कर दिया जायेगा.

अगर कोई निर्माण श्रमिक चाहे तो वो जिला श्रमिक कार्यलय जाकर दिए गए आवेदन पपत्र और शुल्क के साथ आवेदन कर सकते है.

labour card benefits in Bihar in hindi

Bihar lebor card धारको को अलग- अलग योजनाओ का लाभ दिया जाता है जो निम्नलिखित है:-

बिहार सरकार मजदूरों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए 60,000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। यदि मजदूर का बच्चा या बेटी 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करता है, तो उसे 25,000 रुपये, 70 प्रतिशत अंक के लिए 15,000 रुपये और 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 10,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाता है..

Labour Card Status Bihar

Bihar lebour card staus check करने के लिए सबसे पहले bocw.bihar.gov.in application status के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये

दिए गए view application status के बटन पर क्लीक करे मांगे गए जानकारी डालकर बिहार लेबर कार्ड का स्थिति चेक कर सकते है.

bihar labour card download kaise kare

  • bihar labour card download करने के लिए सबसे पहले bocw.bihar.gov.in OFFICIAL WEBSITE पर जाये और दिए गए Application Status के बटन पर क्लीक करे
  • अब अपने आधार नंबर, मोबाइल नंबर को डाले
  • अगर आपका लेबर कार्ड बन गया होगा तो आपके सामने डिस्प्ले हो
  • जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंट करे सकते है

bihar labour card list 2021 कैसे निकाले

  • bihar labour card list निकालने के लिए सबसे पहले bocw.bihar.gov.in OFFICIAL WEBSITE पर जाये और दिए गए REGISTER LABOUR के बटन पर क्लीक करे
  • अब अपने जिला, प्रखंड और पंचायत सेलेक्ट करे
  • आपके सामने आपके पंचायत के सभी लेबर कार्ड धारको का bihar labour card list 2021 आ जायेगा जिसमे आपना नाम देख सकते है

बिहार लेबर कार्ड सिंगल विडो क्या क्या है

बिहार लेबर कार्ड Update

पुरस्योकार योजना फॉर्म डाउनलोड Click Here
Payment List Click Here
विडियो देखे Click Here
ज्याद जानकारी के लिए ये आर्टिकल पढ़े Click Here
List Of Such Beneficiaries to whom the amount of Annual Medical Assistance Scheme FY 2020-21Click Here
Lebour Card List Click Here
Download Lebour Card Click Here
Application Status Click Here
डाउनलोड आवेदन पपत्र Click Here
Apply Online Though CSC Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

11 thoughts on “Bihar Labour Card Registration 2022 | अब बिहार में ऑनलाइन बनेगा लेबर कार्ड | इन सभी स्टूडेंट्स को मिलेगा 25 हजार तक स्कालरशिप ऐसे करे आवेदन”

Leave a Comment